अभिप्रेरणा के मुख्य कारकों का वर्णन करो।
कक्षा में अभिप्रेरणा किस प्रकार प्रभावशाली कार्य करती रही है, इसका निर्णय अनेक प्रभावक प्रतिकारक करते हैं। कक्षा में अभिप्रेरणा पर कई बातें प्रभाव डालती हैं। प्रमुख प्रभावक तत्व इस प्रकार हैं-
1. आवश्यकताएँ (Needs)- आवश्यकता आविष्कार की जननी है। बालकों की ही नहीं, बड़ों की भी यह प्रवृत्ति होती है कि वे आवश्यकता के वशीभूत होकर ही कार्य करते हैं। अध्यापक को चाहिए कि बच्चों में पाठ्य-सामग्री की आवश्यकता अनुभव कराई जाए।
2. अभिवृत्ति (Attitude)- अभिप्रेरणा बालकों में अभिवृत्ति का विकास करने में सहायता देती है। बालकों में अभिवृत्ति का विकास होने से वे कार्य को अच्छी तरह करते हैं।
3. रुचि (Interest)- जिस पाठ या कार्य में बालक की रुचि होती है, उसे वह तुरन्त सीख लेते हैं। अध्यापक को चाहिए कि वह ऐसी सहायक सामग्री पाठ्य-वस्तु के प्रस्तुतीकरण के लिए अपनाये, जिससे बालक पाठ में रुचि लें।
4. आदतें (Habits) – बच्चों की आदतें नए ज्ञान को विकसित करने में सहायक होती हैं। नया ज्ञान, पूर्व ज्ञान पर आधारित होने पर पाठ के विकास में सहायक होता है।
5. संवेगात्मक (Emotional) स्थिति- अध्यापक को चाहिए कि वह छात्रों की संवेगात्मक स्थिति का पूरा-पूरा ध्यान रखे। इस बात का ध्यान उसे अवश्य रखना चाहिए कि जो ज्ञान बालक को दिया जा रहा है, उसके प्रति बालक को घृणा न हो, प्रेम हो। सीखे जाने वाले ज्ञान के प्रति बालक का संवेगात्मक सम्बन्ध स्थापित हो जाता है तो निश्चय ही वह अभिप्रेरणा प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करेगा।
6. आकांक्षा (Expectations) – अभिप्रेरणा का प्रमुख प्रतिकारक है आकांक्षा करना। अच्छे अध्यापक यह बताते हैं कि वे छात्रों को यह कहकर अभिप्रेरित करते हैं कि वे उनके कार्य की अपेक्षा करते हैं। ऐसे अध्यापक गृह कार्य, प्रश्न पूछने, रोचक सूचना देने के माध्यम से छात्रों को अभिप्रेरित करते हैं। छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार मार्ग प्रदर्शन किया जाता है। ऐसे अध्यापक आन्तरिक तथा बाह्य; दोनों प्रकार के अभिप्रेरकों का लाभ उठाते हैं।
7. अध्यापक की अभिप्रेरक भूमिका – अभिप्रेरणा का लाभ उठाने में अध्यापक की प्रेरणा प्रमुख है। उत्तम शिक्षण विधियों का विनियोग करके पाठ्य सामग्री को वे रोचक बनाते हैं। छात्रों में प्रोत्साहन तथा पुरस्कार के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। छात्रों की आवश्यकताओं को समझते हैं और उसके अनुसार वे शिक्षण कार्य करते हैं। मेसलो (1954) ने (i) शारीरिक आवश्यकताओं, (ii) चोट भय आदि से सुरक्षा, (iii) प्रेम तथा उसकी तीव्र अभिव्यक्ति, (iv) क्षमता की भावना, (v) क्षमता तथा आवश्यकता की पूर्ति को अध्यापक द्वारा अभिप्रेरित किए जाने वाले व्यवहार के लिए आवश्यक माना हैं।
8. पुरस्कार एवं दण्ड (Reward and Punishment)- पुरस्कार एवं दण्ड का अभिप्रेरणा में अत्यधिक महत्व है। जब बालक को पुरस्कार अथवा दण्ड दिया जाता है तो उसका एक ही अर्थ होता है-भावी व्यवहार पर अनुकूल प्रभाव डालना। पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बालक कार्य करता है। अध्यापक को चाहिए कि वह बालकों में कार्य की अभिवृत्ति उत्पन्न करे, पुरस्कार के प्रति लालच नहीं। विद्यालय में पुरस्कार के लाभ इस प्रकार हैं-
- पुरस्कार से आनन्द प्राप्त होता है और प्रोत्साहन मिलता है।
- व्यक्ति को कार्य की अभिप्रेरणा देते हैं।
- रुचि एवं उत्साहवर्द्धक होते हैं।
- मनोबल उत्पन्न करते हैं एवं छात्रों के अहं (Ego) को संतुष्ट करते हैं।
पुरस्कारों से कुछ हानियाँ हैं, जो इस प्रकार है-
- पुरस्कार से कार्य के प्रति अभिरुचि उत्पन्न नहीं होती, अपितु वे केवल पुरस्कार प्राप्ति के लिए कार्य करते हैं।
- छात्र पुरस्कार प्राप्ति के लिए धोखा देते हैं।
- बिना त्याग किए प्राप्ति की आशा को प्रोत्साहन मिलता है।
- पुरस्कार प्राप्ति के लिए ही बच्चे कार्य करते हैं। उनमें कार्य के प्रति अभिप्रेरणा नहीं होती हैं।
विद्यालयों में पुरस्कार के इतने अवसर चाहें प्राप्त न होते हों, दण्ड के अवसर तो सदैव ही प्राप्त होते रहते हैं। आजकल मनोवैज्ञानिक शारीरिक दण्ड को अमानुषिक बताते हैं। थार्नडाइक का कहना है कि बालक को दण्ड देते समय उसका कारण तथा उद्देश्य अवश्य बता दिया जाए। दण्ड देते समय बालक की आयु, संवेगों तथा बुद्धि आदि का ध्यान अवश्य रखा जाए।
विद्यालयों में दण्ड के कुछ लाभ इस प्रकार हैं- (1) दण्ड अवांछित कार्य करने से रोकते हैं। (2) अनुशासन का स्वरूप होते हैं। (3) अवांछित कार्य को रोकने, पुरस्कार के साथ इस्तेमाल करने, बच्चों को अवांछनीयता का विश्वास दिलाने में उपयोगी सिद्ध होते हैं।
दण्ड के जहाँ लाभ हैं, वहाँ उससे होने वाली हानियाँ इस प्रकार हैं- (1) दण्ड का आधार भय होता है। (2) यदि बालक दण्ड ग्रहण करने को तैयार हो तो उसका उद्देश्य समाप्त हो जाता है। (3) इनसे अप्रिय तथा दुःखद अनुभूति उत्पन्न होती है। (4) दण्ड के परिणाम अस्थायी होते हैं। (5) अध्यापक तथा समाज के प्रति दुर्भावना उत्पन्न होती है। (6) दण्ड की कठोरता का कोई माप नहीं है।
जे० पी० सेवर्ड के अनुसार- “पुरस्कार तथा दण्ड, दोनों का उद्देश्य एक ही है, यानी भावी व्यवहार पर अनुकूल प्रभाव डालना। लेकिन दोनों की विधियाँ अलग-अलग हैं। पुरस्कार व्यवहार पर अनुकूल प्रभाव डालने के लिए संहित कार्य के साथ एक मधुर स्मृति जोड़ता है और दण्ड एक अवांछित कार्य को रोकने के लिए उसके साथ एक अप्रिय अनुभूति को जोड़ता है। यदि पहले से यह आभास हो कि दण्ड व्यक्ति को अवांछित कार्य से हटायेगा और उसकी अभिप्रेरणा को बदल देगा तो प्रतिशोधन एवं परपीड़न-रीति के साधन के सिवाय किसी भी रूप में उसका अस्तित्व नहीं रह सकता।”
9. प्रतियोगिता (Competition)- विद्यालयों में छात्रों में प्रतियोगिता तथा प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति सामान्यतः देखी जाती है। कक्षा में छात्र एक-दूसरे से अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं। अध्यापक प्रतियोगिता के माध्यम से नया ज्ञान प्राप्त करने की अभिप्रेरणा दे सकता है। अध्यापक दो प्रकार की प्रतियोगिता कराकर बालकों को ज्ञान प्राप्त करने की अभिप्रेरणा दे सकता है-
- व्यक्तिगत प्रतियोगिता (Individual competition) – बालक को इस प्रतियोगिता के माध्यम से पहले से अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा दी जाती है।
- सामूहिक प्रतियोगिता (Group competition) – इस प्रकार की प्रतियोगिता में दो कक्षाओं या समूहों से प्रतियोगिता कराकर एक-दूसरे समूह से अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है।
हरलॉक (Hurlock) ने प्रतियोगिता के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए कक्षा 3, 5, 8 के 35 छात्रों पर प्रयोग किए। उसने इसके दो समूह किए— (1) नियन्त्रित, (2) प्रयोगात्मक प्रयोगात्मक टोली के फिर दो भाग किए और उसने उन्हें गणित में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक सप्ताह के पश्चात् दोनों टोलियों को एक परीक्षा दी गई। इसका परिणाम यह निकला कि जिन्हें प्रतियोगिता के लिए उकसाया गया था, उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए।
10. प्रगति का ज्ञान (Knowledge of progress) – अध्यापक को चाहिए कि वह बच्चों को उनकी प्रगति का ध्यान दिलाता रहे। ऐसा करने से उसमें क्रियाशीलता बनी रहती है।
11. असफलता का भय (Threat of fear) – अध्यापक को कभी-कभी बालकों की उनकी असफलता का भय भी दिखाना चाहिए। असफलता के भय से छात्र कार्य करने के लिए अभिप्रेरित होते हैं।
12. आकांक्षा का स्तर (Level of aspiration) – आकांक्षा स्तर से यह अभिप्राय है कि जो कार्य छात्रों को सिखाया जाए, वह उनकी शारीरिक, मानसिक परिपक्वता के अनुकूल हो। अनुभव में आया है कि जब ज्ञान या क्रिया का स्तर बालकों से ऊंचा हो जाता है, तभी उनमें कार्य के प्रति अरुचि तथा घृणा उत्पन्न हो जाती है।
13. परिचर्चायें तथा सम्मेलन (Seminars and conferences)- आजकल सामूहिक रूप से कार्य करने व सीखने पर अधिक बल दिया जाता है। समूह में बच्चे अधिक कार्य करते हैं। बीग्स (Brigs) ने एक प्रयोग द्वारा यह निष्कर्ष निकाला कि विद्यार्थी समूह में अधिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। अध्यापक को चाहिए कि वह समय-समय पर परिचर्चाओं तथा सम्मेलनों का आयोजन करे।
14. विद्यालय का वातावरण (School environment)- विद्यालय का वातावरण ऐसा होना चाहिए, जिससे बालक को स्वयं अभिप्रेरणा प्राप्त हो। जिन विद्यालयों में वातावरण अच्छा नहीं होता, वहाँ के छात्रों में क्रियाशीलता अधिक नहीं पाई जाती। विद्यालय का वातावरण अध्यापक तथा विद्यार्थी दोनों ही मिलकर बनाते हैं।
IMPORTANT LINK
- विस्मृति को कम करने के क्या उपाय हैं ? शिक्षा में विस्मृति का क्या महत्व है?
- विस्मृति का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एंव कारण | Meaning, definitions, types and causes of Forgetting in Hindi
- स्मरण करने की विधियाँ | Methods of Memorizing in Hindi
- स्मृति के नियम | विचार- साहचर्य का सिद्धान्त | विचार- साहचर्य के नियम
- स्मृति का अर्थ तथा परिभाषा | स्मृतियों के प्रकार | स्मृति के अंग | अच्छी स्मृति के लक्षण
- प्रत्यय ज्ञान का अर्थ, स्वरूप तथा विशेषताएँ | Meaning, nature and characteristics of Conception in Hindi
- शिक्षक प्रतिमान से आप क्या समझते हैं ?
- मनोविज्ञान के शिक्षा के सिद्धान्त व व्यवहार पर प्रभाव
- ध्यान का अर्थ एंव परिभाषा| ध्यान की दशाएँ | बालकों का ध्यान केन्द्रित करने के उपाय
- रुचि का अर्थ तथा परिभाषा | बालकों में रुचि उत्पन्न करने की विधियाँ
- संवेदना से आप क्या समझते हैं ? संवेदना के मुख्य प्रकार तथा विशेषताएँ
- प्रत्यक्षीकरण से आप क्या समझते हैं ? प्रत्यक्षीकरण की विशेषताएँ
- शिक्षण सिद्धान्त की अवधारणा | शिक्षण के सिद्धान्त का महत्व | शिक्षण सिद्धान्त की आवश्यकता | शिक्षण की अवधारणा
- अधिगम सिद्धान्त तथा शिक्षण सिद्धान्त के प्रत्यय क्या हैं ?
- मनोविज्ञान का शिक्षा के सिद्धान्त तथा व्यवहार पर प्रभाव
- शिक्षा मनोविज्ञान क्या है ? शिक्षा मनोविज्ञान ने शिक्षा प्रक्रिया को किस प्रकार प्रभावित किया है ?
- शिक्षा मनोविज्ञान का स्वरूप या प्रकृति | Nature of Educational Psychology in Hindi
- शिक्षण अधिगम के मनोविज्ञान से आप क्या समझते हैं ? शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान