Contents
भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत- UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ
NET TGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM GK
1.अरस्तू द्वारा राजनीतिशास्त्र में प्रयुक्त पद्धति है—
(a) आगमनात्मक (b) निगमनात्मक (c) द्वंदात्मक (d) उक्त सभी
उत्तर-(d) उक्त सभी
2. राजनीतिक चिंतन के इतिहास में पुनर्जागरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
(a) हॉबस (b) अरस्तू (c) लॉक (d) मैकियावेली
उत्तर- (d) मैकियावेली
3. “इच्छा शक्ति नहीं, राज्य का आधार है” यह कथन है?
(a) टी. एच ग्रीन (b) रूसो का (c) मिल का (d) गांधी
उत्तर- (a) टी. एच ग्रीन
4. निरंकुश संप्रभुता के सर्वाधिक सशक्त समर्थक थे—
(a) हाब्स (b) लॉक (c) रूसो (d) उक्त सभी
उत्तर-(a) हाब्स
5. “राज्य संयुक्त सुरक्षा कंपनी है जिसका उद्देश्य पारस्परिक हित रक्षा एवं कल्याण हैं” किसका कथन है?
(a) बेंथम (b) प्लेटो (c) हर्बर्ट स्पेंसर (d) जे. एस. मिल
उत्तर-(c) हर्बर्ट स्पेंसर
6. किसने कहा कि “यदि प्लेटो आज जीवित होते, तो वे आधुनिक साम्यवादियों से भी प्रबल साम्यवादी होते”—
(a) मैक्सी (b) टी. एच ग्रीन (c) बार्कर (d) अरस्तू
उत्तर-(c) बार्कर
7. निम्नलिखित में से कौन सम्पूर्ण व्यस्क मताधिकार का विरोध था?
(a) हॉब्स (b) जे. एस. मिल (c) रूसो (d) लास्की
उत्तर- (b) जे. एस. मिल
8. “राज्य का प्रभावकारी कार्य क्षेत्र आवश्यक रूप से बाधाओं को दूर करना प्रतीत होता है” उपर्यक्त कथन का संबंध है—
(a) उपयोगितावाद से (b) उदारवाद से
(c) लोक कल्याणकारी राज्य से (d) समाजवाद से
उत्तर-(c) लोक कल्याणकारी राज्य से
9. किसने न्याय की इस प्रकार परिभाषा दी है कि अपना ऐसा निजी काम करना है जिसके लिए सबसे अधिक उपयुक्त है?
(a) अरस्तू (b) जॉन ऑस्टिन (c) प्लेटो (d) ग्रेसियस
उत्तर-(c) प्लेटो
10. निम्नलिखित में से कौन-सा मार्क्स के राज्य की प्रकृति संबंधित विचार से संगत नहीं है?
(a) राज्य सभी के हित के लिए नहीं है।
(b) राज्य सभी के हित के लिए है।
(c) राज्य बहुतों की कीमत पर कुछ के हितों को बढ़ावा दोता है
(d) राज्य बुर्जुआ वर्ग का पारस्परिक बीमा समझौता है।
उत्तर-(b) राज्य सभी के हित के लिए है।
11. प्लेटो के दार्शनिक राजा का सिद्धांत आधारित है—
(a) आत्मा के त्रीभाम पर (b) सद्गुण ही ज्ञान है पर
(c) सत्य के ज्ञान पर (d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a) आत्मा के त्रीभाम पर
12. एक शक्ति को दूसरी शक्ति पर रोक लगानी चाहिए इस सिद्धांत पर किसकी आस्था थी?
(a) लॉक (b) बर्क (c) प्लेटो (d) माण्टेस्क्यू
उत्तर- (d) माण्टेस्क्यू
13. “हम बेंथम से लेकर आज तक होने वाले ऐसे किसी वैधानिक सुधार को नहीं जानते जिस पर उसका प्रभाव न पड़ा हो” यह कथन है—
(a) वेपर का (b) हेनरी मेन का (c) बार्कर का (d) डेविडसन का
उत्तर-(c) बार्कर का
14. राजा धीरे-धीरे विलुप्त हो जाएगा किसन इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?
(a) कार्ल मार्क्स (b) ग्रीन (c) रूसो (d) लेनिन
उत्तर-(a) कार्ल मार्क्स
15. “वह मध्यकालीन तो ना रहा लेकिन आधुनिक भी ना बन सका” यह कथन किसके संबंध में कहा गया है?
(a) मर्सिलियो (b) मैकियावेली (c) जीन बोदा (d) स्पेंसर
उत्तर-(b) मैकियावेली
इसे भी पढ़े…
16. निम्नलिखित में से कौन सा सोफिस्ट विचारक नहीं है?
(a) सुकरात (b) प्रोटोगोरस (c) गोर्जिया (d) ऐंटीफोन
उत्तर-(a) सुकरात
17. यूनानीयों ने न्याय के किस पक्ष पर जोर दिया?
(a) सामाजिक (b) नैतिक (c) कानूनी (d) आर्थिक
उत्तर-(b) नैतिक
18. राज्य में परिवर्तन का अर्थ में संप्रभुता का स्थान परिवर्तन मानता हूं किसने कहा है?
(a) मैकियावेली (b) बोदा (c) हॉब्स (d) अरस्तू
उत्तर-(b) बोदा
19. किसके लिए समस्त अस्तित्व एकदम गतिशील पदार्थ है?
(a) अरस्तू (b) लॉक (c) रूसो (d) हॉब्स
उत्तर- (d) हॉब्स
20. “किसी राजनीतिक समाज का अध्ययन मानव समाज के अध्ययन से प्रारंभ होना चाहिए” किसका कथन है?
(a) अरस्तू (b) मैक्यावेली (c) हेनरीमेन (d) हॉब्स
उत्तर-(c) हेनरीमेन
21. 1919 के जलियांवाला बाग की जांच के लिए जो समिति गठित की गई वह जानी जाती है—
(a) नेहरू समिति (b) पारूप समिति (c) हंटर समिति (d) मुदीमेन समिति
उत्तर- (c) हंटर समिति मार्च 1920
22. असहयोग आंदोलन की निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं थीं—
1. नामित पदों से त्यागपत्र देना। 2. विधायिका का बहिष्कार।
2. न्यायालयों का बहिष्कार 4. सरकार के बकाया करों का भुगतान
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए—
कूट :
(a) 1, 2, 4 (b) 1, 2, 3 (c) 1, 3, 4 (d) 2, 3, 4
उत्तर-(b) 1, 2, 3
23. फरवरी 1922 में असहयोग आंदोलन के अचानक स्थगित किए जाने पर निम्नांकित में से किसने यह टिप्पणी की—
“जन-जन-उत्साह अपनी चरम सीमा पर पहुँच रहा था, उस समय वापसी का आदेश देना एक राष्ट्रीय आपदा से कुछ भी कम नहीं था”?
(a) मोतीलाल नेहरू (b) सुभाष चंद्र बोस (c) सी. आर. दास (d) मोहम्मद अली
उत्तर-(b) सुभाष चंद्र बोस
24. अर्थशास्त्र में सरकार के कितने विभागों का उल्लेख किया गया है?
(a) 32 (b) 38 (c) 34 (d) 36
उत्तर- (c) 34
25. नेहरू समिति रिपोर्ट में निम्नलिखित में से कौन एक संस्तुति नहीं की गई थी?
(a) भारत अन्य अधिराज्यो की तरह माना जाना चाहिए।
(b) केंद्र में सुस्लिमों के लिए सीटे आरक्षित नहीं होगी।
(c) संसद द्विसदनात्मक हो
(d) सिंध एक मुस्लिम बहुल प्रांत होगा।
उत्तर-(d) सिंध एक मुस्लिम बहुल प्रांत होगा।
26. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) मूल अधिकारों को भारतीय संविधान में सम्मिलित करने के लिए 1928 की नेहरू रिपोर्ट ने समर्थन किया था।
(b) 1935 के भारत सरकार अधिनियम में मूल अधिकारों का उल्लेख था।
(c) 1940 के अगस्त प्रस्ताव में मूल अधिकार सम्मिलित थे।
(d) 1942 के क्रिप्स मिशन में मूल अधिकारों का उल्लेख था।
उत्तर-(a) मूल अधिकारों को भारतीय संविधान में सम्मिलित करने के लिए 1928 की नेहरू रिपोर्ट ने समर्थन किया था।
27. भारत को पूर्ण आजादी एवं 26 जनवरी को ‘स्वतंत्रता दिवस’
(a) गोपालकृष्ण गोखले (b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) महात्मा गांधी (d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-(d) जवाहरलाल नेहरू
28. किसने गांधीजी के ‘नमक सत्याग्रह’ की तुलना ‘नैपोलियन की पेरिस यात्रा’ से की थी?
(a) सुभाष चंद्र बोस (b) जवाहर लाल नेहरू
(c) के. एम. घनिश्कर (d) विंस्टन चर्चित
उत्तर-(a) सुभाष चंद्र बोस
29. भारत में एक पृथक् स्वतंत्र मुस्लिम राज्य क विचार को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था—
(a) मोहम्मद इकबाल ने (b) रहमत अली ने
(c) मोहम्मद अली जिन्ना ने (d) सर सैयद अहमद खान ने
उत्तर-(a) मोहम्मद इकबाल ने
30. सही विकल्प पहचानिए—
“गांधी और नेहरू के विचारो में भिन्नता थी, किन्तु वे जिस अवधारणा को स्वीकार करते थे वह थी”—
(a) संसदीय लोकतंत्र (b) योजना द्वारा समाजवाद
(c) पंथ निरपेक्ष समाज की आवश्यकता (d) देश का विभाजन
उत्तर- (c) पंथ निरपेक्ष समाज की आवश्यकता
IMPORTANT LINK
- राज्य की मन्त्रिपरिषद् का संगठन, शक्तियां और कर्त्तव्य
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां
- मुख्यमन्त्री की वास्तविक स्थिति
- राज्यपाल की शक्तियाँ और कार्य
- राज्यपाल की वास्तविक स्थिति
- भारत के संविधान की आलोचना
- भारतीय संविधान एकात्मक है अथवा संघात्मक
- भारत के संविधान की विशेषताएँ
- भारतीय संविधान के स्रोत
- संविधान की रचना में प्रमुख दृष्टिकोण, मत एवं प्रवृत्तियाँ
- संविधान सभा का अर्थ, संरचना, प्रथम बैठक, समस्याएँ, आलोचना
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- संविधान की प्रस्तावना के मुख्य लक्षण
- प्रस्तावना का महत्व
Disclaimer