भूगोल क्लब के भूगोल शिक्षण में महत्व पर प्रकाश डालिये। अथवा भूगोल क्लब की रचना तथा कार्यों का वर्णन कीजिये।
विद्यालय में छात्रों में भौगोलिक कार्यों में रूचि पैदा करने तथा भूगोल विषय के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए भूगोल विषय में छात्रों के क्लब का गठन करना महत्वपूर्ण क्लब छात्रों द्वारा निर्मित लघुस्तर का ऐसा संगठन है जिसका संचालन भौगोलिक कार्यों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छात्र द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर होता है। शिक्षक इस कार्य में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है।
Contents
भूगोल क्लब गठन के उद्देश्य
विद्यालय में भूगोल क्लब का निर्माण निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए होता है-
- भूगोल के छात्रों में परस्पर सहयोग और सहकारिता का भाव पैदा करना ।
- छात्रों को प्रजातंत्रीय प्रणाली का पाठ सिखाना और लोकतंत्र के अनुकूल नागरिक तैयार करना।
- विश्व बन्धुत्व की भावना के विकास में सहयोग करना।
- छात्रों को अपने निकट के पर्यावरण को स्वच्छ रखने का अभ्यास करवाना।
- लघु भ्रमण का आयोजन करके छात्रों को स्थानीय भूगोल का ज्ञान करवाना।
- प्राकृतिक सौन्दर्य की अनुभूति कराकर प्रकृति के संरक्षण के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।
- संसाधनों के उपभोग के प्रति उचित दृष्टिकोण पैदा करना ।
भूगोल क्लब की रचना
विद्यालय में भूगोल क्लब का गठन करवाने का उत्तरदायित्व भूगोल शिक्षक का है। भूगोल शिक्षक द्वारा क्लब का गठन करने के उद्देश्य तथा कार्य छात्रों को समझाने चाहिये तथा क्लब गठन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिये। क्लब की सदस्यता अनिवार्य नहीं होनी चाहिये। क्लब के सदस्य ही आपस में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव करेंगें। क्लब चलाने के लिए उसकी रूपरेखा बनानी चाहिये जो क्लब का संविधान कहलायेगा। क्लब के संचालन के लिए कुछ सदस्यता शुल्क भी रखना चाहिये।
भूगोल क्लब के कार्य
क्लब के मुख्य कार्य ऐसे हो जो भूगोल विषय में रूचि पैदा करें और उत्तम नागरिक पैदा करने में सहायक हों। ऐसे कार्य निम्नलिखित हो सकते हैं-
- प्रतियोगिताओं का आयोजन करना जिनमें निबन्ध, मॉडल निर्माण, मानचित्र कला वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जा सकता है।
- भूगोल के विद्वानों की वार्ताओं का आयोजन करना जिसके लिए स्थानीय विद्वानों को आमंत्रित किया जा सकता है।
- भौगोलिक भ्रमण का आयोजन करना। यह एक दिन का स्थानीय स्तर का होना चाहिये।
- भूगोल कक्ष में भूगोल की पुस्तकों का एक लघु पुस्तकालय का संचालन करना।
- कभी-कभी विद्यालय के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन करना।
IMPORTANT LINK
- भूगोल विषय की मानव के दैनिक जीवन में उपादेयता या महत्व
- भूगोल के विकास में सम्भववाद के योगदान
- भूगोल का विद्यालय के अन्य विषयों के साथ सम्बन्ध
- विद्यालय शिक्षा के पाठ्यक्रम महत्व एवं आवश्यकता क्या है?
- लक्ष्य एवं उद्देश्यों में अन्तर | भूगोल शिक्षण के उद्देश्य | भूगोल शिक्षण के सामान्य उद्देश्य एंव विशिष्ट उद्देश्य
- भूगोल का अर्थ स्पष्ट करते हुए विविध परिभाषाओं का विश्लेषण कीजिये ।
- भूगोल के स्वरूप (Nature) को स्पष्ट कीजिये।
- राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (NCF) 2005 के प्रपत्र की मुख्य अभिशंसाओं का वर्णन कीजिये।
- प्राकृतिक विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में अन्तर
- सामाजिक अध्ययन की पृष्ठभूमि | Backgrounds of Social Studies in Hindi
Disclaimer