Contents
UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ-भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत एवं संघात्मक व्यवस्था
NET TGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM GK
1. अध्यक्षात्मक शासन का सैद्धान्तिक आधार है—
(a) शक्तियो का संतुलन (b) शक्तियों का पृथक्करण
(c) शक्तियों का एकीकरण (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) शक्तियों का पृथक्करण
2. “तुलनात्मक राजनीति का अध्ययन सम-सामयिक राजनीति विज्ञान का हृदय है।” यह किसने कहा?
(a) एम. कर्टिस (b) जी. के. रॉबर्ट्स (c) जीन ब्लोण्डॉल (d) आर. सी. मैक्रीडिस
उत्तर- (a) एम. कर्टिस
3. सरकार का व्यवस्थित वर्गीकरण सर्वप्रथम प्रस्तुत किया गया है-
(a) प्लेटो द्वारा (b) अरस्तू द्वारा (c) मैकियावेली द्वारा (d) मॉन्टेस्क्यू द्वारा
उत्तर- (b) अरस्तू द्वारा
4. निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन-सा संवैधानिक सरकार की प्रकृति से ठीक प्रकार स्पष्ट करता है?
(a) सीमित शासन (b) व्यक्तियों के स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा
(c) व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी
5. ‘अल्पतंत्र का लौह नियम’ सिद्धांत किसने दिया था?
(a) गोस्कर (b) मिशेल्स (c) परेटो (d) लासवेल
उत्तर- (b) मिशेल्स
6. “राजनीतिक चिंतन के लिए सामान्यतया एक्वीनास का कानून-विषयक विवेचन संभवतः उसकी महानतम देन है।” यह कथन किसका है?
(a) डर्निंग (b) गैटिल (c) फास्टर (d) कोकर
उत्तर- (d) कोकर
7. ब्रिटिश संसदीय व्यवस्था के संदर्भ में ऐसा कहा जाता है कि
(a) राज्याध्यक्ष के पास वीटो की शक्ति है।
(b) प्रधानमंत्री राज्य अध्यक्ष के प्रति उत्तरदायी है।
(c) संसद कार्यपालिका के प्रति उत्तरदायी है।
(d) संसद पर कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) का वर्चस्व होता है।
उत्तर- (d) संसद पर कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) का वर्चस्व होता है।
8. यह कथन किसका है कि संसदीय शासन-प्रणाली में “मंत्रिमंडलीय उत्तरदायित्व की ओट में नौकरशाही शासन करती है”?
(a) हर्मन फाइनर (b) हैरोल्ड लॉस्की (c) आइवर जैनिम्स (d) रैम्जे म्योर
उत्तर- (d) रैम्जे म्योर
9. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का स्वरूप निम्न में से कौन सा है?
(a) गणतंत्रीय, संघीय, अध्यक्षात्मक (b) गणतंत्रीय, एकात्मक, संसदीय
(c) गणतंत्रीय, संघीय, संसदीय (d) गणतंत्रीय, एकात्मक, अध्यक्षात्मक
उत्तर- (c) गणतंत्रीय, संघीय, संसदीय
10. अध्याक्षात्मक शासन व्यवस्था के अंतर्गत कार्यपालिका के सदस्य-
(a) विधायिका के दोनों सदनों से लिए जाते है
(b) लोकप्रिय सदन से लिए जाते है।
(c) किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते।
(d) मंत्री बनने के पश्चात विधायिका के सदस्य बन जाते है।
उत्तर- (c) किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते।
11. किसने ‘अध्यक्षात्मक प्रणाली’ पद का सर्वप्रथम प्रयोग किया?
(a) अब्राहम लिंकन (b) मॉन्टेस्क्यू (c) वाल्टर बैजहॉट (d) मेडिसन
उत्तर- (c) वाल्टर बैजहॉट
12. भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता है—
1. शक्तियों का बंटवारा 2. शक्तियों का पृथक्करण
3. स्वतंत्र न्यायपालिका 4. प्रधानमंत्री का नेतृत्व
(a) 2 और 3 (b) 1 और 4 (c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर- (d) 1, 2 और 3
13. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन वक्तव्यो के संदर्भ में नीचे उल्लेखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए—
कथन (A) : संघीय व्यवस्था में आवश्यक रूप से स्वतंत्र न्यायपालिका का विधान है।
कारण (R) : यह केंद्र तथा इकाइयों के बीच उत्पन्न विवाद का समाधान करती है।
कूट:
- (A) तथा (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
- (A) तथा (R) दोनों सह है, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता।
- (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
- (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर- (A) तथा (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
14. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संघवाद को ‘सहयोगी संघवाद’ के रूप में परिभाषित करता है?
(a) मोरिस जोन्स (b) के. सी. व्हेयर (c) लिर्विगस्टोन (d) ग्रानविल आस्टिन
उत्तर- (d) ग्रानविल आस्टिन
15. सहयोगी संघवाद का उदाहरण है—
(a) अमेरिका (b) नाइजीरिया (c) स्विट्जरलैंड (d) कनाडा
उत्तर- (a) अमेरिका
16. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संघवाद को “सौदेबाजी का संघ” कहा है?
(a) मॉरिस जोन्स (b) ग्रेनविल ऑस्टिन (c) रजनी कोठारी (d) के. सी. व्हीयर
उत्तर- (a) मॉरिस जोन्स
17. भारतीय संघवाद के उदाहरण को सर्वोत्कृष्ट रूप से किस नाम से विश्लेषित किया जा सकता है?
(a) विशुद्ध संघवाद (b) शास्त्रीय संघवाद (c) अर्द्ध-संघवाद (d) प्रचीनतम संघवाद
उत्तर- (c) अर्द्ध-संघवाद
18. जो विचारक राज्य को संघो का संघ (Association of Associations) मानते है, उन्हें कहा जाता है—
(a) समाजवादी (b) संघवादी (c) अराजकतावादी (d) बहुलवादी
उत्तर- (d) बहुलवादी
19. ‘राज्य संघो का एक संघ है।’ किसने कहा?
(a) अरस्तू (b) हॉब्स (c) लॉक (d) लॉस्की
उत्तर- (a) अरस्तू
20. किस संविदावादी विचारक ने प्रकृतिक अवस्था का चित्रण ‘शांति सद्भावना, पारस्परिक सहायता और सुरक्षा की अवस्था’ के रूप में किया है?
(a) हॉब्स (b) लॉक (c) रूसो (d) हेनरी मैन
उत्तर- (b) लॉक
21. निम्नलिखित में से कौन नव-उदारवाद से संबंधित है?
(a) एफ. ए. हायक (b) मिल्टन फ्रीडमैन (c) रॉबर्ट नॉजिक (d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी
22. “अनियंत्रित बाजार आधारित पूंजीवाद का परिणाम होगा- कार्यकुशलता, उत्पादन वृद्धि तथा व्यापक संपन्नता ।” यह विश्वास जुड़ा है—
(a) नव उदारवाद के साथ (b) नव अनुदारवाद के साथ
(c) नव मार्क्सवाद के साथ (d) इनमें से किसी के साथ नहीं
उत्तर- (a) नव उदारवाद के साथ
23. सामाजिक अभियांत्रिकी का सिद्धांत प्रस्तुत करने वाले उदारवादी विचारक है—
(a) सी. बीं. मैकफर्सन (b) कार्ल जे. पॉपर (c) जॉन रॉल्स (d) एल टी. हॉब हाऊस
उत्तर- (b) कार्ल जे. पॉपर
24. निम्नलिखित में से किसका उदारवाद से मेल नहीं है?
(a) बुर्जुआ राज्य (b) प्रतिनिधि सरकार
(c) लोक कल्याणकारी राज्य (d) सीमित सरकार
उत्तर- (a) बुर्जुआ राज्य
25. कौन सिद्धांत राज्य के ‘रात्रि के पहरेदार की भूमिका’ का ही समर्थन करता है?
(a) कल्याणकारी राज्य का सिद्धात (b) उदारवादी सिद्धांत
(c) समाजवादी सिद्धांत (d) आदर्शवादी सिद्धांत
उत्तर- (b) उदारवादी सिद्धांत
26. “जिसे जीना है उसे युद्ध करना होगा” यह कथन किसका है?
(a) सिकंदर महान का (b) मुसोलिनी का (c) माओत्से तुंग (d) हिटलर का
उत्तर- (d) हिटलर का
27. ‘जन लोकतांत्रिक अधिनायकवाद’ का विचार किसने दिया?
(a) माओ (b) मार्क्स (c) स्टालिन (d) कौटस्की
उत्तर- (a) माओ
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महात्मा गांधी की होमरूल की संकल्पना जिसकी ‘हिंद स्वराज’ में रूपरेखा दी गई है, भाग नही है।
(a) आत्म निर्भरात (b) संसदीय शासन (c) सामाजक सुधार (d) ग्राम गणराज्य
उत्तर- (b) संसदीय शासन
29. “दुनिया में प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पर्याप्त संसाधन है, न कि उसके लालच के लिए।” उपर्युक्त कथन किसके नाम से जाना जाता है?
(a) कार्ल मार्क्स (b) माओत्से तुंग (c) महात्मा गांधी (d) वी. पी. सिन्हा
उत्तर- (c) महात्मा गांधी
IMPORTANT LINK
- राज्य की मन्त्रिपरिषद् का संगठन, शक्तियां और कर्त्तव्य
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां
- मुख्यमन्त्री की वास्तविक स्थिति
- राज्यपाल की शक्तियाँ और कार्य
- राज्यपाल की वास्तविक स्थिति
- भारत के संविधान की आलोचना
- भारतीय संविधान एकात्मक है अथवा संघात्मक
- भारत के संविधान की विशेषताएँ
- भारतीय संविधान के स्रोत
- संविधान की रचना में प्रमुख दृष्टिकोण, मत एवं प्रवृत्तियाँ
- संविधान सभा का अर्थ, संरचना, प्रथम बैठक, समस्याएँ, आलोचना
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- संविधान की प्रस्तावना के मुख्य लक्षण
- प्रस्तावना का महत्व
Disclaimer