Contents
राजनीतिक चिंतन एवं भारतीय संविधान NET TGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM GK
UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ
राजनीतिक चिंतन एवं भारतीय संविधान
1. निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट का संबंध केंद्र-राज्य संबंधों से है?
(a) राजमन्नार समिति रिपोर्ट (b) करारोपण प्रणाली जांच आयोग रिपोर्ट
(c) पॉल-एपलेबी रिपोर्ट (d) सरकारिया आयोग की रिपोर्ट
उत्तर-(d) सरकारिया आयोग की रिपोर्ट
2. भारतीय संविधान के किस भाग में संघ (केन्द्र) राज्य संबंधों का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग X (दस) (b) भाग XI (ग्यारह)
(c) भाग XIV (चौदह) (d) भाग XV (पन्द्रह)
उत्तर-(b) भाग XI (ग्यारह)
3. न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 13 में (b) अनुच्छेद 14 में (c) अनुच्छेद 19 में (d) अनुच्छेद 21 में
उत्तर-(a) अनुच्छेद 13 में
4. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन संसद तथा राज्य व्यवस्थापिकाओं की विधायन सत्ता पर नियंत्रण लगाता है?
(a) अनुच्छेद 13 (b) अनुच्छेद 245 (c) अनुच्छेद 246 (d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
5. भारतीय संविधान में समानता के अधिकार मुख्यतः किन अनुच्छेदों में है?
(a) अनुच्छेद 14 से 18 (b) अनुच्छेद 14 से 20
(c) अनुच्छेद 18 से 22 (d) अनुच्छेद 22 से 26
उत्तर-(a) अनुच्छेद 14 से 18
6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
मौलिक अधिकार अनुच्छेद
(a) समानता का अधिकार 14-18
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 23-2
(c) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार 29-30
(d) स्वतंत्रता का अधिकार 19-22
उत्तर- (b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 23-2
7. कौन-सो अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को ‘छ: स्वतंत्रताएं’ दी गई हैं?
(a) अनुच्छेद 18 (b) अनुच्छेद 19 (c) अनुच्छेद 20 (d) अनुच्छेद 21
उत्तर-(b) अनुच्छेद 19
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुच्छेद संवैधानिक उपचारो का अधिकार प्रधान करता है?
(a) अनुच्छेद 29 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 31 (d) अनुच्छेद 32
उत्तर- (d) अनुच्छेद 32
9. अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) 28 में (b) 29 में (c) 29 और 30 में (d) 30 में
उत्तर-(c) 29 और 30 में
10. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के संरक्षण से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 17 (b) अनुच्छेद 29 (c) अनुच्छेद 30 (d) अनुच्छेद 31
उत्तर-(b) अनुच्छेद 29
11. व्यक्तिवाद व समाजवाद में किस प्रकार का संबंध है?
(a) परस्पर सहयोग (b) परस्पर आदान-प्रदान (c) परस्पर मिलना (d) परस्पर विरोध
उत्तर-(d) परस्पर विरोध
12. इनमें से किस विचार को प्रायः व्यक्तिवादी विचारक अपने अनुकूल पाते है?
(a) मार्क्स का वर्ग संघर्ष सिद्धांत (b) मार्क्स का क्रांतिकारी हिंसा का सिद्धांत
(c) डार्विन का अनुकूलतम की अतिजीविता का सिद्धांत (d) ऑस्टिन का संप्रभुता सिद्धांत
उत्तर-(c) डार्विन का अनुकूलतम की अतिजीविता का सिद्धांत
13. राज्य एक आवश्यक बुराई है, यह मत इनसे संबंधित है-
(a) व्यक्तिवाद (b) अराजकवादी (c) मार्क्सवादी (d) कुतर्की
उत्तर-(a) व्यक्तिवाद
14. व्यक्तिवादी विचारक राज्य को अनिवार्य बुराई और अराजकवादी विचारक राज्य को अनावश्यक बुराई मानते है। यह व्यक्तव्य-
(a) प्रमुखतः सत्य है (b) प्रमुखतः असत्य है (c) अर्थहीन है (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a) प्रमुखतः सत्य है
15. निम्नलिखित में से कौन आधुनिक व्यक्तिवाद का प्रणेता माना जाता है?
(a) ग्राहम वालास (b) लॉस्की (c) लीकॉक (d) हॉब्स
उत्तर-(a) ग्राहम वालास
16. ‘वैज्ञानिक व्यक्तिवाद’ की अवधारणा को किसने विकसित किया?
(a) एडम स्मिथ (b) बेंथम (c) जे. एस. मिल (d) स्पेंसर
उत्तर- (d) स्पेंसर
17. “योग्यतम की अतिजीविता” का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिवादित किया गया:
(a) प्लेटो (b) स्पेंसर (c) रूसो (d) लॉक
उत्तर-(b) स्पेंसर
18. “शक्ति की राजनीति, लोक कल्याण की राजनीति, तकनीकी राजनीति तथा दलीय राजनीति की प्रवृत्ति केंद्रीयकरण की प्रवृत्ति का मुख्य कारण रही है” किसने कहा?
(a) प्रो. सी. एफ. स्ट्रांग (b) प्रो. के. सी. ह्वीयर (c) प्रो. लॉस्की (d) जेम्स वाइस
उत्तर-(a) प्रो. सी. एफ. स्ट्रांग
19. फांसीवाद निम्नलिखित में से किसको महिमामंडित करता है?
(A) हिंसा (B) युद्ध (C) नेता (D) क्रांति
(a) A, B और C (b) B, C और D (c) A, C और D (d) B और D
उत्तर-(a) A, B और C
20. फांसीवाद का जन्म हुआ था—
(a) ब्रिटेन में (b) इटली में (c) जर्मनी में (d) रूस में
उत्तर- (b) इटली में
21. “अंतरराष्ट्रवाद” का विरोध किया—
(a) व्यक्तिवाद ने (b) उदारवाद ने (c) फासीवाद ने (d) गांधीवाद ने
उत्तर-(c) फासीवाद ने
22. फासीवाद के ‘फासीस’ शब्द का अर्थ है—
(a) प्रचीन रोम के अधिकारियों की शक्ति के प्रतीक के रूप में डडो का समूह है
(b) पोप का मुकुट
(c) पवित्र रोमन सम्राट की बाइबिल
(d) रोम के मुख्य चर्च की घंटी
उत्तर-(a) प्रचीन रोम के अधिकारियों की शक्ति के प्रतीक के रूप में डडो का समूह है
23. “मेरा प्रोग्राम (कार्यक्रम) कार्य है बात नहीं” यह कथन किसका है?
(a) मार्क्स (b) स्टालिन (c) मुसोलिनी (d) गांधी
उत्तर- (c) मुसोलिनी
24. “जैसे मातृत्व महिला के लिए है, उसी तरह युद्ध पुरूष के लिए है।” यह किसने कहा है?
(a) हिटलर (b) लेनिन (c) मुसोलिनी (d) माओ
उत्तर-(c) मुसोलिनी
25. फासीवादियों के अनुसार, जनतंत्र का सर्वाधिक वास्तविक रूप निम्न में से किसके द्वारा चलाई जाने वाली सरकार में पाया जाता है?
(a) अभिजात वर्ग (b) जंगखोर (c) जनतंत्रवादी (d) अराजकतावादी
उत्तर-(c) जनतंत्रवादी
26. यह वक्तव्य किसने दिया कि “जनमत की निरंतर प्रक्रिया ही लोकतंत्र की गतिशीलता है”?
(a) डेविड ह्यूम (b) जे. ब्राइस (c) आर. एम. मैकाइवर (d) सी. एच. कूले
उत्तर- (c) आर. एम. मैकाइवर
27. निम्नलिखित में से किसने लोकतंत्र को बहुमत की निरंकुशता के रूप में वर्णित किया है?
(a) रूसो (b) डनिंग (c) डी. टॉकविले (d) जेम्स मेडिसन
उत्तर-(c) डी. टॉकविले
28. प्रजातांत्रिक संस्कृति के ‘सुषुप्त श्वान’ सिद्धांत का आशय है-
(a) निम्न सहभागिता सरकार के लिए वृहद संतोषप्रद है।
(b) निम्न सहभागिता विलगाव एवं आवश्यक हानि को इंगित करती है।
(c) उत्तर साम्यवादी राज्यों का प्रजातांत्रिक मूल्यों एवं आकांक्षाओं का पोषण।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(a) निम्न सहभागिता सरकार के लिए वृहद संतोषप्रद है।
29. ‘लोकतंत्र शासन का विकृत रूप है।’ किसका कथन है?
(a) प्लेटो (b) गैटल (c) अरस्तू (d) बोदां
उत्तर- (c) अरस्तू
30. “पॉलिटी (संवैधानिक जनतंत्र) कहीं अधिक स्थायी व्यवस्था है, जिसमें क्रांति की संभावना कम रहती है।” यह कथन दिया है-
(a) प्लेटो ने (b) अरस्तू ने (c) सिसरो ने (d) पॉलिबियस ने
उत्तर- (b) अरस्तू ने
इसे भी पढ़े…
- NET TGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM GK- भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत
- UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ | भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत एवं संघात्मक व्यवस्था
- भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत- UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ
IMPORTANT LINK
- राज्य की मन्त्रिपरिषद् का संगठन, शक्तियां और कर्त्तव्य
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां
- मुख्यमन्त्री की वास्तविक स्थिति
- राज्यपाल की शक्तियाँ और कार्य
- राज्यपाल की वास्तविक स्थिति
- भारत के संविधान की आलोचना
- भारतीय संविधान एकात्मक है अथवा संघात्मक
- भारत के संविधान की विशेषताएँ
- भारतीय संविधान के स्रोत
- संविधान की रचना में प्रमुख दृष्टिकोण, मत एवं प्रवृत्तियाँ
- संविधान सभा का अर्थ, संरचना, प्रथम बैठक, समस्याएँ, आलोचना
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- संविधान की प्रस्तावना के मुख्य लक्षण
- प्रस्तावना का महत्व
Disclaimer