एक स्टोर्स लेखापाल सामग्री लेखांकन हेतु कौन-सी बहियाँ रखता है? बताइए।
Contents
सामग्री लेखांकन की बहियाँ (Books for Recording of Material)
स्टोर्स-लेखापाल निम्नलिखित बहियाँ रखता है—
1. सामग्री आगमन की बही (Material Inward Book)– यह बही कोठरी द्वारा प्रेषित माल-प्राप्ति नोट (Goods Received Note) की सहायता से बनाया जाता है। संग्रहागार में जो भी सामग्री क्रय करके प्राप्त की जाती है, उसका लेखा इस बही में रखा जाता है।
2. सामग्री निर्गमन बही (Material Issue Book)— यह बही सामग्री माँग पत्र (Material Requisition Form) की सहायता से बनायी जाती है। जो सामग्री संग्रहागार से, कार्य आदेश (Work order) को पूरा करने के लिए, किसी उपकार्य या विभाग को निर्गमित की जाती है, उसका लेखा इस बही में इस प्रकार किया जाता है कि प्रत्यक्ष सामग्री और अप्रत्यक्ष सामग्री अलग-अलग ज्ञात हो सके।
3. सामग्री वापसी बही (Material Return Book)— यह वही सामग्री वापसी पत्र की सहायता से तैयार की जाती है। जब वापसी विभाग सामग्री को संग्राहार में भेजता है तो उसका लेखा इस बही में किया जाता है।
4. सामग्री हस्तान्तरण बही (Material Transfer Book)- जब सामग्री कर हस्तांतरण के आधार पर दिया जाता है तो सम्बन्धित सामग्री का लेखा इस बही में की जाती है।
निर्गमित सामग्री का मूल्यांकन (Pricing of Materials Issued)
जब सामग्री को संग्रहागार से उपकार्यों, कार्य-आदेशों अथवा ठेकों के लिए निर्गमित किया जाता है तब यह प्रश्न उठता है कि सामग्री के निर्गमन का मूल्यांकन कैसे किया जाय। चूँकि विभिन्न तिथियों का सामग्री का क्रय विभिन्न मूल्यों पर होता है अतः प्राप्त सामग्री के मूल्यांकन की अपेक्षा निर्गमित सामग्री का मूल्यांकन करना थोड़ा कठिन होता है। निर्गमन करने की कई पद्धतियाँ प्रचलित हैं जिनका विवेचन निम्नलिखित है:
निर्गमन के मूल्यांकन की पद्धतियाँ (Methods of Pricing the Issues)
I. लागत मूल्य पद्धतियाँ (Cost Price Methods)
- पहले आना, पहले जाना (First In, First Out) — इसे प्रथम आगमन, प्रथम भी कह सकते हैं।
- बाद में आना, पहले जाना (Last In, First Out) — इसे ‘अन्तिम आगमन, प्रथम निर्गमन भी कह सकते हैं।
- सर्वोच्च आना, पहले जाना (Highest In, First Out) —
- आधार स्टॉक मूल्य (Base Stock Price)
- विशिष्ट मूल्य (Specific Price)
II. औसत मूल्य पद्धतियाँ (Average Price Methods)
- सामान्य औसत मूल्य (Simple Average Price)
- भारयुक्त औसत मूल्य (Weighted Average Price)
III. बाजार मूल्य पद्धतियाँ (Market Price Methods)
- स्थानापत्र मूल्य (Replacement Price)
- विक्रय मूल्य (Realizable Price)
IV. वैचारिक मूल्य पद्धतियाँ (National Price Methods)
- मानक मूल्य (Standard Price)
- बढ़ा हुआ मूल्य
IMPORTANT LINK
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer