Contents
सामग्री के निर्गमन की मूल्यांकन की निम्नलिखित पद्धति को लाभ-दोष सहित उपर्युक्त उदाहरण सहित समझाइए: ‘बाद में आना, पहले जाना।
बाद में आना, पहले जाना पद्धति (Last in, First out (LIFO) Method) (बा. आ. प. जा. पद्धति) – यह पद्धति पहले आना, पहले जाना पद्धति के विपरीत है। इस पद्धति के अनुसार जो भी सामग्री सबसे बाद में आती है, उसे पहले निर्गमित किया जाता है तथा उस मूल्य पर निर्गमित किया जाता है जिस मूल्य पर कि वह बाद में आने वाली सामग्री खरीदी गयी है। यहाँ पर भी सामग्री के एक ढेर के समाप्त होने के बाद उससे पहले खरीदे गये ढेर का निर्गमन किया जाता है। इस सम्बन्ध में यह ध्यान रखना है कि ‘अन्तिम आना’ से तात्पर्य उसी सामग्री से है जो निर्गमन से तुरन्त पूर्व प्राप्त की गयी है। इस पद्धति में भी निर्गमन का मूल्य क्रय-मूल्य ही होता है। यहाँ पर भी ढेरियों को अलग-अलग रखना व्यावहारिक नहीं होता है, केवल मूल्यांकन की दृष्टि से ही ऐसा समझा जाता है कि ढेरियाँ अलग-अलग रखी गयी हैं। यह पद्धति उस समय अधिक अपनायी जाती है जबकि बाजार में सामग्री के मूल्य निरन्तर बढ़ रहे हों।
पद्धति के लाभ
- यह पद्धति गणित की दृष्टि से सरल है।
- यहाँ निर्गमित सामग्री का मूल्यांकन क्रय-मूल्य पर आधारित है अतः लागत ठीक निकलती है तथा कोई लाभ या हानि नहीं निकलती है।
- यह पद्धति प्रचलित बाजार दर से लागत निकालती है जिससे व्यवसायी को ठीक विक्रय-मूल्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है।
- प्रचलित विक्रय-मूल्य का प्रचलित लागत से सम्बन्ध स्थापित होने से प्रबन्धकों को ‘लाभ-हानि की ठीक स्थिति ज्ञात हो जाती है।
- यदि भाव बढ़ रहे हों, तो ‘पहले आना, पहले जाना’ पद्धति की तुलना में यह पद्धति कम लाभ दिखाती है जिससे करों (Taxes) की बचत होती है।
पद्धति की हानियाँ –
- शेष बची हुई सामग्री का मूल्यांकन उन दरों पर होता है जो कि बाजार प्रचलित दरों से भिन्न होती हैं ।
- यदि बाजार में भाव गिर रहे हैं तो यह पद्धति अनुपयुक्त सिद्ध होती है।
IMPORTANT LINK
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer