सामग्री लागत क्या है? प्रत्यक्ष सामग्री लागत एवं अप्रत्यक्ष सामग्री लागत का वर्णन कीजिए।
सामग्री लागत (Materials Cost)– “एक उपक्रम की आपुरित की गयी वस्तुओं की लागत सामग्री लागत है।” -आई. सी. एम. ए.
सामग्री लागत के अन्तर्गत दो प्रकार की लागतें आती हैं-
1. प्रत्यक्ष सामग्री लागत- “सामग्री की लागत जिसे लागत केन्द्रों अथवा लागत इकाइयों से सम्बन्धित किया जा सके तथा उनको आबंटित किया जा सके।” -आई. सी. एम. ए.
(अ) वह सामग्री जो उत्पादन की जाने वाली वस्तु में प्रत्यक्ष रूप में प्रयोग की जाती हो तथा उसका प्रमुख अंग बन जाता हो, जैसे- फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी, कपड़ा बनाने के लिए सूत तथा भवन निर्माण के लिए ईंट, सीमेण्ट आदि।
(आ) वह सामग्री जो किसी कार्य के लिए विशेष रूप से क्रय की गयी हो तथा उसी कार्य में प्रयुक्त की गयी हो, जैसे किसी ठेके को पूरा करने के लिए विशेष प्रकार की ईंटें।
(इ) वह सामग्री जो किसी विशेष प्रक्रिया (Process) का उत्पादित माल होने पर भी किसी अन्य प्रक्रिया के लिए कच्चे माल का कार्य करें, जैसे स्पिनिंग मिल का उत्पादित सूत कपड़ा बुनने वाली मिल के लिए प्रत्यक्ष सामग्री का कार्य करता है।
(ई) प्राथमिक पैकिंग सामग्री जैसे कि दिया सलाई की सीकों को रखने के लिए दियासलाई की डिबिया, या सिगरेटों को रखने हेतु पैकिंग, कार्टन आदि।
उपर्युक्त सामग्री की लागत उपकार्यो, उत्पादों व लागत केन्द्रों पर प्रत्यक्ष रूप चार्ज की जाती है।
प्रत्यख सामग्री को ‘मूल लागत सामग्री’, ‘उत्पादनिक सामग्री’, ‘प्रक्रिया सामग्री’ या ‘उपभोग्य सामग्री’ भी कहते हैं।
2. अप्रत्यक्ष सामग्री लागत- “सामग्री की लागत जिसे लागत केन्द्रों अथवा लागत इकाइयों पर आवंटित नहीं किया जा सके वरन् अभिभाजित किया जा सके, तथा उनके द्वारा अवशोषित किया जा सके।” -आई. सी. एम. ए.
अप्रत्यक्ष सामग्री की लागत ऐसी सामग्री की लागत है जो कि किसी निर्मित वस्तु का अंग नहीं बनती परन्तु वस्तु के उत्पादन में सहायक होती है, जैसे कि-
(अ) मशीनों की चिकनाई के लिए ग्रीस व तेल;
(आ) ईंधन जैसे पेट्रोल, लकड़ी आदि ।
(इ) आम प्रयोग के लिए छोटा औजार,
(ई) मशीनों की सफाई के लिए रुई या गूदड़ (Cotton-waste);
(उ) कम कीमत की छोटी-छोटी स्टोर की चीजें, जैसे कीलें, गोंद आदि।
(ऊ) मरम्मत व अनुरक्षण के लिए प्रयुक्त स्टोर की वस्तुएं आदि।
IMPORTANT LINK
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer