Contents
ठेका की लगात योग पद्धति क्या है? यह पद्धति कब उपयुक्त होती है? लागत योग ठेका पद्धति के लाभ एवं दोष बताइये।
ठेका की लागत योग पद्धति (Cost Plus Method of Contract)- ठेका की लागत योग पद्धति के अन्तर्गत ठेका का मूल्य पूर्व निर्धारित नहीं होता है बल्कि ठेकादाता (Contractee) ठेकेदार (Contractor) को यह आश्वासन देता है कि कार्य की जो वास्तविक लागत आवेगी, उसमें कुल प्रतिशत अप्रत्यक्ष व्ययों उपरिव्ययों या लाभ के लिए जोड़कर जो मूल्य आता है, वह ठेकेदार को देने के लिए तैयार हो जाता है। यह विशेष प्रकार के ठेका होता है क्योंकि कुछ परिस्थितियाँ ऐसी होती हैं जब ठेकेदार दृढ़तापूर्वक यह अनुमान नहीं लगा पाता है कि ठेके का सही मूल्य क्या होगा? ऐसी स्थिति में ठेकादाता (Contractee) ठेकेदार को ठेका लेने उत्साहित करने के लिए। ठेके की लागत से कुछ अधिक मूल्य देता है जिसे ‘लागत योगा’ ठेका कहते हैं।
उदाहरणत; युद्ध के समय में या अन्य आर्थिक उथल-पुथल की स्थिति में यह अनुमान लगाना असम्भव हो जाता है कि भविष्य में श्रम व सामग्री का मूल्य क्या होगा? अतः ठेकेदार अपने ठेकों का टेण्डर मूल्य (Tender Price) निर्धारित करने में करीब-करीब असमर्थ हो जाते है। ऐसे ठेके बहुधा युद्ध काल में सरकार देती है क्योंकि सरकार कार्य को शीघ्र कराना चाहती है तथा निविदा आमंत्रित करके समय नष्ट नहीं करना चाहती है। दूसरे शब्दों में, इस प्रणाली के अन्तर्गत ठेकेदार को ठेके पर निश्चित प्रतिशत से लाभ प्राप्त होने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया जाता है। अतः ठेकेदार तुरन्त ही कार्य करने के लिए तैयार हो जाते है।
ठेका की लागत योग पद्धति का प्रयोग (Application of Cost Plus Method of Contract)- हालांकि, इस पद्धति का प्रयोग मुख्य रूप से युद्धकालीन परिस्थितियों या अन्य आर्थिक उथल-पुथल की स्थिति में सरकार द्वारा किया जाता है। फिर भी, निम्नलिखित परिस्थितियों में इस पद्धति का प्रयोग उपयोगी सिद्ध होगा-
- जहाँ उत्पादन का कार्य शीघ्र ही सम्पन्न कराना आवश्यक हो ।
- जब सामग्री, श्रम व अन्य व्ययों में वास्तविक लागत का अनुमान लगाना कठिन होः
- यदि सामग्री व संयन्त्र विदेशों से आयात करना हो ।
- यदि नयी किस्म का कार्य हो जिसके सम्बन्ध में ठेकेदार द्वारा व्ययों का अनुमान लगाना कठिन हो ।
- यदि सामग्री, यन्त्र तथा विशेषज्ञ आदि की व्यवस्था स्वयं ठेकादाता (contractee) करे तथा ठेकेदार केवल कार्य सम्पन्न कराये।
लागत योग ठेका पद्धति के लाभ (Advantages of Cost Plus Contract Method)
(A) ठेकेदार को लाभ (Advantages to the Contractor)
- हानि के भय से मुक्त।
- सामग्री, श्रम व अन्य व्यय के मूल्य में वृद्धि होने की स्थिति में भी लाभ की निश्चितता।
- निविदा मूल्य (Tender Price) की स्वीकृति कराने की समस्या से मुक्त।
- कार्य का शीघ्र सम्पन्न होना।
- सामग्री, श्रम व विशेषज्ञों की सेवा की प्राप्ति सम्भव ।
(B) ठेकादाता को लाभ (Advantages to the Contractee)
- कार्य का शीघ्र सम्पन्न होना।
- कार्य उच्च कोटि का होना।
- संकटकाल में कार्य कराना सरल होना आदि।
लागत योग ठेका पद्धति के दोष (Disadvantages of Cost Plus Contract Method)
- सामान्यतः ठेका मूल्य अनावश्यक रूप में बढ़ जाना।
- ठेकेदारों द्वारा व्ययों में अत्यधिक वृद्धि किया जाना क्योंकि इन्हें लागत में वृद्धि की चिन्ता नहीं होती है।
- ठेकेदारों द्वारा सामग्री व श्रम का दुरूपयोग किया जाना।
- ठेकेदारों को सीमित आय की प्राप्ति ।
- ठेकेदारों में शिथिलता की भावना का पनपना आदि।
IMPORTANT LINK
- श्रम लागत विश्लेषण से क्या आशय है? इसके कार्य एवं नमूना
- श्रम लागत या कर्मचारी लागत लागत लेखांकन मानक-7
- श्रम लागत पर नियन्त्रण हेतु ध्यान देने योग्य बातें | Important facts for control on Labour Cost
- श्रम निकासी का अर्थ , कारण, प्रभाव एंव इसको रोकने के लिए आवश्यक कदम
- सामग्री के संग्रहण या भण्डारण से क्या आशय है?
- बिन पत्रकों तथा स्टोर्स लेजर खातों में अन्तर के कारण तथा स्टॉक के भौतिक जाँच की विधि
- बाद में आना, पहले जाना पद्धति (Last in, First out (LIFO) Method)
- सामग्री की हानि या क्षय से क्या तात्पर्य है? ये कितने प्रकार के होते हैं?
- लागत मूल्य पद्धति क्या है? पहले आना पहले जाना पद्धति गुण-दोष
- एक स्टोर्स लेखापाल सामग्री लेखांकन हेतु कौन-सी बहियाँ रखता है?
- सामग्री लागत क्या है? प्रत्यक्ष सामग्री लागत एवं अप्रत्यक्ष सामग्री लागत
- स्टॉक स्तरों के निर्धारण का अर्थ एंव स्टॉक स्तर निर्धारण विधि
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer