परिचालन लागत का अर्थ बताइयें। परिचालन लागत की लागतों की गणना पद्धति लागतों का वर्गीकरण कीजिए। विभिन्न परिचालन लागत इकाईयों को बताइये।
परिचालन लागत का अर्थ (Meaning of operating Costs) – परिचालन लागत लेखांकन वह लेखांकन है जिसके अन्तर्गत वस्तुओं की लागत ज्ञात नहीं की जाकर सेवाओं की लागत ज्ञात की जाती है। यही कारण है कि इस लेखांकन विधि का प्रयोग वैसे व्यवसायों में किया जाता है जहाँ वस्तुओं का उत्पादन नहीं किया जाता है बल्कि सेवाएं प्रदान की जाती हैं। अतः इसे सेवा-लागत लेखांकन विधि भी कहते हैं।
परिचालन लागत लेखांकन का प्रयोग (Application of Operating Costs ) – परिचालन लागत लेखांकन विधि का प्रयोग निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा किया जाता है-
- यातायात सेवा, जैसे- रेलवे, बस, हवाई जहाज सेवा इत्यादि ।
- सप्लाई सेवा, जैसे- गैस, विद्युत, पानी सप्लाई इत्यादि।
- कल्याणकारी सेवाएँ, जैसे-अस्पताल, कैण्टीन, लाइब्रेरी इत्यादि ।
- नगर सेवाएँ, जैसे- सड़क निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था करना इत्यादि ।
परिचालन लागतों की गणना (Computation of Operating Costs)- परिचालन लागत की गणना करने के पूर्व यह जानकारी प्राप्त कर लेनी आवश्यक होती है कि व्यवसाय केवल सेवा ही प्रदान करता है या वह सेवा से सम्बन्धित वस्तु का निर्माण भी करता है। उदाहरणतः होटल/ कैण्टीन केवल भोजन परोसता है या भोजन भी बनाता है। इसी प्रकार एक बिजली (विद्युत) कम्पनी केवल बिजली का वितरण ही करती है या विद्युत का उत्पादन भी करती है। यदि वह निर्माण का भी कार्य करती है तो निर्मित वस्तु की लागत की गणना करने के लिए विधि लागत लेखांकन पद्धति, या अन्य लागत लेखांकन पद्धति का भी प्रयोग करना होगा। परिचालन लागत लेखांकन पद्धति तो केवल प्रदान की की गयी सेवा की ही लागत की गणना की जाती है जो कि सामयिक (Periodical) होती है, जैसे-पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक इत्यादि।
Contents
लागतों का वर्गीकरण (Classification of Costs)
परिचालन लागतों को निम्नलिखित वर्गों में बाँटा जा सकता है-
1. स्थायी व्यय (Fixed or Standing Charges)- प्रदान की जाने वाली सेवा की मात्रा से प्रभावित नहीं होते। स्थायी व्यय वे व्यय होते हैं जो ये अवधि से सम्बन्धित होते हैं: सेवा की मात्रा से नहीं। एक यातायात कम्पनी के सम्बन्ध में ट्रक या बस के ड्राइवर का वेतन, निरीक्षकों का वेतन, ह्रास, बीमा, सड़क का टैक्स, लाइसेंस फीस तथा पूँजी पर ब्याज इत्यादि। हॉस्पिटल के सम्बन्ध में भवन का ह्रास, बीमा आदि स्थायी व्यय की श्रेणी में आते हैं।
2. अनुरक्षण व्यय (Maintenance Charges)- ये वे व्यय हैं जो सेवाओं को बनाये रखने के लिए किये जाते हैं और जो अर्द्धपरिवर्तनशील (Semi-Variable) प्रकृति के होते है। यातायात कम्पनी के सम्बन्ध में गाड़ियों की मरम्मत एवं अनुरक्षण व्यय, टायर-ट्यूब पर व्यय डेटिंग-पेंटिंग पर व्यय, गैरेज का किराया आदि तथा हॉस्पिटल में दवाओं आदि के स्टॉक पर होने वाले व्यय अनुरक्षण व्ययों के उदाहरण हैं।
3. संचालन व्यय (Running Expenses) – संचालन व्यय वैसे व्ययों को कहते हैं जो यातायात मीलो (दूरी) के अनुपात में परिवर्तित होते रहते हैं। इसके अन्तर्गत यातायात सेवा के सम्बन्ध में पेट्रोल, तेल, ग्रीस आदि तथा हॉस्पिटल के सम्बन्ध में दवाइयों, दूध, भोजन, फल आदि पर व्यय संचालन लागत के उदाहरण हैं।
परिचालन लागत इकाई (Operating Cost Unit)
व्यवसाय / सेवा | लागत इकाई |
(i) यातायात (a) सवारी गाड़ी रेल, मोटर (b) मालगाड़ी-ट्रक आदि |
प्रति यात्री किलोमीटर
प्रति टन किलोमीटर |
(ii) जल आपूर्ति कम्पनी | प्रति हजार गैलन पानी |
(iii) विद्युत आपूर्ति कम्पनी | प्रति किलोवाट प्रति घण्टा |
(iv) होटल, कैण्टीन | प्रति कम चाय, प्रति वाली भोजन |
(v) अस्पताल | प्रति रोगी दिवस, प्रति ऑपरेशन |
(vi) सड़क-प्रकाश | प्रति प्रकाश-स्तम्भ |
IMPORTANT LINK
- श्रम लागत विश्लेषण से क्या आशय है? इसके कार्य एवं नमूना
- श्रम लागत या कर्मचारी लागत लागत लेखांकन मानक-7
- श्रम लागत पर नियन्त्रण हेतु ध्यान देने योग्य बातें | Important facts for control on Labour Cost
- श्रम निकासी का अर्थ , कारण, प्रभाव एंव इसको रोकने के लिए आवश्यक कदम
- सामग्री के संग्रहण या भण्डारण से क्या आशय है?
- बिन पत्रकों तथा स्टोर्स लेजर खातों में अन्तर के कारण तथा स्टॉक के भौतिक जाँच की विधि
- बाद में आना, पहले जाना पद्धति (Last in, First out (LIFO) Method)
- सामग्री की हानि या क्षय से क्या तात्पर्य है? ये कितने प्रकार के होते हैं?
- लागत मूल्य पद्धति क्या है? पहले आना पहले जाना पद्धति गुण-दोष
- एक स्टोर्स लेखापाल सामग्री लेखांकन हेतु कौन-सी बहियाँ रखता है?
- सामग्री लागत क्या है? प्रत्यक्ष सामग्री लागत एवं अप्रत्यक्ष सामग्री लागत
- स्टॉक स्तरों के निर्धारण का अर्थ एंव स्टॉक स्तर निर्धारण विधि
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer