मजदूरी भुगतान की एक आदर्श पद्धति की विशेषताएं बताइये।
मजदूरी भुगतान की एक आदर्श पद्धति की विशेषताएं (Characteristics of An Ideal System of Wage Payment) — ये विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
( 1 ) सरलता (Simplicity) — पारिश्रमिक भुगतान की पद्धति सरल होनी चाहिए। जिससे श्रमिक अपनी मजदूरी की गणना आसानी से कर सके, साथ ही नियोक्ता को भी पारिश्रमिक की गणना में कठिनाई न हो।
(2) दोनों पक्षों के लिए लाभदायक (Profitable for both the Parties) — मजदूरी भुगतान पद्धति ऐसी होनी चाहिए, ताकि उत्पादन लागत कम से कम हो तथा श्रमिकों को आधारभूत दरों (Minimum Wage) से अधिक पारिश्रमिक मिल सके। इससे जहाँ एक ओर से नियोक्ता को अधिक लाभ प्राप्त होगा, वहीं श्रमिकों को आकर्षक मजदूरी मिलने से उनका जीवन-स्तर ऊँचा उठेगा।
( 3 ) लोचनीयता (Flexibility) — मजदूरी भुगतान पद्धति ऐसी होनी चाहिए जिससे परिस्थिति अनुसार उसमें परिवर्तन लाया जा सके।
( 4 ) मितव्ययी (Economy) – मजदूरी भुगतान पद्धति ऐसी होनी चाहिए जिससे संस्था को लिपिक बगैरह पर अधिक व्यय करने की आवश्यकता नहीं पड़े तथा प्रति इकाई श्रम लागत कम आये।
(5) प्रेरणात्मक (Incentive) — मजदूरी भुगतान प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे श्रमिकों को अधिक कार्य करने तथा अधिक पारिश्रमिक पाने की प्रेरणा मिल सके।
( 6 ) न्यूनतम मजदूरी की गारण्टी (Guarantee of Minimum Wage)- मजदूरी भुगतान पद्धति ऐसी होनी चाहिए जिससे श्रमिकों को एक न्यूनतम मजदूरी अवश्य मिल सके और वे निश्चित होकर कार्य का निष्पादन कर सकें।
(7) तत्काल भुगतान (Immediate Payment) – मजदूरों को उनकी मजदूरी एक निश्चित समय पर अवश्य मिल जानी चाहिए अन्यथा उनमें असन्तोष की भावना फैल जायगी।
( 8 ) किस्म सुधारन में सहायक (Helpful in improving the Quality of the Product) — भुगतान पद्धति ऐसी होनी चाहिए, ताकि श्रमिकों में सन्तोष व्याप्त हो और वे उच्च किस्म उत्पाद (Product) तैयार कर सके।
(9) कार्यक्षमता पर आधारित (Based on Efficiency)- जब कुशल एव अकुशल श्रमिकों को एक ही दर से मजदूरी दी जाती है तो कुशल श्रमिकों में असन्तोष की भावना पैदा हो जाती है और वे कार्य के प्रति उदासीन होने लगते है जिसमें उत्पादन घटता है तथा उत्पादन लागत में वृद्धि होती है। अतः मजदूरी भुगतान करने के क्रम में श्रमिकों की व्यक्तिगत कार्यक्षमता को अवश्य ही ध्यान में रखा जाना चाहिए।
(10) समायनता और न्याय पर आधारित (Based on Equality and Justice) — मजदूरी भुगतान की पद्धति समानता और न्याय के सिद्धान्त पर आधारित होनी चाहिए अर्थात् एक ही प्रकार के कार्य के लिए विभिन्न श्रमिकों को समान (Equal) मजदूरी मिलनी चाहिए (बशर्ते उनकी कार्यक्षमता समान हो)
(11) स्थायी एवं निश्चित आधार (Fixed and Certain Base) — यहाँ स्थायी का आश्य यह नहीं है कि श्रमिकों को हमेशा एक ही दर से मजदूरी मिलनी चाहिए बल्कि “भुगतान पद्धति स्थायी होनी चाहिए, ऐसा नहीं कि कभी समयानुसार तो कभी कार्यानुसार ऐसा करने से जहाँ की हिसाब-किताब करने में कठिनाई होगी, वही श्रमिकों में अविश्वास की भावना व्याप्त हो जायेगी।
(12) श्रमिकों को प्रबन्ध में भाग (Worker’s Participation in Management) – पारिश्रमिक भुगतान की पद्धति ऐसी होनी चाहिए जिससे शंकर की स्थिति में यदि श्रमिक चाहे तो अपने प्रतिनिधि के माध्यम से लेखा-पुस्तकों की जाँच कर सके।
(13) श्रम-निकासी कम-से-कम होना (Low Rate of Labour Turnover ) – किसी भी संस्था में श्रम-निकासी दर जितनी ही अधिक होती है, श्रमिकों में उतनी ही असन्तोष की भावना झलकती है। दूसरी ओर न्यूनतम श्रम निकासी दर श्रमिकों में सन्तोष का प्रतीक माना जाता है। अतः मजदूरी भुगतान प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे संस्था में न्यूनतम श्रम-निकासी हो।
IMPORTANT LINK
- श्रम लागत विश्लेषण से क्या आशय है? इसके कार्य एवं नमूना
- श्रम लागत या कर्मचारी लागत लागत लेखांकन मानक-7
- श्रम लागत पर नियन्त्रण हेतु ध्यान देने योग्य बातें | Important facts for control on Labour Cost
- श्रम निकासी का अर्थ , कारण, प्रभाव एंव इसको रोकने के लिए आवश्यक कदम
- सामग्री के संग्रहण या भण्डारण से क्या आशय है?
- बिन पत्रकों तथा स्टोर्स लेजर खातों में अन्तर के कारण तथा स्टॉक के भौतिक जाँच की विधि
- बाद में आना, पहले जाना पद्धति (Last in, First out (LIFO) Method)
- सामग्री की हानि या क्षय से क्या तात्पर्य है? ये कितने प्रकार के होते हैं?
- लागत मूल्य पद्धति क्या है? पहले आना पहले जाना पद्धति गुण-दोष
- एक स्टोर्स लेखापाल सामग्री लेखांकन हेतु कौन-सी बहियाँ रखता है?
- सामग्री लागत क्या है? प्रत्यक्ष सामग्री लागत एवं अप्रत्यक्ष सामग्री लागत
- स्टॉक स्तरों के निर्धारण का अर्थ एंव स्टॉक स्तर निर्धारण विधि
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer