Contents
श्रम लागत विश्लेषण से क्या आशय है? इसके कार्य एवं नमूना बनाइये ।
श्रम लागत विश्लेषण (Analysis of Labour Cost)– श्रमिकों को भुगतान की जाने वाली मजदूरी का लेखा रखना लागत लेखांकन विभाग का एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्य है। यदि मजदूरी का सही-सही लेखा नहीं रखा जाता है तो वस्तु के निर्माण की वास्तविक लागत का ज्ञान होना असम्भव हो जाता है। लागत लेखांकन विभाग विशेष रूप में मजदूरी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्य करता है-
1. प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष श्रम में अन्तर स्पष्ट करना ।
2. प्रबन्धकों को श्रमिकों की अकुशलत, श्रम समय की हानि तथा क्षय आदि की जानकारी उपलब्ध कराना।
3. वास्तविक श्रम तथा प्रमापित श्रम की लागत का तुलनात्मक अध्ययन करना।
4. श्रम सारांश बनाना तथा आवश्यक प्रविष्टियां करके उपयुक्त लेखा तैयार करना।
श्रम से सम्बन्धित अन्य विभागों के द्वारा तैयार किए गए कार्डो, प्रपत्रों व मजदूरी सूची की एक प्रति लागत लेखांकन विभाग में अवश्य भेजी जाती जिसकी सहायता से लागत लेखांकन विभाग श्रम लागतों का विश्लेषण कर सके। इस विश्लेषण से ज्ञात करना है कि प्रत्यक्ष श्रम लागत (Direct Labour) कितनी है एवं अप्रत्यक्ष श्रम लागत (Indirect Labour Costh कितनी है, अधिसमय कितना हुआ तथा साधारण (Normal) एवं असाधारण (Abnormal) कार्यहीन समय कितना हुआ है आदि। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मजदूरी संक्षिप्ति या श्रम सार (Wage Abstrait) तैयार किया जाता है। इस संक्षिप्ति या सार की सहायता यह जानने का प्रयास किया जाता है कि कुल मजदूरी का विभाजन विभिन्न उपकार्य पर किस प्रकार किया गया। संस्थान की आवयकता अनुसार सार साप्ताहिक, पाक्षिक या मासिक बनाया जाता है जिसका प्रारूप निम्न प्रकार होता है—
श्रम सारांश (Wage Abstract)
श्रम लागत का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद श्रम लागत से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं प्रबन्धकों को भेज दी जाती है ताकि वे श्रम नीति की कार्यकुशलता की जांच कर सके तथा श्रम लागत पर उचित नियन्त्रण रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर सके।
IMPORTANT LINK
- सामग्री नियंत्रण के आवश्यक तत्त्व | Elements of Material Control in Hindi
- सामग्री नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता अथवा उद्देश्य
- लागत का अर्थ एंव सिद्धान्त | The meaning and principle of cost in Hindi
- लागत लेखांकन की विशेषताएँ एंव प्रकृति | Features and Nature of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों तथा वित्तीय लेखों में अन्तर या असमानताएँ
- लागत लेखांकन के उद्देश्य | Objectives of Cost Accounting in Hindi
- लागत लेखों के अंकेक्षण की प्रविधि एवं प्रक्रिया | लागत या परिव्यय अंकेक्षण के लाभ
- परिव्यय प्रणाली की स्थापना का अर्थ | परिव्यय प्रणाली की स्थापना के विचारणीय बिन्दु | लागत लेखांकन की विभिन्न पद्धतियाँ
- लागत लेखांकन का क्या अर्थ है? इसके उद्देश्य एवं लाभ
- एक आदर्श लेखा प्रणाली की विशेषताएँ | Characteristics of an ideal accounting system in Hindi
- कुल लागत के विभिन्न संघटक / तत्त्व
- लेखांकन की आवश्यकता और वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ
Disclaimer