Contents
NET TGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM GK- भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत
UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ
भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत
1. किसको भारत में अशांति का अग्रदूत कहा गया है?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) फिरोजशाह मेहता
(c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी (d) लाला लाजपत राय
उत्तर- (a) बाल गंगाधर तिलक
2. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नेहरू की प्रेरणा से समाज के समाजवादी ढांचे का प्रस्ताव पारित हुआ?
(a) नागपुर अधिवेशन, 1942 (b) रामपुर अधिवेशन, 1962
(c) हरिपुरा अधिवेशन, 1960 (d) अवाडी अधिवेशन, 1955
उत्तर- (d) अवाडी अधिवेशन, 1955
3. यह कथन किसका है, “कुछ व्यक्ति शासन करें तथा अन्य व्यक्ति शासित हों, यह ने केवल एक अनिवार्य व्यवस्था है, बल्कि लाभप्रद भी है। अपने जन्म के समय से ही कुछ व्यक्ति पराधीनता के लिए नियत होते हैं एवं अन्य व्यक्ति शासन करने के लिए।”
(a) हॉब्स (b) बोदां (c) बेंथम (d) अरस्तू
उत्तर- (d) अरस्तू
4. निम्नलिखित में से किस एक सिद्धांतवादी ने कहा है, “मैं समस्त मानवजाति की एक सामान प्रवृत्ति, एक के बाद दूसरी शक्ति प्राप्त करने की शाश्वत तथा अनवरत अभिलाषा को प्रस्तुत करता हूं, जो केवल मृत्यु के साथ ही समाप्त होती है।”
(a) हॉब्स (b) लॉक (c) रूसो (d) ग्रीन
उत्तर- (a) हॉब्स
5. सेबाइन कहता है कि “आंग्ल भाषा-भाषी जातियों ने जितने भी राजनीतिक दार्शनिकों को जन्म दिया है, उनमें- कदाचित महानतम् लेखक है”।
(a) बेंथम (b) हॉब्स (c) लॉक (d) रूसो
उत्तर- (b) हॉब्स
6. निम्नलिखित में से किसने ‘बुद्धिजीवियों’ के वर्चस्व के सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) एरिक फ्रॉम (b) मार्क्यूज (c) ग्राम्सी (d) हैबरमास
उत्तर- (c) ग्राम्सी
7. शांति पर्व अध्याय है-
(a) अर्थशास्त्र का (b) महाभारत का (c) रामायण का (d) शुक्रनीति का
उत्तर- (b) महाभारत का
8. शांति पर्व के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या है-
(a) 7 मंत्री (b) 5 मंत्री (c) 9 मंत्री (d) मंत्रियो की अनिश्चित संख्या
उत्तर- (d) मंत्रियो की अनिश्चित संख्या
9. निम्न में से किसने माना कि कौटिल्य का मण्डल सिद्धांत शक्ति संतलन पर आधारित है?
(a) बी. ए. सालटोरे (b) के. पी. जायसवाल (c) बेनी प्रसाद (d) ए. एस. अल्टेकर
उत्तर- (d) ए. एस. अल्टेकर
10. कौटिल्य द्वारा दिए ‘योगक्षेम’ सिद्धांत का अर्थ है-
(a) अपराध के लिए दण्ड (b) शासक की समृद्धि और गरिमा
(c) प्रसन्नता और समृद्धि का विचार (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d) इनमें से कोई नहीं
11. “कानून उच्चतर द्वारा निम्नतर को दिया गया आदेश है।” कानून की यह परिभाषा निम्न में से किसने दी है?
(a) ऑस्टिन ने (b) सालमंड ने (c) विल्सन ने (d) ग्रीन ने
उत्तर- (a) ऑस्टिन ने
12. “यह निश्चित है कि सरकार की उत्पत्ति बल प्रयोग के परिणामस्वरूप तथा बल प्रयोग द्वारा हीती है।” यह कथन किसका है?
(a) कार्ल मार्क्स (b) स्पेन्सर (c) गार्नर (d) रूसो
उत्तर- (b) स्पेन्सर
13. “अधिकार कानूनों का तथा केवल कानूनों का फल है। बिना कानूनों के कोई अधिकार नहीं, कानूनों के खिलाफ कोई अधिकार नहीं तथा कानूनों से पहले कोई अधिकार नहीं।” यह कथन है-
(a) बेंथम का (b) डायसी का (c) लॉस्की का (d) ऑस्टिन का
उत्तर- (a) बेंथम का
14. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) बेंथम का मानना था कि मनुष्य उपयोगिता की अधिकाधिक वृद्धि करते है।
(ii) बेथम महिलाओं के मताधिकार का पुरजोर समर्थन करते थे।
(iii) ‘दार्शनिक उग्रवादी’ बेंथम के अनुयायी थे।
उपर्यक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
कूट:
(a) केवल (i) (b) केवल (i) और (iii) (c) केवल (ii) और (iii) (d) केवल (i) और (ii)
उत्तर- (b) केवल (i) और (iii)
15. ‘विधि के शासन’ की आधुनिक संकल्पना को निरूपित करने का श्रेय दिया जाता है-
(a) अरस्तू को (b) मॉन्टेस्क्यू को (c) ए. वी. डायसी को (d) हेरोल्ड लॉस्की को
उत्तर- (c) ए. वी. डायसी को
16. ‘व्यक्ति के शासन’ की अपेक्षा ‘विधि का शासन’ अधिक अच्छा होता है। यह कथन किसका है?
(a) डायसी (b) अरस्तू (c) मॉन्टेस्क्यू (d) बोदां
उत्तर- (b) अरस्तू
17. निम्नलिखित विचार किसने दिया है? “राज्य विधि का नहीं वरन् विधि राज्य का निर्माण करती है।”
(a) ऑस्टिन (b) बेंथम (c) क्रैब (d) ओपेनहाइमर
उत्तर- (c) क्रैब
18. “कानून राज्य का पर्ववर्ती है, और राज्य से ऊपर है।” यह निम्नलिखित में से किसका मत है?
(a) लियो डिग्विट (b) एफ. डब्ल्यू. मैटलैंड (c) ह्यूगो क्रैब (d) केल्सन
उत्तर- (a) लियो डिग्विट
19. “कानून नियमों का वह समूह है, जिसे राज्य मान्यता देता है और न्याय व्यवस्था के प्रशासन में लागू करता है।”
उपर्युक्त परिभाषा दी गई है-
(a) पाउंड द्वारा (b) सालमंड द्वारा (c) ऑस्टिन द्वारा (d) डब्ल्यू. विल्सन द्वारा
उत्तर- (b) सालमंड द्वारा
20. किसने कहा कि “राष्ट्र देविक आदर्श की अभिव्यक्त एवं उसका रहस्योद्घाटन” है?
(a) बिपिन चन्द्र पाल (b) अरविन्द (c) महात्मा गांधी (d) बी. आर. अंबेडकर
उत्तर- (b) अरविन्द
21. भारत को औपनिवेशिक स्टेटस दिए जाने की मांग किसने की थी?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) शहीद भगतसिंह (c) चंद्रसेखर आजाद (d) रासबिहारी बोस
उत्तर- (a) दादाभाई नौरोजी
22. निम्नलिखित में से कौन से वक्तव्य से बाल गंगाधर तिलक संबंधित नहीं है?
(a) वह नरमपंथियों के उद्देश्य एवं तरीकों से प्रसन्न थे।
(b) वह नरमपंथियों के उद्देश्य एवं तरीकों से प्रसन्न नहीं थे।
(c) लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संवैधानिक तरीकों एवं हिंसा में विश्वास रखते थे।
(d) उन्होने मराठी में केसरी और अंग्रेजी में मराठा नाम के दो साप्ताहिक पत्रों को प्रारभ किया।
उत्तर- (a) वह नरमपंथियों के उद्देश्य एवं तरीकों से प्रसन्न थे।
23. निम्नलिखित उदारवादी नेताओं में से किसे “चांदी की वाणी वाला वक्ता” कहा गया था?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) मदन मोहन मालवीय
(d) एम. जी. रानाडे
उत्तर- (b) गोपाल कृष्ण गोखले
24. गोपाल कृष्ण गोखले किस वर्ष अखिल-भारतीय कांग्रेस समित् के अध्यक्ष बने थे?
(a) 1897 (b) 1905 (c) 1907 (d) 1912
उत्तर- (b) 1905
25. ‘बंगाल विभाजन’ का वास्तविक उद्देश्य क्या था?
(a) भारत के विभिन्न राष्ट्रवादियों के मध्य विभाजन
(b) बंगाल में बढ़ती हुई राष्ट्रीयता की भावना को रोकना
(c) सुशासन के हित में एक अलग प्रशासकीय इकाई की स्थापना
(d) मुसलमानों के वृहद् बहुमत को संतुष्ट करना
उत्तर- (b) बंगाल में बढ़ती हुई राष्ट्रीयता की भावना को रोकना
26. बंगाल विभाजन कब रद्द किया गया?
(a) 1909 में (b) 1910 में (c) 1911 में (d) 1912
उत्तर- (c) 1911 में
27. निम्नांकित में से किस एक अधिनियम में किखड यूरोपियन और भारतीय क्रिश्चियनों के लिए संप्रदायिक निर्वाचन शामिल है?
(a) 1833 का चार्टर ऐक्ट (b) 1909 का मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट
(c) 1919 का भारत शासन अधिनियम (d) 1935 का भारत शासन अधिनियम
उत्तर- (d) 1935 का भारत शासन अधिनियम
28. द्वैध-शासन प्रणाली राज्य में लागू की गई थी-
(a) 1909 के अधिनियम द्वारा (b) 1919 के अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) 1919 के अधिनियम द्वारा
29. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?
(a) 1931 (b) 1919 (c) 1920 (d) 1942
उत्तर- (b) 1919
30. खिलाफत आंदोलन का प्रथमिक उद्देश्य क्या था?
(a) तुर्की के खलीफा को समर्थन प्रदान करना।
(b) भारतीय मुसलमानों की सद्भावना प्राप्त करना।
(c) भारतीय मुसलमानों को राष्ट्रीय आंदोलन की मुख्य धारा में लाना।
(d) भारत में हिन्दू-मुस्लिम एकता सुनिश्चित करना।
उत्तर- (a) तुर्की के खलीफा को समर्थन प्रदान करना।
इसे भी पढ़े…
- UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ | भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत एवं संघात्मक व्यवस्था
- भारतीय एवं पाश्चात्य राजनीतिक सिद्धांत- UPTGT PGT POLITICAL SCIENCE EXAM MCQ
IMPORTANT LINK
- राज्य की मन्त्रिपरिषद् का संगठन, शक्तियां और कर्त्तव्य
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां
- मुख्यमन्त्री की वास्तविक स्थिति
- राज्यपाल की शक्तियाँ और कार्य
- राज्यपाल की वास्तविक स्थिति
- भारत के संविधान की आलोचना
- भारतीय संविधान एकात्मक है अथवा संघात्मक
- भारत के संविधान की विशेषताएँ
- भारतीय संविधान के स्रोत
- संविधान की रचना में प्रमुख दृष्टिकोण, मत एवं प्रवृत्तियाँ
- संविधान सभा का अर्थ, संरचना, प्रथम बैठक, समस्याएँ, आलोचना
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- संविधान की प्रस्तावना के मुख्य लक्षण
- प्रस्तावना का महत्व
Disclaimer