अच्छी दैनिक पाठ योजना के आवश्यक तत्वों का उल्लेख कीजिये ।
अच्छी दैनिक पाठ योजना के आवश्यक तत्व
अच्छी दैनिक पाठ योजना के आवश्यक तत्व निम्नानुसार हैं-
(1) दैनिक पाठ योजना लिखित रूप में होनी चाहिए।
(2) दैनिक पाठ योजना का कठोरतापूर्वक अनुकरण नहीं किया जाना चाहिए बल्कि दैनिक पाठ योजना को पथ-प्रदर्शक के रूप में प्रयोग करना चाहिए और आवश्यकता होने पर उनमें परिवर्तन करने पर संकोच नहीं करना चाहिए अर्थात् दैनिक पाठ योजना लचीली होनी चाहिए।
(3) दैनिक पाठ योजना के प्रत्येक सोपान (चरण) का समय निर्धारित होना चाहिए।
(4) दैनिक पाठ योजना में आवश्यक रूप से आत्म आलोचना के बिन्दु होने चाहिए और शिक्षण समाप्ति के बाद शिक्षक को उनकी आलोचना करके अपने सुधार की बातें लिख देनी चाहिए।
(5) दैनिक पाठ योजना में सम्पूर्ण पाठ का सारांश होना चाहिए।
(6) दैनिक पाठ योजना में बालकों से पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को अंकित किया जाना चाहिए।
(7) दैनिक पाठ योजना में पाठ योजना से संबंधित पुस्तकों का उल्लेख किया जाना चाहिए जिनसे इसका निर्माण किया जाता है।
(8) दैनिक पाठ योजना में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले महत्वपूर्ण उदाहरणों को शामिल करना चाहिए।
(9) दैनिक पाठ योजना में विद्यार्थियों द्वारा सीखी जाने वाली क्रियाओं का वर्णन होना चाहिए।
(10) दैनिक पाठ योजना में विद्यार्थियों को गृह कार्य और कक्षा कार्य दिए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
(11) दैनिक पाठ योजना में नए ज्ञान को विद्यार्थी के पूर्व ज्ञान पर आधारित होना चाहिए।
(12) दैनिक पाठ योजना से सामान्य और विशिष्ट उद्देश्य स्पष्ट रूप से लिखने चाहिए।
(13) दैनिक पाठ योजना में रोचक और प्रेरणादायक शिक्षण विधियों को स्थान दिया जाना चाहिए।
(14) दैनिक पाठ योजना में पाठ्य-विषय और विद्यार्थियों का चयन एवं संगठन उचित है।
(15) दैनिक पाठ योजना में शिक्षण में उपयोग में ली जाने वाली सहायक सामग्रियों का उल्लेख किया जाना चाहिए।
(16) दैनिक पाठ योजना में व्यक्तिगत भिन्नताओं के आधार पर शिक्षण देने की व्यवस्था होनी चाहिए।
IMPORTANT LINK
- भूगोल विषय की मानव के दैनिक जीवन में उपादेयता या महत्व
- भूगोल के विकास में सम्भववाद के योगदान
- भूगोल का विद्यालय के अन्य विषयों के साथ सम्बन्ध
- विद्यालय शिक्षा के पाठ्यक्रम महत्व एवं आवश्यकता क्या है?
- लक्ष्य एवं उद्देश्यों में अन्तर | भूगोल शिक्षण के उद्देश्य | भूगोल शिक्षण के सामान्य उद्देश्य एंव विशिष्ट उद्देश्य
- भूगोल का अर्थ स्पष्ट करते हुए विविध परिभाषाओं का विश्लेषण कीजिये ।
- भूगोल के स्वरूप (Nature) को स्पष्ट कीजिये।
- राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (NCF) 2005 के प्रपत्र की मुख्य अभिशंसाओं का वर्णन कीजिये।
- प्राकृतिक विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में अन्तर
- सामाजिक अध्ययन की पृष्ठभूमि | Backgrounds of Social Studies in Hindi
Disclaimer