Contents
आगस्टिन कूर्नो जीवन परिचय (Augustin Cournot Biography in Hindi)
जन्म : 1801 फ्रांस
मृत्यु : 1877
अर्थशास्त्र प्रमुख मांग और पूर्ति सिद्धांत की आलोचना करने वाले गणितीय अर्थशास्त्र के जनक फ्रांस में जन्मे कूर्नो ने विदेशी मुद्रा के सिद्धांत का भी विवेचन किया। इस संदर्भ में इनकी प्रमुख कृति है— ‘रिसर्च इन टू मैथमेटिकल प्रिंसिपल्स ऑफ द थ्योरी ऑफ वेल्थ (1838 ) ।’
कूर्नो गणितीय अर्थशास्त्र के जनक थे। इन्होंने लिओंस में गणित के प्राध्यापक पद पर कार्य किया। कूर्नो के अपने जीवनकाल में उनके विचारों को मान्यता नहीं प्राप्त हुई। बाद में जेवंस और वालरस ने कूर्नो के सिद्धांतों को प्रचारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कूर्नो ने नीचे झुकती हुई मांग वक्र को परिभाषित किया एवं उसका वर्णन किया। एकाधिकार की दशाओं में लाभ को अधिकतम करने की प्रणाली का विश्लेषण किया। द्वयधिकार के अंतर्गत मूल्य-निर्धारण की व्याख्या की। यह सिद्ध किया कि जब कुल पूर्ति कुल मांग के बराबर होती है तो संतुलन कीमत स्थापित होती है और सही ढंग से बाजार की परिभाषा भी प्रस्तुत की|
कूर्नो ने प्रतिष्ठित विचारधारा के मांग और पूर्ति सिद्धांत की आलोचना की। उन्होंने गणितीय सूत्रों से यह सिद्ध किया कि यद्यपि मांग और पूर्ति मूल्य का निर्धारण करती है, कीमत भी मांग और पूर्ति पर अपना प्रभाव डालती है। कूर्नो ने बताया कि मांग और पूर्ति में कीमत के कारण परिवर्तन होता है या मांग और पूर्ति कीमत के कार्य हैं। मांग और मूल्य का संबंध प्रदर्शित करने के लिए कूर्नो ने दो परिमाण वाले रेखाचित्रों का प्रयोग किया है।
वे व्यावहारिक रूप से तो आर्थिक स्वतंत्रता के पक्ष में थे, लेकिन उनके अनुसार कुछ क्षेत्रों में राजकीय हस्तक्षेप वांछनीय है। अपने मूल्य विवेचन में कूर्नो ने बताया कि पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत कोई भी एक विक्रेता मूल्य को प्रभावित नहीं कर सकता। जबकि एकाधिकारी सामान्य तौर पर ऐसे मूल्य को स्थापित करने का प्रयत्न करता है जिससे उसे अधिकतम लाभ हो कूर्नो ने द्वयधिकार के अंतर्गत मूल्य-निर्धारण का भी विचार प्रस्तुत किया। उनके अनुसार यह मूल्य एकाधिकारी मूल्य तथा प्रतियोगी मूल्य के बीच में निश्चित होता है। कूर्नो ने विदेशी मुद्रा के सिद्धांत की भी विवेचना की।
गणितीय अर्थशास्त्र के जनक कौन हैं?
आगस्टिन कूर्नो
IMPORTANT LINK
- सम्राट अशोक की जीवनी
- अल्फ्रेड मार्शल का जीवन परिचय
- अमर्त्य सेन का जीवन परिचय
- अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय
- कविवर घनानन्द का जीवन परिचय
- तुलसीदास का जीवन परिचय
- महाकवि निराला का जीवन परिचय
- पॉलो फ्रेरा का जीवन परिचय
- सुमित्रानन्दन पंत का जीवन परिचय
- राजेन्द्र यादव का जीवन परिचय
- भीष्म साहनी का जीवन परिचय
- कबीर का जीवन परिचय
- भगवतीचरण वर्मा का जीवन परिचय
- कविवर बिहारी का जीवन-परिचय
Disclaimer