ईमोन डि वालेरा का जीवन परिचय
जन्म : 14 अक्टूबर, 1882
मृत्यु : 29 अगस्त, 1975
ब्रिटेन से आयरलैंड को आजादी की लड़ाई के पुरोधा वालेरा ने आयरिश गौरव की स्थापना की तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में अपने अथक प्रयासों से आयरलैंड को अलग पहचान दी। कैनेडी व नेहरू से लेकर मंडेला तक विश्व की कई महान हस्तियां विलक्षण राजनेता गणितज्ञ वालेरा की मुरीद रहीं।
20वीं शती में आयरलैंड की अग्रणी शख्सियत वालेरा ने करीब आधी शताब्दी तक आयरलैंड का भाग्य संवारा। उन्होंने ब्रिटिश ताज, अधीनता व वर्चस्व से आयरलैंड को मुक्त कराया, कैथोलिक धर्म को सत्ता से अलग रखा, चर्चिल को दो टूक जवाब दिया, तटस्थता की नीति से टस मस नहीं हुए और 20वीं शती के वयोवृद्धतम राष्ट्राध्यक्ष का गौरव अर्जित किया। आयरिश मां केट गॉल और स्पेनी क्यूबाई शिल्पी पिता जुआन विविइन डि वालेरा की संतान ईमोन का जन्म न्यूयार्क सिटी में हुआ था । वे दो वर्ष के अबोध शिशु थे कि मां उन्हें लेकर आयरलैंड आ गई और पुनर्विवाह किया। 16 वर्ष की उम्र ब्लैकरॉक कॉलेज काउंटी, डब्लिन के लिए वजीफा प्राप्त मेधावी वालेरा ने रॉयल यूनिवर्सिटी, डब्लिन से गणित की उपाधि ली और गणित के प्रोफेसर होकर कई संस्थानों में एक साथ अध्यापन किया। एफआरएस से सम्मानित वालेरा 1922 से 1975 तक आयरलैंड राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के चांसलर रहे। पोप 23वें ने उन्हें आर्डर ऑफ क्राइस्ट से सम्मानित किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी ने उनके साथ अमेरिकन-आयरिश फाउंडेशन की स्थापना की। आयरिश भाषा, आयरिश संस्कृति, आयरिश अस्मिता और आयरिश गौरव के लिए समर्पित वालेरा 26 वर्ष की उम्र में गैलिक लीग से जुड़े। पांच साल बाद थर्ड बटालियन की कमान संभाल उन्होंने अप्रैल 16 के ‘ईस्टर राइजिंग’ के सशस्त्र विद्रोह में भाग लिया। कोर्ट मार्शल से उन्हें मृत्यदंड मिला, किंतु जंग के नाजुक दौर और अमेरिकी नागरिकता के कारण उनके प्राण बच गए। ब्रिटिश क्राउन के प्रति निष्ठा से इनकार कर उन्होंने आयरलैंड को ब्रिटेन के समकक्ष पायदान पद पर खड़ा किया। 1932 में आयरिश फ्री स्टेट की सत्ता संभालकर उन्होंने 1937 में अद्भुत संविधान की रचना की और लीग ऑफ नेशंस के अध्यक्ष रहे। वे 1938-48, 51-54 और 57-59 में प्रधानमंत्री और 1959 से 1973 तक आयरलैंड गणतंत्र के राष्ट्रपति रहे। जून 1973 में रिटायर हुए तो वे विश्व में 91 वर्ष के सबसे बुजुर्ग राष्ट्राध्यक्ष थे। वालेरा का जीवन चरित्र आज भी विश्व के मुक्तिकामियों का प्रेरणास्रोत है।
IMPORTANT LINK
- सम्राट अशोक की जीवनी
- अल्फ्रेड मार्शल का जीवन परिचय
- अमर्त्य सेन का जीवन परिचय
- अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय
- कविवर घनानन्द का जीवन परिचय
- तुलसीदास का जीवन परिचय
- महाकवि निराला का जीवन परिचय
- पॉलो फ्रेरा का जीवन परिचय
- सुमित्रानन्दन पंत का जीवन परिचय
- राजेन्द्र यादव का जीवन परिचय
- भीष्म साहनी का जीवन परिचय
- कबीर का जीवन परिचय
- भगवतीचरण वर्मा का जीवन परिचय
- कविवर बिहारी का जीवन-परिचय
Disclaimer