अर्थशास्त्र का वैयक्तिक विज्ञानों से सम्बन्ध
अर्थशास्त्र का वैयक्तिक विज्ञानों (Individual Sciences) से भी धनिष्ठ सम्बन्ध है। नीचे हमने अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान के सम्बन्ध का अध्ययन किया है, क्योंकि वैयक्तिक विज्ञानों में मनोविज्ञान प्रमुख है।
अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान (Economics and Psychology)-‘मनोविज्ञान मनुष्य के मस्तिष्क तथा मानसिक अवस्था का अध्ययन करने वाता शास्त्र है, जबकि अर्थशास्त्र ‘मनुष्य’ के आर्थिक व्यवहार का अध्ययन है। इस प्रकार अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान दोनों मनुष्य का अध्ययन करते हैं। (i) मनोविज्ञान का अर्थशास्त्र पर गहरा प्रभाव- अर्थशास्त्र के अधिकांश नियम मनोवैज्ञानिक विचारों के आधार पर प्रतिपादित किए गए हैं। इच्छा, आवश्यकता, त्याग, सुख-दुख, तुष्टिगुण (utility). सन्तुष्टि, कल्याण आदि मानसिक विचार है और मनोविज्ञान में इनका अध्ययन किया जाता है। इन विचारों के आधार पर अनेक आर्थिक नियमों का प्रतिपादन किया गया है, जैसे सीमान्त तुष्टिगुण हास नियम, सम-सीमान्त तुष्टिगुण नियम, भाँग का नियम, पूर्ति का नियम आदि। मूल्य निर्धारण पर भी मनोविज्ञान के नियमों का प्रभाव पड़ता है। श्रमिकों की थकावट, विश्राम, कुशलता, मनोरंजन आदि से सम्बन्धित समस्याओं को समझने तथा सुलझाने में मनोविज्ञान से बहुत अधिक सहायता मिलती है। जे० एस० मिल (J. S. Mill) ने ठीक ही कहा है, “अर्थशास्त्र एक नैतिक एवं मनोवैज्ञानिक नियम है।” (ii) अर्थशास्त्र का मनोविज्ञान पर प्रभाव- अर्थशास्त्र का भी मनोविज्ञान पर कई प्रकार से प्रभाव पड़ता है। मनुष्य की आर्थिक दशाएं तथा परिस्थितियाँ उसको मनोदशा तथा आर्थिक विचारों को अत्यधिक प्रभावित करती हैं। उदाहरणार्थ, गरीबी से विवश होकर मनुष्य प्रायः अनैतिक कार्य करने लगता है। इसी प्रकार धन की लालसा भी मनुष्य में बुरे विचार उत्पन्न कर देती है। आर्थिक दशाओं में परिवर्तन हो जाने पर मनुष्य की मानसिक दशाओं में भी परिवर्तन हो जाता है। इस प्रकार अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान में परस्पर घनिष्ठ सम्बन्ध है। इस सन्दर्भ में रॉबिन्स का यह कथन उल्लेखनीय है, “यदि हमें अर्थशास्त्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना है तो हमें मनोवैज्ञानिक तत्वों का भी समावेश करना होगा।”
IMPORTANT LINK
- मार्शल की परिभाषा की आलोचना (Criticism of Marshall’s Definition)
- अर्थशास्त्र की परिभाषाएँ एवं उनके वर्ग
- रॉबिन्स की परिभाषा की विशेषताएँ (Characteristics of Robbins’ Definition)
- रॉबिन्स की परिभाषा की आलोचना (Criticism of Robbins’ Definition)
- धन सम्बन्धी परिभाषाएँ की आलोचना Criticism
- अर्थशास्त्र की परिभाषाएँ Definitions of Economics
- आर्थिक तथा अनार्थिक क्रियाओं में भेद
- अर्थशास्त्र क्या है What is Economics
Disclaimer