Contents
पाठ समापन कौशल क्या है ? इसके प्रमुख घटकों की विवेचना कीजिए।
पाठ समापन कौशल (Skill of Closure)
पाठ की प्रस्तावना एवं विकास जितना महत्त्वपूर्ण होता है उतना ही उसका समापन महत्त्वपूर्ण होता है। पढ़ाए गए सभी बिन्दु यदि अन्ततः निष्कर्ष में समाहित हो जाते हैं तो छात्र अधिगम से सीधे तौर पर सम्बन्धित हो जाता है। स्मृति में धारण करने की क्षमता एवं निष्कर्ष का गहरा सम्बन्ध होता है। उचित निष्कर्ष निकाले बिना कोई भी पाठ सम्पूर्ण नहीं कहा जा सकता है। शिक्षक का इस कौशल में दक्ष होना अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होता है।
निष्कर्ष देने के अतिरिक्त प्रश्न पूछकर भी पाठ समापन किया जा सकता मूल्यांकन / पुनरावृत्ति प्रश्न सभी शिक्षण बिन्दुओं को एक साथ रखकर सूचना संग्रहित करने में शिक्षक की सहायता करता है। प्रायः मूल्यांकन प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ प्रकार का रखा जाता है जिससे सहजता से निष्कर्ष निकाला जा सके एवं सभी विद्यार्थियों तक प्रेषित किया जा सके। इस दौरान छात्र-सहभागिता को विकसित करने की भी पूर्ण सम्भावना होती है।
छात्राध्यापक के पास विद्यार्थियों की मानसिक जाँच करने का पूर्ण अवसर इसमें प्रकट होता है। बहुविकल्पीय प्रश्न, रिक्त स्थान प्रश्न, मिलान, सत्य-असत्य आदि प्रश्नों को पूछने के दौरान छात्र सहभागिता उचित प्रकार से विकसित होती है। समापन का एक अन्य पक्ष गृहकार्य देना भी है जिसमें शिक्षक छात्रों के ज्ञान की जाँच भी करता है।
पाठ समापन कौशल के घटक
पाठ समापन कौशल के प्रमुख घटक निम्नलिखित है-
- अधिगम स्थितियों एवं प्रश्नों / तथ्यों के मध्य सम्बन्ध स्थापित करना ।
- दिए गए ज्ञान का अनुप्रयोग।
- शिक्षण बिन्दुओं के मध्य संज्ञानात्मक सम्बन्ध स्थापित करना ।
- समस्त शिक्षण बिन्दुओं से एक सम्मिलित एवं सार्थक निष्कर्ष की प्राप्ति।
IMPORTANT LINK
- सूक्ष्म-शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, अवधारणा, विशेषताएँ, उपयोगिता एवं महत्त्व
- बदलते सूचना/संचार के परिप्रेक्ष्य में (ICT) के स्थान | Place of ICT in the Changing Conceptions of Information
- सम्प्रेषण की प्रक्रिया क्या है ? इस प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
- शिक्षा में श्रव्य-दृश्य सामग्री से आप क्या समझते हैं ? शैक्षिक सामग्री का वर्गीकरण एंव लाभ
- जनसंचार क्या है ? शिक्षा में जनसंचार के महत्त्व
- मस्तिष्क उद्वेलन (हलचल) या विप्लव व्यूह रचना | मस्तिष्क उद्वेलन (हलचल) व्यूह रचना के सोपान एंव विशेषताएँ | मस्तिष्क हलचल व्यूह रचना की सीमाएँ एंव उपयोगिता
- शिक्षण की वाद-विवाद विधि के विषय में आप क्या जानते हैं ? इसके गुण एंव दोष
- शिक्षण की योजना विधि से आप क्या समझते हैं ? इसके गुण-दोष
- शिक्षण सूत्रों से क्या अभिप्राय है ? प्रमुख शिक्षण सूत्र
- शिक्षण प्रविधि का अर्थ एंव परिभाषाएँ | प्रमुख शिक्षण प्रविधियाँ | प्रश्न पूछने के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ
- शिक्षण के प्रमुख सिद्धान्त | Various Theories of Teaching in Hindi
- शिक्षण की समस्या समाधान विधि | समस्या प्रस्तुत करने के नियम | समस्या हल करने के पद | समस्या समाधान विधि के दोष
Disclaimer
Nice step for students . Thanks Dr