Contents
श्रम अर्थ (Labour : Meaning)
श्रम से अभिप्राय मनुष्य के आर्थिक कार्य से है, चाहे वह हाथ से किया जाए या मस्तिष्क से
– मार्शल
श्रम का अर्थ (Meaning of Labour)
साधारण बोलचाल की “श्रम’ का अर्थ केवल शारीरिक मेहनत से लिया जाता है, जैसे कुली द्वारा बोझा उठाना, पल्लेदार द्वारा बोरियाँ उठाना इत्यादि। किन्तु अर्थशास्त्र में इसका प्रयोग व्यापक अर्थ में किया जाता है। अर्थशास्त्र में ये सभी शारीरिक तथा मानसिक प्रयत्न ‘श्रम’ कहलाते हैं जो धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। इस दृष्टि से कुली, मजदूर, प्रबन्धक, वकील, डॉक्टर, अध्यापक खिलाड़ी आदि सभी के धन प्राप्ति हेतु या आर्थिक उद्देश्य से किए गए प्रयत्न श्रम होते हैं।
परिभाषाएँ (Definitions)- (1) प्रो० थॉमस के शब्दों में, “श्रम का अर्थ मानव के उन शारीरिक व मानसिक प्रयत्नों से है जो प्रतिफल की आशा से किए जाते हैं|
(2) जेवन्स के अनुसार, “अम मानव का यह मानसिक तथा शारीरिक प्रयत्न है जो अंशतः या पूर्णतः कार्य से प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होने वाले सुख के अतिरिक्त किसी आर्थिक उद्देश्य से किया जाता है,
श्रम की मर्यादाएँ (आवश्यक तत्त्व)-श्रम की उक्त परिभाषाओं से ‘श्रम के अर्थ के बारे में निम्न बातें स्पष्ट होती हैं-
(1) केवल मानवीय प्रयत्न – ‘श्रम’ में केवल मानवीय प्रयत्नों को ही शामिल किया जाता है। बल, गधा आदि पशुओं के प्रयत्न श्रम नहीं कहलाते।
(2) मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार के प्रयत्न- श्रम में मनुष्य के शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के प्रयत्नों को शामिल किया जाता है। इस प्रकार अर्थशास्त्र में किसान, मजदूर, कुली, वकील, डॉक्टर, अध्यापक आदि सभी के प्रयत्न ‘श्रम’ कहलाते हैं।
(3) धन प्राप्ति का उद्देश्य-श्रम में केवल उन्हीं प्रयत्नों को शामिल किया जाता है जो आर्थिक उद्देश्य से किए जाते हैं। कुली द्वारा रुपये कमाने के लिए बीझा उठाना श्रम है। किन्तु माता द्वारा अपने बच्चों का पालन-पोषण करना, मनोरंजन के लिए खेलना आदि अनार्थिक कार्य श्रम नहीं हैं।
(4) कानून के अन्तर्गत किए गए प्रयत्न-चोर, डाकू, जुआरी, भिखारी आदि के कार्य अर्थशास्त्र में श्रम नहीं कहलाते, क्योंकि ये लोग स्वयं धनोत्पादन नहीं करते वरन अन्य व्यक्तियों द्वारा उत्पन्न धन को गैर कानूनी ढंग से प्राप्त करके उसका उपयोग करते हैं।
IMPORTANT LINK
- मार्शल की परिभाषा की आलोचना (Criticism of Marshall’s Definition)
- अर्थशास्त्र की परिभाषाएँ एवं उनके वर्ग
- रॉबिन्स की परिभाषा की विशेषताएँ (Characteristics of Robbins’ Definition)
- रॉबिन्स की परिभाषा की आलोचना (Criticism of Robbins’ Definition)
- धन सम्बन्धी परिभाषाएँ की आलोचना Criticism
- अर्थशास्त्र की परिभाषाएँ Definitions of Economics
- आर्थिक तथा अनार्थिक क्रियाओं में भेद
- अर्थशास्त्र क्या है What is Economics
Disclaimer