हिन्दी साहित्य

समाचार पत्र लेखन प्रक्रिया | Newspaper Writing Process in Hindi

समाचार पत्र लेखन प्रक्रिया | Newspaper Writing Process in Hindi
समाचार पत्र लेखन प्रक्रिया | Newspaper Writing Process in Hindi
समाचार पत्र लेखन प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।

समाचार लेखन की प्रक्रिया अखबारों में समाचार लेखन दो प्रमुख तत्त्व को ध्यान में रखकर किया जाता है-

  1. समाचार का यथातथ्य रूप
  2. व्याख्यात्मक रूप

यथातथ्य समाचार को सीधा समाचार भी कहते हैं। यह समाचार ज्यों का त्यों छपता है, इसे तोड़ा-मरोड़ा नहीं जाता। इससे न कोई निष्कर्ष निकालने का प्रयास होता है, न सम्मति देने का। इसके विपरीत व्याख्यात्मक समाचार लेखन में घटना की गहरी छानबीन की जाती है। इसके पूर्वापर परिवेश पर विचार किया जाता है तथा घटना के परिणाम की ओर भी संकेत कर दिया जाता है। यह कार्य पाठकों की जटिलता को दूर करने के लिए किया जाता है। घटना की विस्तृत व्याख्या से पाठक को घटना का परिज्ञान हो जाता है।

घटनाओं के महत्त्व की दृष्टि से समाचार के दो रूप हो जाते हैं-

  1. तात्कालिक समाचार
  2. विस्तृत समाचार

अकस्मात् घटी कोई घटना जैसे सुनामी लहरों का ताण्डव आदि तथा किसी नेता का आकस्मिक निधन तात्कालिक समाचार बनाते हैं। अधिकाधिक पाठकों को प्रभावित करने वाले समाचार विस्तृत समाचार होते हैं। इनमें विचारप्रधान, भावप्रधान, सनसनीखेज, खोजप्रधान, व्यक्तित्व प्रधान तथा विवरण प्रधान समाचार आते हैं।

श्री हरेम्ब मिश्र ने अपनी पुस्तक पत्रकारिता-संस्कट एवं संत्रास में समाचारों को चार वर्गों में बांटा है— स्थानीय, प्रान्तीय, अखिलदेशीय, अन्तर्राष्ट्रीय इन्होंने कुल 19 प्रकार के समाचारों की चर्चा की है

  1. भाषण वक्तव्य और विज्ञप्ति,
  2. आतताइयों के कुकर्म, छेड़छाड़, मारपीट, पाकेटमारी, चोरी, ठगी, डकैती, छुरेबाजी, जुआ, हत्या, अपहरण, बलात्कार,
  3. जमीन जायदाद के लिए एक ही परिवार के सदस्यों के बीच फौजदारी और मुकदमेबाजी
  4. जातिवादी कलह तथा विद्वेष
  5. रंगभेद और वर्णभेद से उत्पन्न अशान्ति,
  6. क्षेत्रीयतावादियों एवं प्रान्तवादियों के झगड़े,
  7. धार्मिक एवं साम्प्रदायिक उपद्रव और वैमनस्य,
  8. स्थानीय, क्षेत्रीय, प्रान्तीय तथा अखिलदेशीय दिलचस्पी एवं महत्त्व के न्यायिक निर्णय,
  9. परिवहन तथा मार्ग दुर्घटनाएँ, साइकिल, स्कूटर, एक्का, तांगा, बस, ट्रक और कार से लेकर ट्रेन, जहाज और हवाई जहाज तक की दुर्घटनाएँ,
  10. अपवर्षण, अतिवर्षण, बाढ़, आँधी, हिमपात,
  11. भूभ्रंश, भूकम्प,
  12. असामायिक या आकस्मिक मृत्यु, आत्महत्या,
  13. जातीय, सामाजिक, व्यावसायिक संस्थाओं, संगठनों तथा दलों की बैठकें, विशेष बैठकें, सम्मेलन, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस,
  14. श्रम आन्दोलन, किसान आन्दोलन,
  15. सरकारी सामाजिक, राजनीतिक व्यक्तियों का स्वागत और विदाई,
  16. स्थानीय शासन निकायों और सरकारी विभागों की गतिविधि,
  17. कर्मचारियों, अधिकारियों तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की मनमानी और ज्यादतियों की शिकायतें,
  18. व्यक्तिगत समाचार जैसे परीक्षा या सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यों में विशेष सफलता, विदेश यात्रा, विवाह आदि,
  19. मेलों और पर्वो के समाचार।

स्वर्गीय हेरम्ब जी की यह समाचार सूची विस्तृत होते हुए भी उनके अपने जमाने के अखबारों की तस्वीर प्रस्तुत करती है। आज अखबारों के समाचार लेखन में खेलकूद, विज्ञान प्रगति एवं वाणिज्य व्यवसाय को पर्याप्त महत्त्व प्राप्त है। ये सभी समाचार लेखन के महत्वपूर्ण विषय है।

IMPORTANT LINK

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment