शिक्षाशास्त्र / Education

ई पाठ्यवस्तु क्या है? What is e-content? in Hindi

ई पाठ्यवस्तु क्या है? What is e-content? in Hindi
ई पाठ्यवस्तु क्या है? What is e-content? in Hindi

ई पाठ्यवस्तु क्या है?

ई-पाठ्यवस्तु E-Content

आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ सूचना संचार तकनीकी का प्रयोग आवश्यक हो गया है। इसका कारण है कि हमारा जीने का दृष्टिकोण, सूचना संचार तकनीकी के समावेश व प्रयोग के कारण सभी जटिल क्षेत्रों में अत्यन्त बदल गया है। आज इंटरनेट व आधुनिकतम तकनीकी नवाचारों के प्रयोग ने हमारी रुचि व आवश्यकता में परिवर्तन ला दिया है। ई-शिक्षा भी एक ऐसा ही क्षेत्र है जिसने पूरी तरह से शिक्षा के माड्युल्स व यांत्रिक अभिक्रियाओं को न केवल शैक्षिक संदर्भ में बल्कि जीविका निर्वाह व सशक्तीकरण के अन्य व्यावहारिक क्षेत्रों में भी बदल दिया है। अतः निःसन्देह, ई पाठ्यवस्तु जिसे डिजिटल पाठ्यवस्तु भी कह सकते हैं, ने शैक्षिक प्रयोग व इसकी गुणवत्ता को कई गुना बढ़ा दिया है।

ई-पाठ्यवस्तु किसी भी एक या बहु आयामी प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु है। यह व्यावसायिक या अव्यावसायिक भी हो सकती है। व्यावहारिक रूप से लगभग हर वेबसाइट, सी.डी. वीडियो या मोबाइल प्रयोग को इस ई- पाठ्यवस्तु को प्राप्तकर्ता तक पहुँचाने या स्वयं विषय वस्तु तैयार करने हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है। आज ई-पाठ्यवस्तु को अधिकतर सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित रखने, आगे ले जाने विस्तार करने के तरीके के रूप में तथा वैज्ञानिक शैक्षिक व व्यावसायिक सूचना को डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध कराने हेतु, या उपयोगकर्ताओं को कुछ अन्तक्रियात्मक सेवा प्रदान करने के रूप में देखा जाता है। एक यूरोपीय विद्वान स्प्रिंगर (Springer) ने ‘ई-पाठ्यवस्तु’ की पुस्तक में इसे इस प्रकार परिभाषित किया है।

“E-Context is digital information delivered over network based, electronic device, i.e., symbols that can be utilized and interpreted by human actors during communication process which allow them to share visions and influence. each other’s knowledge attitudes or behaviour.”

ई-पाठ्यवस्तु उपयोगकर्ता के अनुसार बनाई जाती है और इसमें उपयोगकर्ता के व्यवहार के अनुसार बदलाव भी लाया जा सकता है। इसमें डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक दोनों प्रकार की विषय सामग्री होती है जिसे नेटवर्क द्वारा चिन्हित किया जाता है तथा इसका समय समय पर नवीनीकरण भी किया जाता है जिससे इसकी गुणवत्ता में अन्तर आता रहता है व इसे सही अर्थों में ई-पाठ्यवस्तु के रूप में पहचान मिलती रहती है। आज इस पाठ्यवस्तु के आदान-प्रदान हेतु कई तरीके निकाले गये हैं और इन नवाचारों ने अब ई-शिक्षा का रूप ले लिया है।

शिक्षा में आई.सी.टी. के प्रयोग ने व ई-शिक्षा हेतु ई पाठ्यवस्तु की वृद्धि व विकास ने कई स्तरों पर इसके प्रयोग में सुधार लाने का मौका दिया है। सभी देश व समाज आज भी प्रभावी व उपयोगी ई-पाठ्यवस्तु / विषयसामग्री का उपयोग कर रहे हैं।

IMPORTANT LINK

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment