टिप्पण किसे कहते हैं? टिप्पण लेखन की विशेषताएँ बताइये।
Contents
टिप्पण (NOTING )
टिप्पण किसे कहते हैं?
अंग्रेजी भाषा में ‘टिप्पण’ के लिए ‘Noting’ शब्द का प्रयोग होता है। ‘टिप्पण’ का अर्थ है- टिप्पणी लिखने का कार्य।’ इस प्रकार ‘टिप्पण’ टिप्पणी लिखने की कला या प्रक्रिया का नाम है। जिस प्रकार संक्षेप करने की कला को संक्षेपण, विस्तृत करने की कला को विस्तारण कहते हैं, उसी प्रकार टिप्पणी लेखन की कला को टिप्पण कहते हैं।
परिभाषा-
डॉ. महेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार- “प्राप्त पत्रादि, डाक के बारे में, उसके अन्तिम निपटारे तक, जो लिखित या मौखिक कार्यवाही होती है, वह टिप्पण या टिप्पण-कार्य कहलाती है। “
डॉ. ईश्वरदत्त शील के मतानुसार– “टिप्पणी (अभ्युक्ति) – लेखन की कला, कार्य अथवा प्रक्रिया को टिप्पण कहते हैं।”
किसी भी विचाराधीन डाक (पत्र) के निस्तारण को सुगम और सरल बनाने के लिए जो टिप्पणी लिखी जाती है, उसी को टिप्पण कहते हैं। अंतः संक्षेप में महत्त्वपूर्ण बातों को लिखित रूप में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया ही टिप्पण है। इस प्रकार टिप्पण का उद्देश्य उन तथ्यों, संदर्भों अथवा प्रश्नों को, जिन पर निर्णय लेना होता है, तटस्थ-संक्षिप्त किन्तु स्पष्ट क्रमबद्ध और तर्क-सम्मत टिप्पणी प्रस्तुत करना है।
टिप्पण लेखन की विशेषताएँ
टिप्पण की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(1) टिप्पण बहुत लम्बा या विस्तृत नहीं होना चाहिए। उसे यथासम्भव संक्षिप्त और सुस्पष्ट होना चाहिए।
(2) कोई भी टिप्पण मूलपत्र पर नहीं लिखा जाना चाहिए। उसके लिए कोई अन्य कागज या बफ-शीट का प्रयोग करना चाहिए।
(3) टिप्पण में यदि किसी पत्र का खण्डन करना हो, तो वह बहुत ही शिष्ट और संयत भाषा में किया जाना चाहिए और किसी भी दशा में किसी प्रकार का व्यक्तिगत आरोप या आक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।
(4) यदि एक ही मामले में कई बातों पर अलग-अलग आदेश लिए जाने की आवश्यकता हो तो उनमें से हर बात पर अलग-अलग टिप्पण लिखना चाहिए।
(5) टिप्पण लिखने के बाद लिपिक या सहायक को नीचे बाईं ओर अपना हस्ताक्षर करना चाहिए। दाई ओर का स्थान उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर के लिए छोड़ देना चाहिए।
(6) कार्यालय की ओर से लिखे जा रहे टिप्पण में उन सभी बातों या तथ्यों का सही सही समावेश होना चाहिए जो उस पत्रावली के निस्तारण के लिए आवश्यक हो ।
(7) यथासम्भव एक विषय पर कार्यालय की ओर से एक ही टिप्पण लिखा जाना चाहिए।
(8) जहाँ तक सम्भव हो, टिप्पण इस ढंग से लिखा जाना चाहिए कि पत्रावली में पत्र जिस क्रम से लगे हों, टिप्पण में भी उनका वही क्रम हो।
(9) टिप्पण सदा स्याही से लिखे या टंकित होने चाहिए।
(10) लिपिक, सहायक और कार्यालय अधीक्षक को कागज की बाई ओर अपने नाम के प्रथमाक्षरों का ही प्रयोग करना चाहिए। उच्च अधिकारी को अपना पूरा नाम लिखना पड़ता है।
टिप्पण के प्रकार या रूप
डॉ. कैलाश चंद्र भाटिया ने ‘हिन्दी भाषा का प्रयोजनमूलक स्वरूप में टिप्पण के तीन रूप बताये हैं- (1) आवती पर टिप्पण, (2) फाइल (मिसिल) पर टिप्पण, (3) पत्राचार के रूप में टिप्पण (अंतर्विभागीय)।
(1) आवती पर टिप्पण- आवती पर नेमी कार्यालय टिप्पणियों में से जो मुनासिब हो, उसको लिख दिया जाता है-
- देख लिया।
- फाइल कर दिया जाए।
- पत्र मात्र सूचना के लिए है।
- तुरंत कार्रवाई की जाए।
2. फाइल (मिसिल) पर टिप्पण– फाइल और टिप्पण का पारस्परिक अटूट सम्बन्ध होता है। फाइल के बायीं ओर सफेद ओर अंगूरी छटा लिये शीटों पर प्रकरण के प्रारम्भ से निपटान तक सम्बन्धित टिप्पण लिखे जाते हैं।
3. पत्राचार के रूप में टिप्पण- यही ‘अन्तर्विभागीय टिप्पण’ है जिसमें कोई मंत्रालय किसी दूसरे मंत्रालय को एक विभाग किसी दूसरे विभाग को आवश्यक जानकारी देता है। ऐसी टिप्पणी पत्रावली पर अथवा पृथक से लिखकर भेजी जाती है। इसका अनौपचारिक टिप्पणी भी कहते हैं। इसमें मंत्रालय का नाम, विषय, प्रेषक के हस्ताक्षर (पदनाम सहित) अंकित रहते हैं। फाइल का क्रमांक दिनांक सहित भी लिखा जाता हैं जो प के रूप में प्रेषित कर दिया जाता है।
टिप्पण लेखन में सावधानियाँ
टिप्पण लिखते समय कुछ बातें ध्यान में अवश्य रखनी चाहिए, जैसे-
1. टिप्पण छोटा होना चाहिए वरना पढ़ने वाला ऊब सकता है।
2. टिप्पण में किसी प्रकार का व्यक्तिगत आक्षेप नहीं होना चाहिए। यदि किसी बात का खण्डन करना भी हो तो शिष्टाचार के साथ ही करना चाहिए।
3. टिप्पण लेखक की भाषा साफ-सुथरी होनी चाहिए ताकि उससे कोई भ्रम या संदेह न पैदा हो। सांकेतिक, आलंकारिक या द्विअर्थी वाक्य नहीं लिखना चाहिए।
4. टिप्पण में उन सभी बातों का यथातथ्य उल्लेख होना चाहिए जो पत्रावली के निस्तारण के लिए आवश्यक हों।
5. कभी-कभी एक मामले में कई तरह की जानकारियाँ माँगी जाती हैं, जिनके लिए अलग-अलग आदेश की जरूरत पड़ती है। अतः प्रत्येक बात के लिए अलग-अलग टिप्पण लिखा जाना चाहिए।
6. टिप्पण लेखक को टिप्पण पर अपना लघु हस्ताक्षर कर देना चाहिए ताकि अधिकारी को जब ज़रूरत पड़े, बुलाकर उससे विचार-विमर्श कर ले।
7. टिप्पण में अनुच्छेदों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। लेकिन यदि जरूरी हो जाय तो क्रमानुसार संख्या देकर बात रखनी चाहिए, ताकि कोई भ्रम न रह जाय।
IMPORTANT LINK
- कार्यालयी पत्राचार क्या हैं? कार्यालयी पत्राचार की प्रमुख विशेषताएँ
- परिपत्र से आप क्या समझते हैं? उदाहरण द्वारा परिपत्र का प्रारूप
- प्रशासनिक पत्र क्या हैं? प्रशासनिक पत्र के प्रकार
- शासकीय पत्राचार से आप क्या समझते हैं? शासकीय पत्राचार की विशेषताऐं
- शासनादेश किसे कहते हैं? सोदाहरण समझाइए।
- प्रयोजनमूलक हिन्दी से क्या अभिप्राय है? प्रयोजनमूलक एवं साहित्य हिन्दी में अन्तर
- राजभाषा से क्या आशय है? राजभाषा के रूप में हिन्दी की सांविधानिक स्थिति एंव राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अन्तर
- हिन्दी के विभिन्न रूप, सर्जनात्मक भाषा तथा संचार भाषा
- प्रयोजन मूलक हिन्दी का अर्थ | प्रयोजन मूलक हिन्दी के अन्य नाम | हिन्दी के प्रमुख प्रयोजन रूप या क्षेत्र | प्रयोजन मूलक हिन्दी भाषा की विशेषताएँ
- शैक्षिक तकनीकी का अर्थ और परिभाषा लिखते हुए उसकी विशेषतायें बताइये।
- शैक्षिक तकनीकी के प्रकार | Types of Educational Technology in Hindi
- शैक्षिक तकनीकी के उपागम | approaches to educational technology in Hindi
- अभिक्रमित अध्ययन (Programmed learning) का अर्थ एंव परिभाषा
- अभिक्रमित अनुदेशन के प्रकार | Types of Programmed Instruction in Hindi
- महिला समाख्या क्या है? महिला समाख्या योजना के उद्देश्य और कार्यक्रम
- शैक्षिक नवाचार की शिक्षा में भूमिका | Role of Educational Innovation in Education in Hindi
- उत्तर प्रदेश के विशेष सन्दर्भ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009′ के प्रमुख प्रावधान एंव समस्या
- नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एवं अध्ययन प्रक्रिया
- पंडित मदन मोहन मालवीय के शैक्षिक विचार | Educational Thoughts of Malaviya in Hindi
- टैगोर के शिक्षा सम्बन्धी सिद्धान्त | Tagore’s theory of education in Hindi
- जन शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा, स्त्री शिक्षा व धार्मिक शिक्षा पर टैगोर के विचार
- शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धान्त या तत्त्व उनके अनुसार शिक्षा के अर्थ एवं उद्देश्य
- गाँधीजी के शिक्षा दर्शन का मूल्यांकन | Evaluation of Gandhiji’s Philosophy of Education in Hindi
- गाँधीजी की बुनियादी शिक्षा व्यवस्था के गुण-दोष
- स्वामी विवेकानंद का शिक्षा में योगदान | स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन का मूल्यांकन
- गाँधीजी के शैक्षिक विचार | Gandhiji’s Educational Thoughts in Hindi
- विवेकानन्द का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान | Contribution of Vivekananda in the field of education in Hindi
- संस्कृति का अर्थ | संस्कृति की विशेषताएँ | शिक्षा और संस्कृति में सम्बन्ध | सभ्यता और संस्कृति में अन्तर
- पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धान्त | Principles of Curriculum Construction in Hindi
- पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धान्त | Principles of Curriculum Construction in Hindi
Disclaimer