शिक्षाशास्त्र / Education

वैधता के प्रकार/विधि | Type/Method of Validity in Hindi

वैधता के प्रकारों / विधियों का उल्लेख कीजिए अथवा वैधता का वर्गीकरण कीजिए

वैधता के प्रकार (Types of Validity)

मनोवैज्ञानिक तथा शैक्षिक मापन के क्षेत्र में सम्भवतः परीक्षण वैधता सर्वाधिक दिग्भ्रमित प्रत्यय (Confused Concept) है। वैधता के अर्थ के साथ-साथ वैधता के प्रकार तथा इसे ज्ञात करने की विधियों के संदर्भ में भी मापनविदों (Psychometricians or Edumetricians) में सहमति नहीं पाई जाती है। विभिन्न मापनविदों ने वैधता के भिन्न-भिन्न वर्गीकरण दिये हैं। कुछ प्रमुख वर्गीकरणों की चर्चा यहां की जा रही है।

(Types of Validity)

(Types of Validity)

परीक्षण परिस्थिति के आधार पर वैधता के प्रकार (Kinds of Validity on the basis of Testing Situations)

कोनबैक (Cronback) ने वैधता को निम्न चार भागों में विभाजित किया है-

  1. पूर्वकथनात्मक वैधता (Predictive Validity)
  2. विषयगत वैधता (Content Validity)
  3. समवर्ती वैधता (Concurrent Validity)
  4. संरचनात्मक वैधता (Construct Validity)

फीमैन (Freeman) ने वैधता के निम्न चार प्रकार बताये हैं-

  1. संकार्यात्मक वैधता (Operational Validity)
  2. कार्यात्मक वैधता (Functional Validity)
  3. अवयवात्मक वैधता (Factorial Validity)
  4. रूप वैधता (Face Validity)

अनास्तेसी (Anastasi) ने वैधता को निम्न चार प्रकारों से विभाजित किया है-

  1. रूप वैधता (Face Validity)
  2. विषयगत वैधता (Content Validity)
  3. अवयवात्मक वैधता (Factorial Validity)
  4. आनुभाविक वैधता ( Empirical Validity)

जार्डन (Zorden) ने वैधता को दो भागों में बांटकर उन्हें फिर सात उप प्रकारों में बांटा है-

(i) आन्तरिक वैधता (Internal Validity)

(a) सक्रियात्मक वैधता (Operational Validity)

(b) रूप वैधता (Face Validity)

(c) विषयगत वैधता (Content Validity)

(d) अवयवात्मक वैधता (Factorial validity)

(ii) बाह्य वैधता (External Validity)

(a) पूर्वकथनात्मक वैधता (Predictive Validity)

(b) संरचनात्मक वैधता (Construct Validity)

(c) समवर्ती वैधता (Concurrent Validity)

हेल्मस्टेडटर (Helmstadter) ने वैधता को तीन मूल प्रकारों (basic types) में बांटा है-

  1. विषयगत वैधता (Content Validity)
  2. आनुभाविक वैधता (Empirical Validity)
  3. अन्वय वैधता (Construct Validity)

उपरोक्त वर्णित वर्गीकरणों में हेल्मस्टेडटर के द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण अधिक उपयुक्त प्रतीत होता है। इस वर्गीकरण को चित्र 13 के द्वारा स्पष्ट किया गया है। इसलिए इस वर्गीकरण के तीनों प्रकारों को प्रस्तुत अध्याय में कुछ विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।

IMPORTANT LINK

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment