वैधता के प्रकारों / विधियों का उल्लेख कीजिए अथवा वैधता का वर्गीकरण कीजिए
Contents
वैधता के प्रकार (Types of Validity)
मनोवैज्ञानिक तथा शैक्षिक मापन के क्षेत्र में सम्भवतः परीक्षण वैधता सर्वाधिक दिग्भ्रमित प्रत्यय (Confused Concept) है। वैधता के अर्थ के साथ-साथ वैधता के प्रकार तथा इसे ज्ञात करने की विधियों के संदर्भ में भी मापनविदों (Psychometricians or Edumetricians) में सहमति नहीं पाई जाती है। विभिन्न मापनविदों ने वैधता के भिन्न-भिन्न वर्गीकरण दिये हैं। कुछ प्रमुख वर्गीकरणों की चर्चा यहां की जा रही है।
परीक्षण परिस्थिति के आधार पर वैधता के प्रकार (Kinds of Validity on the basis of Testing Situations)
कोनबैक (Cronback) ने वैधता को निम्न चार भागों में विभाजित किया है-
- पूर्वकथनात्मक वैधता (Predictive Validity)
- विषयगत वैधता (Content Validity)
- समवर्ती वैधता (Concurrent Validity)
- संरचनात्मक वैधता (Construct Validity)
फीमैन (Freeman) ने वैधता के निम्न चार प्रकार बताये हैं-
- संकार्यात्मक वैधता (Operational Validity)
- कार्यात्मक वैधता (Functional Validity)
- अवयवात्मक वैधता (Factorial Validity)
- रूप वैधता (Face Validity)
अनास्तेसी (Anastasi) ने वैधता को निम्न चार प्रकारों से विभाजित किया है-
- रूप वैधता (Face Validity)
- विषयगत वैधता (Content Validity)
- अवयवात्मक वैधता (Factorial Validity)
- आनुभाविक वैधता ( Empirical Validity)
जार्डन (Zorden) ने वैधता को दो भागों में बांटकर उन्हें फिर सात उप प्रकारों में बांटा है-
(i) आन्तरिक वैधता (Internal Validity)
(a) सक्रियात्मक वैधता (Operational Validity)
(b) रूप वैधता (Face Validity)
(c) विषयगत वैधता (Content Validity)
(d) अवयवात्मक वैधता (Factorial validity)
(ii) बाह्य वैधता (External Validity)
(a) पूर्वकथनात्मक वैधता (Predictive Validity)
(b) संरचनात्मक वैधता (Construct Validity)
(c) समवर्ती वैधता (Concurrent Validity)
हेल्मस्टेडटर (Helmstadter) ने वैधता को तीन मूल प्रकारों (basic types) में बांटा है-
- विषयगत वैधता (Content Validity)
- आनुभाविक वैधता (Empirical Validity)
- अन्वय वैधता (Construct Validity)
उपरोक्त वर्णित वर्गीकरणों में हेल्मस्टेडटर के द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण अधिक उपयुक्त प्रतीत होता है। इस वर्गीकरण को चित्र 13 के द्वारा स्पष्ट किया गया है। इसलिए इस वर्गीकरण के तीनों प्रकारों को प्रस्तुत अध्याय में कुछ विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।
IMPORTANT LINK
- व्यक्तित्व के प्रमुख प्रकार | Major personality types in Hindi
- व्यक्तित्त्व भेद का शिक्षा में क्या महत्त्व है? What is the importance of personality difference in education?
- वैयक्तिक विभिन्नता क्या है? इसके विभिन्न प्रकार एंव कारण
- बुद्धि का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार | Meaning, definitions and types of intelligence in Hindi
- “व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ज्ञान शिक्षक के लिए अनिवार्य है।”
- बुद्धि का स्वरूप क्या है? बुद्धि के दो खण्ड सिद्धान्त एंव योग्यताएं
- बुद्धि लब्धि क्या है? बुद्धि लब्धि वितरण एवं स्थिरता What is intelligence gain? IQ Distribution and Stability
- बुद्धि परीक्षण क्या है? बुद्धि परीक्षणों के प्रकार | What is an IQ test? types of intelligence tests
- व्यक्तित्व का अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएँ | Meaning, Definition and Characteristics of Personality in Hindi
Disclaimer