वैधता का क्या अर्थ है? वैधता के मुख्य तथ्यों का वर्णन कीजिए?
वैधता का अर्थ (Meaning of Validity)
उपलब्धि का मापन करने के लिए, व्यवसाय के लिए, व्यक्तियों का चयन करने के लिए अथवा छात्रों की भावी सफलता का अनुमान लगाने के लिए परीक्षणों का प्रयोग किया जाता है, परन्तु परीक्षण के इन अनुप्रयोगों के समय सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है- क्या प्रयोग में लाया जाने वाला परीक्षण अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है। निःसंदेह कुछ परीक्षण ऐसे होते हैं, जो अपने उस उद्देश्य की पूर्ति सफलतापूर्वक नहीं करते हैं जिसके लिए उन्हें प्रयुक्त किया जा रहा है। ऐसे परीक्षणों को अवैध परीक्षण (Invalid Tests) कहते हैं। जब परीक्षण अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है, तबही उसे वैध परीक्षण (Valid Tests) कहते हैं तथा परीक्षण की इस विशेषता को वैधता (Validity) कहते हैं। वैधता किसी भी परीक्षण की एक अत्यन्त आवश्यक विशेषता है।
वैधता क्या है, इसको किन शब्दों में ठीक ढंग से व्यक्त किया जा सकता है और वैधता की सीमा को कैसे ज्ञात किया जा सकता है, यह सभी जटिल प्रश्न हैं। परीक्षण विशेषज्ञ (Test Specialists) भी वैधता के अर्थ व इसे ज्ञात करने की विधियों पर एक मत नहीं हो पाते हैं।
क्रोनबैक (Cronback) के अनुसार “वैधता वह सीमा है, जिस सीमा तक परीक्षण वही मापता है, जिसके लिए इसका निर्माण किया गया है। “
फ्रीमैन (Freeman ) के शब्दों में “वैधता सूचकांक उस मात्रा को व्यक्त करता है, जिस मात्रा में परीक्षण उस लक्ष्य को मापता है, जिसके लिए इसे बनाया गया है। “
गैरट (Garrett) के अनुसार “किसी परीक्षण या किसी मापन उपकरण की वैधता, उस यथार्थता पर निर्भर करती है, जिससे वह उस तथ्य को मापता है, जिसके लिए इसे बनाया गया है।
गुलिकसन (Guliksen) के अनुसार ” वैधता किसी कसौटी के साथ परीक्षण का सहसम्बन्ध है। “
आर०एल० थोर्नडाइक के अनुसार “कोई मापन विधि उतनी ही वैध है, जितनी यह उस कार्य में सफलता के किसी मापन से सम्बन्धित है जिसके पूर्वकथन के लिए यह प्रयुक्त हो रही है। “
स्पष्ट है कि परीक्षण वैधता परीक्षण के द्वारा मापन के उद्देश्यों या कार्यों की पूर्ति की सीमा (extent) को बताती है। परीक्षण की वैधता मापन की स्थिर त्रुटि ( Constant errors) से सम्बन्ध रखती है। परीक्षण की वैधता बताती है कि परीक्षण पर प्राप्त अंक किस सीमा तक स्थिर त्रुटियों से मुक्त हैं। यदि स्थिर त्रुटियां अधिक होती हैं तो परीक्षण की वैधता कम होती है तथा यदि स्थिर त्रुटियां कम होती हैं तो परीक्षण अधिक वैध होता है। कोई परीक्षण जितनी शुद्धता से अपने उद्देश्यों को पूरा करता है या वांछित गुण का मापन करता है, वह परीक्षण उसी सीमा तक वैध माना जाता है।
साधारणतः परीक्षण की वैधता को उस सीमा से इंगित किया जाता है, जिस सीमा तक परीक्षण उस योग्यता को मापता है, जिसके मापने के लिए परीक्षण का प्रयोग किया जा रहा है। परीक्षण की वैधता ज्ञात करने के लिए साधारणत: किसी कसौटी (Criterion) का प्रयोग किया जाता है। यह कसौटी वास्तविक (Real), संश्लेषणात्मक (Synthetic), अथवा परिकल्पित (Hypothetical) किसी भी प्रकार की हो सकती है। परीक्षण की वैधता के सम्बन्ध में निम्न बातें विचारणीय हैं-
(1) वैधता किसी परीक्षण की विशेषता न होकर परीक्षण से प्राप्त निष्कर्षो व निर्णयों की विशेषता है। कोई भी परीक्षण अपने आप में वैध परीक्षण या अवैध परीक्षण नहीं होता है, बल्कि परीक्षण का प्रयोग उसको वैध अथवा अवैध परीक्षण बनाता है। इसलिए वैधता वास्तव में परीक्षण की वैधता न होकर उससे प्राप्त प्राप्तांकों की वैधता होती है।
(2) परीक्षण को पूर्णतया वैध अथवा अवैध कहना भी उचित नहीं है। परीक्षण अपने उद्देश्य को कम अथवा अधिक पूरा करने के कारण सदैव ही आंशिक रूप से ही वैध हो सकते हैं। वैधता कोई ऐसी विशेषता नहीं है, जो या तो पूर्णतया उपस्थित हो अथवा पूर्णतया अनुपस्थित हो ।
(3) परीक्षण के वैध प्रयोग के लिए कुछ पूर्व आवश्यकताएं होती हैं। जैसे परीक्षण को वांछित पाठयवस्तु के स्पष्ट विशिष्टीकरण पर आधारित होना चाहिए तथा परीक्षण को वस्तुनिष्ठ तथा अधिकाधिक विश्वसनीय होना चाहिए।
(4) परीक्षण की वैधता सुनिश्चित करने की तार्किक विधियां सांख्यिकीय विधियों से अधिक प्रभावशाली सिद्ध हो सकती है।
IMPORTANT LINK
- व्यक्तित्व के प्रमुख प्रकार | Major personality types in Hindi
- व्यक्तित्त्व भेद का शिक्षा में क्या महत्त्व है? What is the importance of personality difference in education?
- वैयक्तिक विभिन्नता क्या है? इसके विभिन्न प्रकार एंव कारण
- बुद्धि का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार | Meaning, definitions and types of intelligence in Hindi
- “व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ज्ञान शिक्षक के लिए अनिवार्य है।”
- बुद्धि का स्वरूप क्या है? बुद्धि के दो खण्ड सिद्धान्त एंव योग्यताएं
- बुद्धि लब्धि क्या है? बुद्धि लब्धि वितरण एवं स्थिरता What is intelligence gain? IQ Distribution and Stability
- बुद्धि परीक्षण क्या है? बुद्धि परीक्षणों के प्रकार | What is an IQ test? types of intelligence tests
- व्यक्तित्व का अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएँ | Meaning, Definition and Characteristics of Personality in Hindi
Disclaimer