Contents
रूसो की निषेधात्मक शिक्षा की विवेचना कीजिए।
रूसो की निषेधात्मक शिक्षा (Negative Education of Rousseau)
बालकों में नैतिक, बौद्धिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण के लिए रूसो निषेधात्मक शिक्षा का समर्थन करते है। रूसो के शब्दों में “मैं निषेधात्मक शिक्षा उसे कहता हूँ जो ज्ञान देने से पूर्व ज्ञान ग्रहण करने वाले अंगों को दृढ़ बनाती है। निषेधात्मक शिक्षा का तात्पर्य सुस्ती का समय नहीं, वरन् उसके बिल्कुल विपरीत है। यह किसी प्रकार के सद्गुण प्रदान नहीं करती वरन् भूलों से बालकों को बचाती है। वह बालक को सत्य की ओर जाने के लिए उस समय प्रेरित करती है जबकि बालक इसे समझ लेने की अवस्था प्राप्त कर लेता है तथा गुणों को ग्रहण करने की प्रेरणा तब देती है जब बालक अच्छाई-बुराई पहचानने एवं उसके प्रति प्रेम अथवा घृणा की क्षमता प्राप्त कर लेता है।” अतः रूसो के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा हमेशा निषेधात्मक होनी चाहिए। रूसो का कहना है कि बालक सदैव सक्रिय रहे ताकि उनके हाथ, पैर, कान, आँखें आदि अंग मजबूत हो जायें, क्योंकि इन्हीं की सहायता से बालक अनुभवों द्वारा ज्ञान प्राप्त करता है अर्थात् ये ही बालक के प्रथम शिक्षक हैं। निषेधात्मक शिक्षा के अन्तर्गत निम्नलिखित विशेषताएँ पायी जाती हैं-
1. शिक्षक की आवश्यकता- बालक का स्वतन्त्र विकास आवश्यक है। रूसो को बालक के नैसर्गिक विकास में शिक्षक का हस्तक्षेप करना सही नहीं लगता था। शिक्षक के प्रति रूसो का कथन है- “अपने शिष्य को शाब्दिक पाठ न पढ़ाकर उसे यथासम्भव क्रिया द्वारा शिक्षा दीजिए। जब क्रिया द्वारा शिक्षण प्रायः असम्भव हो तभी शब्दों का सहारा लिया जाये।” रूसो बालक को शिक्षक के लिए एक पुस्तक मानता है, जिसका गहन अध्ययन ही उसका मुख्य कार्य है। वह बालक के लिए शिक्षा में व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के सिद्धान्त का प्रतिपादन करता है तथा उसे स्वेच्छानुसार कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।
2. पुस्तकीय शिक्षा का विरोध- रूसो पुस्तकीय शिक्षा का विरोध करते हैं। रूसो ने बालकों के लिए पुस्तकों को अहितकर बताया है वह कहता है- “पुस्तकें बालक और वस्तुओं के बीच में व्यवधान डालती हैं और उसे अनुभव द्वारा सीखने नहीं देतीं।” उसके अनुसार बालक स्वभावतः खेल तथा ज्ञानेन्द्रियों के प्रयोग द्वारा सीख लेगा। इस प्रकार वह पुस्तकीय ज्ञान को बालकों के लिए भारस्वरूप मानता है।
3. बौद्धिक ज्ञान की अवहेलना- रूसो ने बौद्धिक ज्ञान की अवहेलना किया है। बौद्धिक शिक्षा के क्षेत्र में निषेधात्मक शिक्षा का तात्पर्य बालक को किसी प्रकार का निर्देशन देना है। रूसो तत्कालीन शिक्षा पद्धति को बदलना चाहता था जो केवल बौद्धिक विकास की ओर ध्यान देती थी तथा अन्य व्यक्तियों के विकास की अवहेलना करती थी। रूसो के अनुसार, इस काल में बालक के मस्तिष्क को ढलने अथवा प्रेरित करने का कोई प्रयास न किया जाए, क्योंकि बाल्यावस्था तो तर्क के सोने का समय है।
4. प्रत्यक्ष नैतिक सिद्धान्तों का अभाव- रूसो ने बालकों को केवल एक ही उपदेश प्रदान किया कि ‘किसी को कष्ट मत दो।’ इसके अतिरिक्त वह बालक को किसी प्रकार का उपदेश देने के पक्ष में नहीं है। उनकी मान्यता है कि अनुकरणीय कार्यों के परिणाम ही उसे सही मार्गदर्शन करा सकते हैं अर्थात् यदि बालक आग में हाथ डालता है तो डालने दो। जलने पर जान जायेगा कि भविष्य में ऐसा नहीं करना चाहिए। इस प्रकार से प्राप्त की हुई शिक्षा उसके लिए स्थायी और लाभप्रद सिद्ध होगी। इसीलिए वह कहता है कि धर्म और नैतिकता का भार बालक पर मत डालो, अवसर आने पर वह उसे स्वयं सीख लेगा।
5. समय बचाने की शिक्षा का निषेध- इन्होंने समय बचाने की शिक्षा का निषेध किया है। रूसो के अनुसार समय का सदुपयोग सिखाने की अपेक्षा समय खोने की शिक्षा देना अधिक श्रेयस्कर है। समय बचाने के लिए वह बालकों को उपदेश देकर कुछ सिखाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि यदि बालक दिन भर खेलता रहे तो चिन्तित होने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि वह अपने अनुभवों का निरन्तर पुनर्निर्माण ही तो कर रहा है, फिर इससे अच्छी शिक्षा और क्या हो सकती है ?
6. सामाजिक सम्बन्धों की उपेक्षा- रूसो ने सामाजिक सम्बन्धों की उपेक्षा किया है। रूसो अपने समकालीन समाज में प्रचलित कुरीतियों से बालक की रक्षा करना चाहता है। इसीलिए उसने एमील की शिक्षा की व्यवस्था समाज से दूर एकान्त में की थी। वह बालक को उस समय तक समाज में प्रवेश करने की आज्ञा नहीं देना चाहता जब तक कि बालक का ज्ञान परिपक्व नहीं हो जाता। उसका विचार था कि बालक की कोमल भावनाओं पर प्रभाव डालकर समाज उसे नष्ट कर देता है। अतः बालक समाज से दूर रखना चाहिए।
7. शारीरिक शिक्षा- शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में निर्बाध शिक्षा का तात्पर्य यही है कि बालक स्वतन्त्र रूप से खेले, विचारे, कार्य करे, सादा भोजन करे, साधारण कपड़े पहने। वह स्वास्थ्य सम्बन्धी कृत्रिम उपचार का पक्षपाती नहीं है। वह चाहता है कि बालक को खुली वायु में विचरण करने एवं ज्ञानेन्द्रियों को विकसित होने का अवसर मिले।
8. प्रचलित मान्यताओं का विरोध- रूसो ने कहा है कि शिक्षा में जितनी प्रचलित रूढ़ियाँ हैं, उनके विपरीत काम करो, तभी तुम सदा ठीक कार्य पर चल सकोगे।
9. आदतों का बहिष्कार- बालक को किसी भी प्रकार की आदत का दास नहीं होने देना चाहिए। वह कहता है कि कोई भी आदत न डालना ही उसकी एकमात्र आदत होगी।” “The only habit of Emile will be allowed to form is to contract no habit at all”,
- शिक्षा के स्वरूप (प्रकार) | Forms of Education in Hindi
- शिक्षाशास्त्र का अध्ययन क्षेत्र अथवा विषय-विस्तार, उपयोगिता एवं महत्त्व
- शिक्षा के विभिन्न उद्देश्य | Various Aims of Education in Hindi
- शिक्षा की विभिन्न अवधारणाएँ | Different Concepts of Education in Hindi
- शिक्षा के साधन के रूप में गृह अथवा परिवार का अर्थ, परिभाषा एंव भूमिका
- शिक्षा के अभिकरण या साधनों का अर्थ, वर्गीकरण और उनके महत्त्व
- शिक्षा का अन्य विषयों के साथ सम्बन्ध | Relation of Education with other Disciplines in Hindi
IMPORTANT LINK
- राष्ट्रीय एकीकरण (एकता) या समाकलन का अर्थ | राष्ट्रीय एकीकरण में समस्या और बाधा उत्पन्न करने वाले तत्त्व | राष्ट्रीय समाकलन (एकता) समिति द्वारा दिये गये सुझाव
- जनसंचार का अर्थ, अवधारणा एंव शैक्षिक महत्त्व
- शिक्षा व समाज का अर्थ | शिक्षा व समाज में सम्बन्ध | शिक्षा के अभिकरण के रूप में समाज की भूमिका
- विद्यालय से आप क्या समझते हैं ? शिक्षा के अभिकरण के रूप में विद्यालय की भूमिका
- घर या परिवार पहला विद्यालय | Home or Family is the First School in Hindi
- सूक्ष्म-शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, अवधारणा, विशेषताएँ, उपयोगिता एवं महत्त्व
- बदलते सूचना/संचार के परिप्रेक्ष्य में (ICT) के स्थान | Place of ICT in the Changing Conceptions of Information
- सम्प्रेषण की प्रक्रिया क्या है ? इस प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
- शिक्षा में श्रव्य-दृश्य सामग्री से आप क्या समझते हैं ? शैक्षिक सामग्री का वर्गीकरण एंव लाभ
- जनसंचार क्या है ? शिक्षा में जनसंचार के महत्त्व
- मस्तिष्क उद्वेलन (हलचल) या विप्लव व्यूह रचना | मस्तिष्क उद्वेलन (हलचल) व्यूह रचना के सोपान एंव विशेषताएँ | मस्तिष्क हलचल व्यूह रचना की सीमाएँ एंव उपयोगिता
- शिक्षण की वाद-विवाद विधि के विषय में आप क्या जानते हैं ? इसके गुण एंव दोष
- शिक्षण की योजना विधि से आप क्या समझते हैं ? इसके गुण-दोष
- शिक्षण सूत्रों से क्या अभिप्राय है ? प्रमुख शिक्षण सूत्र
- शिक्षण प्रविधि का अर्थ एंव परिभाषाएँ | प्रमुख शिक्षण प्रविधियाँ | प्रश्न पूछने के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ
- शिक्षण के प्रमुख सिद्धान्त | Various Theories of Teaching in Hindi
- शिक्षण की समस्या समाधान विधि | समस्या प्रस्तुत करने के नियम | समस्या हल करने के पद | समस्या समाधान विधि के दोष
Disclaimer