अपूर्ण प्रतियोगिता के विभिन्न रूप (Different Forms of Imperfect Competition)
अपूर्ण प्रतियोगिता के विभिन्न रूप निम्न प्रकार हैं-
(1) द्वैधिकार (Duopoly ) — जब किसी व्यवसाय में केवल दो ही फर्म हों तो उसे द्वैधिकार कहा जाता है। परन्तु वास्तव में ऐसी अपूर्ण प्रतियोगिता का प्राप्त होना कठिन माना जाता है।
(2) अल्पाधिकार (Oligopoly ) – जब थोड़ी-सी फर्म स्थानापन्न वस्तुएँ बेचती हों तो इसी स्थिति को अल्पाधिकार की स्थिति कहा जाता है। इनकी संख्या बहुत अधिक होती है।
(3) एकाधिकार प्रतियोगिता (Monopolistic Competition) – जब बहुत सी फर्म सादृश्य, परन्तु अस्थानापन्न वस्तुएँ रखती हों, तो ऐसी स्थिति को एकाधिकार प्रतियोगिता कहा जाता है। यह वस्तुयें एक-दूसरे से सन्निकट स्थानापन्न न होने के कारण प्रत्येक फर्म को एक सीमित क्षेत्र में ही एकाधिकार प्राप्त होता है। सीमा के बाहर वस्तुओं में प्रतियोगिता पायी जाती है ।
IMPORTANT LINK
- कबीरदास की भक्ति भावना
- कबीर की भाषा की मूल समस्याएँ
- कबीर दास का रहस्यवाद ( कवि के रूप में )
- कबीर के धार्मिक और सामाजिक सुधार सम्बन्धी विचार
- संत कबीर की उलटबांसियां क्या हैं? इसकी विवेचना कैसे करें?
- कबीर की समन्वयवादी विचारधारा पर प्रकाश डालिए।
- कबीर एक समाज सुधारक | kabir ek samaj sudharak in hindi
- पन्त की प्रसिद्ध कविता ‘नौका-विहार’ की विशेषताएँ
- ‘परिवर्तन’ कविता का वैशिष्ट (विशेषताएँ) निरूपित कीजिए।