शिक्षाशास्त्र / Education

एजुकॉम्प पर विस्तृत लेख लिखिए। Write a detailed article on Educomp in Hindi

एजुकॉम्प पर विस्तृत लेख लिखिए। Write a detailed article on Educomp in Hindi
एजुकॉम्प पर विस्तृत लेख लिखिए। Write a detailed article on Educomp in Hindi

एजुकॉम्प पर विस्तृत लेख लिखिए। 

एजुकॉम्प (Educomp)

एजुकॉम्प भारत की एक शैक्षिक कम्पनी है जो विद्यालय में कौशलों का संचालन करती है। एजुकॉम्प समूह, विद्यालयों में अपनी सेवाएँ शिक्षा सम्बन्धी क्षेत्रों तक पहुँचाता है। इस कम्पनी की सफलता का आकलन तकनीकी क्षमता आधारित उत्पादों, उच्च गुणवत्तायुक्त लोगों, संरचित प्रक्रियाओं व सामूहिक नेतृत्व क्षमता द्वारा लगाया जा सकता है जो एक साथ मिलकर इसे अलौकिक (अतुलनीय) बना देती है। छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए प्रारंभिक स्तर में पढ़ छात्रों से लेकर जॉब मार्केट में जाने वाले बच्चों के लिए एजुकॉम्प अपनी शिक्षा सम्बन्धी सेवाएँ पहुँचा रहा है।

इसकी स्थापना 1994 में की गई। एजुकॉम्प कम्पनी अपनी सेवाएँ 11000 सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग 6 करोड़ बच्चों तक व् निजी प्रबंधन के 10000 विद्यालयों में पढ़ रहे 50.3 करोड बच्चों तक पहुँचा रही है। इसके साथ ही यह एजुकाम्प कम्पनी 840 प्रारम्भिक विद्यालय 69, K12 विद्यालय 7 कॉलेज, 11 उच्च शिक्षा विद्यालय 343 व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, 74 परीक्षण तैयारी केन्द्र व 4.2 करोड़ लोगों को ऑनलाइन शिक्षा की सेवा का लाभ भी पहुँचा ली है। हर स्तर पर गुणवक्ता देने हेतु प्रतिबद्ध यह कम्पनी, यह सारे कार्य बड़ी कुशलता से करती है और इसी का परिणाम है कि शिक्षा जगत से लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज में इस कम्पनी को सूचीबद्ध करके इसकी सेवाएँ ली जा रही है।

एजुकॉम्प प्राथमिक से कक्षा 12 तक शिक्षा देने हेतु डिजिटल पाठ्यक्रम (Digital Syllabus) प्रदान करती है। एजुकॉम्प से ही प्रेरित होकर ‘स्मार्ट क्लास रूम’ (Smart Class-room) का नया प्रत्यय उभरकर आया है जो उच्च शिक्षा में भी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। यह स्मार्ट क्लास ट्रांसफार्मेशन प्रणाली (STS- Smart Class Transformation System) ‘स्मार्टक्लास डिजिटल ट्रांसफार्मेशन प्रणाली (DTS) आज डिजिटल कक्षा की विषयवस्तु देने हेतु प्रसिद्ध व नवाचारी प्रयास बन गये हैं। जहाँ तक सरकारी विद्यालयों की बात हैं, एजुकॉम्प ने 14 राज्य सरकारों से सहभागिता करके बड़े पैमाने पर पी.पी.पी. (Public Private Partnership) मॉडल पर आधारित परियोजनायें तैयार की है जिसे आई.आई.टी. की शिक्षा, राष्ट्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आई.टी. आधारित शिक्षा हेतु प्रयुक्त किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के एक भाग के रूप में कम्पनी सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब्स (प्रयोगशालाओं) का भी प्रावधान किया गया है। क्षेत्रीय भाषाओं में मल्टीमीडिया विषय वस्तु (A Multimedia Content) प्रदान की गयी है। कम्प्यूटर शिक्षा के सर्टिफिकेट कोर्से शुरू किए गये है तथा इसके लिए पूर्णकालिक सहायकों की नियुक्ति के साथ ही  शिक्षक प्रशिक्षण, मूल्यांकन व पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था की गयी है।

एजुकॉम्प द्वारा छोटे बच्चों की बालवाड़ी के रूप में ‘यूरोकिड्स’ (Eurokids) विद्यालय भी खोले गये जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों को एक श्रृंखला के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसी प्रकार हाईस्कूल तक शिक्षा हेतु, तथा सुविधा वंचित व निर्धन छात्रों के लिए भी शिक्षा की सुविधाएँ दी जा रही हैं। ‘मिलेनियम विद्यालय’ (Millennium School), ‘तक्षशिला विद्यालय’, ‘यूनिवर्सल एकेडमी स्कूल की तीनों श्रृंखलाओं के तहत उच्चस्तरीय, मध्यस्तरीय व अर्द्धशहरी क्षेत्रों में भी विद्यालय खोले गये हैं। इसी क्रम में भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय विद्यालय खोले जाने की भी योजना चल रही है। यह कम्पनी श्री राम स्कूल, PSBB विद्यालय समूह, वसानी वैली विद्यालय (Vasani Valley Schools) श्री कांची कामकोटि पीतम (Shri Kanchi Karmakoti Peetam) जैसे लब्ध प्रतिष्ठित स्कूलों के संचालन में भी अपना सहयोग दे रहा है।

इन सभी सेवाओं के साथ ही एजुकॉम्प द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबन्धन संस्थान व डिजाइनिंग कॉलेज भी अपनी शैक्षिक सुविधाओं का क्रियान्वयन दिल्ली, चंडीगढ़, कलकत्ता, हैदराबाद, अहमदाबाद व चेन्नई जैसे शहरों में कर रहे हैं जिनमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, स्पेन व सिंगापुर के कॉलेजों की फैकल्टी द्वारा शिक्षा दी जा रही है।

एजुकॉम्प द्वारा व्यावसायिक व रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयास किया जा रहा है व छात्रों को उच्च तकनीकी से युक्त ऑनलाइन शिक्षण व परामर्श सेवाएँ भी दी जा रही हैं।

इस प्रकार यदि शिक्षा द्वारा बौद्धिक व मानसिक विकास का अवसर मिलता है तो एजुकॉम्प द्वारा इस विकास के स्तर वं गति को बढ़ाया जा सकता है व सफलता के नये आयाम प्राप्त किए जा सकते हैं। एजुकॉम्प का प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाना व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है।

IMPORTANT LINK

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment