HOME SCIENCE

इण्टरनेट शब्दावली | Internet Terminology in Hindi

इण्टरनेट शब्दावली | Internet Terminology in Hindi
इण्टरनेट शब्दावली | Internet Terminology in Hindi

इण्टरनेट शब्दावली (Internet Terminology) 

इण्टरनेट के बारे में जानकारी ग्रहण करते समय कई terms के बारे में आपको पता होना चाहिए। इण्टरनेट में प्रचलित कुछ terms नीचे दी जा रही है—

मॉडम (Modem) – Modem का पूर्ण रूप Modulator / Demodulator है। Modem एक ऐसा device है जो किसी कम्प्यूटर को अपना data टेलीफोन लाइन पर संचरित (transmit) करने की योग्यता देता है। कम्प्यूटर में सूचना digital रूप में stored रहती है। जबकि जो सूचना टेलीफोन लाइन के द्वारा संचरित की जाती है, वह analog रूप में होती है। Modem का कार्य सूचना को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करना होता है।

नेटवर्क (Network) — नेटवर्क दो या अधिक कम्प्यूटरों के उस समूह को कहते हैं जिन्हें सूचना तथा संसाधनों को परस्पर share करवाने के लिए जोड़ा गया हो।

Client – Client वह कम्प्यूटर या program होता है जो किसी अन्य कम्प्यूटर या program से सेवाओं की माँग करता है।

सर्वर (Server) – Server वह कम्प्यूटर या program होता है जो अन्य कम्प्यूटरों को अपनी सेवाएँ प्रदान करता है।

उदाहरण के लिए, यदि आप File Transfer protocol (FTP) का उपयोग करके कोई file download करना चाहते हैं तो आपका कम्प्यूटर client तथा वह कम्प्यूटर जहाँ से वह file आनी है, server कहलाता है।

इण्टरनेट सेवा प्रदाता (Internet service provider) – Internet Service Provider अपने छोटे रूप ISP के नाम से अधिक प्रचलित है। इण्टरनेट से जुड़ने के लिए आपको किसी ISP से संपर्क करना होता है। ISP एक ऐसी संस्था या कम्पनी होती है जो किसी user से पैसा लेकर एक निश्चित समयावधि के लिए इण्टरनेट सुविधा देती है। ISPs के विस्तार के कारण आज इण्टरनेट सुविधा इतनी बहुतायत से प्रयोग की जाती है।

TCP/IP — TCP/IP का पूर्ण रूप Transmission Control Protocol/Internet Protocol होता है। यह कई Protocols का एक समूह है जो किसी नेटवर्क में जुड़े हुए कम्प्यूटरों को आपस में संवाद करवाता है, चाहे नेटवर्क में जुड़ा हुआ कम्प्यूटर किसी भी प्रकार का हो।

Protocol उन नियमों का समूह होता है जो उन सभी कम्प्यूटरों को आपस में समान रूप से follow करने होते हैं जो परस्पर कोई संवाद (communication) करना चाहते हैं।

Hyper Text Transfer Protocol – यह एक protocol है जिसे web servers तथा web clients परस्पर संचार करने के लिए काम में लेते हैं। यह HTTP के नाम से अधिक प्रचलित है।

Uniform Resource Locator (URL) – यह World Wide Web पर विभिन्न इण्टरनेट संसाधनों को तलाशने तथा पहचानने का एक मानक तरीका है। साधारण भाषा में इसे web address या internet address भी कहते हैं।

IP Address — IP Address एक unique, numeric संख्याओं का समूह होता है। जो किसी नेटवर्क में जुड़े हुए किसी कम्प्यूटर को Specify करता है। IP address में चार संख्याएं होती हैं जिनमें प्रत्येक संख्या 0 तथा 255 के मध्य ही हो सकती है। इन चारों संख्याओं को periods, (.) से विभाजित किया जाता है।

Domain Name — Domain name इण्टरनेट से जुड़े हुए कम्प्यूटरों को पहचानने तथा उन्हें ढूंढ निकालने का एक तरीका है। Domain name अद्वितीय (unique) होता है। इण्टरनेट पर किन्हीं दो organization का domain name समान नहीं हो सकता है।

Important Link

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment