HOME SCIENCE

इण्टरनेट से आप क्या समझते हैं? तथा इसका इतिहास

इण्टरनेट से आप क्या समझते हैं? तथा इसका इतिहास
इण्टरनेट से आप क्या समझते हैं? तथा इसका इतिहास

इण्टरनेट से आप क्या समझते हैं?

इण्टरनेट- इण्टरनेट शब्द दो अलग-अलग शब्दों, interconnection तथा network से मिलकर बना है। कोई भी नेटवर्क कुछ कम्प्यूटरों का समूह होता है। जिन्हें आपस में सूचनाओं तथा संसाधनों (resources) के सुगम आदान-प्रदान के लिए जोड़ा जाता है। इसी प्रकार से पूरे विश्व में फैले हुए अलग-अलग नेटवर्कों को आपस में जोड़ दिया जाता है, जिसे हम इण्टरनेट (internet) के नाम से जानते हैं। अतः इण्टरनेट कई नेटवर्कों का एक नेटवर्क है।

इण्टरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर host computer या host कहलाता है। इण्टरनेट पर सभी कम्प्यूटर cable, टेलीफोन लाइनों अथवा उपग्रह connections के द्वारा जुड़े होते हैं। इनमें बड़े तथा ताकतवर main frame computer, छोटे mini computers तथा व्यक्तिगत कम्प्यूटर ( personal computers) भी हो सकते हैं। इसमें आपका PC किसी इण्टरनेट account को dial करता है तो आपका कम्प्यूटर भी एक internet host बन जाता है।

इण्टरनेट का इतिहास (History of Internet)

इण्टरनेट को संक्षेप में “नेट” (net) भी कहा जाता है, जिसमें किसी कम्प्यूटर पर कार्य कर रहा व्यक्ति इण्टरनेट से जुड़े किसी भी अन्य कम्प्यूटर से सूचना प्राप्त कर सकता है। सर्वप्रथम प्रायोगिक तौर पर इसका उपयोग सन् 1969 में अमेरिकी सरकार के रक्षा मंत्रालय की Advanced Research Projects Agency (ARPA) द्वारा किया गया तथा इसका नाम ARPANET रखा गया। इसका मूल उद्देश्य एक ऐसा नेटवर्क बनाने का था जो एक विश्वविद्यालय में किए जाने वाले अनुसन्धान कार्यों के बारें में सूचनाएं दूसरे विश्वविद्यालय को दे सके। ARPANET का एक अन्य लाभ यह भी था कि चूँकि संदेशों को एक से अधिक दिशाओं में एक बार तथा बार-बार भेजा जा सकता था, वह नेटवर्क किसी भी स्थिति में कार्यशील रहता था, चाहे किसी सैनिक आक्रमण के कारण उसके कुछ भाग नष्ट हो जायें।

1980 के दशक के अंतिम वर्षों में इण्टरनेट के द्वारा सूचनाएं आम लोगों तक पहुँचने लग गईं। Internet Service Providers (ISPs) ने मासिक किराया लेकर dial-up connection देना प्रारम्भ कर दिया। इसमें users को ई-मेल, discussion groups तथा files के transfer की सुविधा मिलने लगी। 1989 में World Wide Web (एक Internet based system) जिसमें सूचना के विभिन्न पेज परस्पर जुड़े हुए होते हैं) का उद्भव हुआ। 1990 के दशक के प्रारंभिक वर्षों में ई-मेल, web और online chat ने इण्टरनेट की लोकप्रियता तथा उपयोगिता में क्रांतिकारी सुधार किया।

वास्तविक संसार में आप भिन्न-भिन्न स्थानों पर सड़कों के उसी जाल से पहुँचते हैं लेकिन इसके लिए आप अलग-अलग साधनों का उपयोग करते हैं। इण्टरनेट पर भी आप कुछ इसी तरह से कार्य करते हैं।

इण्टरनेट को समझने के लिए यह समझना हितकारी होगा कि कई प्रकार की सेवाएं आप एक ही समय में ले सकते हैं। आप अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग software का इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए-shoping sites को देखने के लिए web browser तथा अपने संदेश दूसरों को भेजने तथा प्राप्त करने के लिए e-mail program.

Important Link

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment