Contents
निर्धारण मापनी (Rating Scale)
रेटिंग स्केल या निर्धारण मापनी आँकड़ों के संकलन की एक विधि है जिसके द्वारा विचारों तथा अभिव्यक्तियों का क्रमबद्ध रूप में मापन किया जाता है। सामान्यतया इस मापनी का प्रयोग शिक्षक, अभिभावक तथा प्रशासकों द्वारा किया जाता है।
ये मापनियाँ भौतिक विज्ञान में भौतिक घटकों का मापन करने में इन्चों, ग्रामों, मिनटों अथवा ऐसी अन्य मानवीकृत इकाइयों का प्रयोग किया जाता है। विज्ञान में इस प्रकार के मानदण्डों का प्रयोग नहीं किया जा सकता इसलिए इनमें मापनी विधियों का प्रयोग किया जा सकता है।
बेस्ट के अनुसार, “निर्धारण मापनी किसी वस्तु के सीमित पक्षों अथवा व्यक्ति के गुणों का गुणात्मक विवरण प्रस्तुत करती है।”
According to John W. Best, “A rating scale involves qualitative description of limited aspects of traits of a person”.
करलिंगर के अनुसार, “निर्धारण मापनी वह मापन उपकरण है, जिसमें निर्धारक अथवा निरीक्षक मूल्यांकित वस्तुओं को श्रेणियों में रखता है अथवा सातत्य (continuum) पर उन्हें संख्यात्मक स्वरूप प्रदान करता है।”
According to Kerlinger, “A rating scale is a measuring instrument that requires the rater or observer to assign the rated objects to categories or continuum that have numerals assigned to them.”
निर्धारण मापनी के द्वारा किसी विषय में किसी छात्र का निष्पादन कैसा रहा? इसके लिए निम्नलिखित मानदण्ड का प्रयोग किया जा सकता है-
निर्धारण मापनी की विशेषताएँ (Characteristics of Rating Scales)
निर्धारण मापनी की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-
1) निर्धारण मापनी वर्णनात्मक तथ्यों की संख्यात्मक अथवा परिमाणात्मक रूप में व्याख्या करती है।
2) इसमें विभिन्न वस्तुओं एवं घटकों के मूल्यों का परिमाणात्मक विवरण एक सातत्य (Continuum) पर किया जाता है।
3) निर्धारण मापनी के दो सिरे होते हैं जिनमें पूरी तरह से विरोधाभास होता है।
4) इसके द्वारा विचारों अथवा मतों का अधिक शुद्धता से मापन किया जा सकता है।
5) मापनी के द्वारा निर्धारित गुण एवं विशेषताओं का विवरण व्यावहारिक रूप से प्रयोग में लाया जाता है।
6) निर्धारण मापनी द्वारा व्यक्तियों के व्यक्तिगत गुणों, शीलगुणों तथा व्यक्ति के व्यवहारों के कम बोधात्मक लक्षणों का अंकन होता है।
7) निर्धारण मापनी समवर्ती (Concurrent) भी हो सकती है।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Functional Organization?