Contents
प्रौद्योगिकी उन्नति के लाभ (Benefits of Technological Advancement)
प्रौद्योगिकी उन्नति के लाभ निम्नलिखित प्रकार से हैं-
1) पाठ्यक्रम सामग्री को सरलता से उपयोग करना (Easy to Access Course Material) – शिक्षक पाठ्यक्रम सामग्री या अन्य आवश्यक सूचना पाठ्यक्रम वेबसाइट पर पोस्ट कर सकता है जो छात्रों को अध्ययन के समय सहयोग करता है।
2) छात्र प्रोत्साहन (Student Motivation) – छात्रों को त्वरित प्रतिक्रिया तथा सही उत्तर देने में कम्प्यूटर को एक गैर-अनुमानिक उपकरण के रूप में निर्धारित किया जाता है जो छात्रों को अधिगम के लिए प्रोत्साहित करता है।
3) दूरस्थ शिक्षा में सहायक (Helpful in Distance Education) – प्रौद्योगिकी उन्नति अधिगम में व्यापक भागीदारी निभाती है विशेषकर दूरस्थ शिक्षा में, तो छात्रों को अधिगम सामग्री देने में सहयोग करता है। इसके साथ ही अधिक लोगों तक पहुँचाने में भी सहयोग करता है।
4) छात्र लेखन में सुधार (Improvement in Student Writing) – छात्रों को उनके लेखन की गुणवत्ता में सुधार करने में सहयोग करती है। विभिन्न अध्ययनों के अनुसार, छात्र कम्प्यूटर नेटवर्क पर उपलब्ध सामग्री की आलोचना या सम्पादन अधिक अच्छे से कर सकते हैं।
5) विषयों को सरलता से सीखना (Learning Subjects Easily) – विभिन्न प्रकार के शैक्षिक सॉफ्टवेयर हैं जो छात्रों को किसी विशिष्ट विषय को पढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए है, जैसे- ग्रॉफिक्स सॉफ्टवेयर, प्री-स्कूल सॉफ्टवेयर तथा कम्प्यूटर सिमूलेटर (Simulators) आदि।
6) विभेदित निर्देश (Differentiated Instruction) – शिक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी छात्रों की सक्रिय भागीदारी पर ध्यान केन्द्रित करने के तथा पूछताछ की विभिन्न रणनीतियों के साधन उपलब्ध करता है। यह वैयक्तिक अधिगम की योजनाओं तथा व्यक्तिगत निर्देश का विस्तार करता है।
प्रौद्योगिकी वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर को परिवर्तित करने में सहायता कर रहा है। जैसा की हम शिक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग से हुए परिवर्तन को सकारात्मक रूप में देख सकते हैं। प्रौद्योगिकी उन्नति का उपयोग यदि बुद्धिमत्ता से किया जाए तो यह शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सुधार ला सकता है। जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी प्रकार प्रौद्योगिकी उन्नति के भी दो पहलू है- सकारात्मक एवं नकारात्मक। इसके नकारात्मक पहलू का दमन करके शिक्षा में नवीनता लाई जा सकती है।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Functional Organization?