शिक्षा विज्ञान है या कला अथवा दोनों? स्पष्ट कीजिए। अथवा शिक्षा की प्रकृति की विवेचना कीजिए।
शिक्षा विज्ञान है या कला, यह प्रश्न अत्यन्त विवादास्पद है। कुछ विद्वान शिक्षा को एक विज्ञान के रूप में मान्यता देते हैं। दूसरे विद्वान यह कहते हैं कि शिक्षा विज्ञान न होकर कला है। वास्तविकता यह है कि शिक्षा न तो पूर्ण कला है औन न पूर्ण विज्ञान बल्कि यह कुछ अर्थों में विज्ञान है और कुछ अर्थों में कला।
(अ) शिक्षा का वैज्ञानिक पक्ष- किसी विषय के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान की संज्ञा देते हैं। एक विद्वान का मत है, “मानव विज्ञान की वह शाखा जो कार्य कारण श्रृंखला से आबद्ध होकर तथ्यों का निरूपण तार्किक ढंग से करती है, विज्ञान कहलाती है और इससे स्पष्ट है कि विज्ञान के अन्तर्गत किसी निश्चित विषय के सम्बन्ध में निष्पक्ष सामग्री को प्राप्त कर उसे क्रमबद्ध रूप में संग्रहीत किया जाता है तत्पश्चात् उसके आधार पर सिद्धान्तों का प्रतिपादन होता है। शिक्षा में भी हम कुछ सीमा तक किसी विषय के सम्बन्ध में सामग्री एकत्र करके उसे क्रमबद्ध रूप में संग्रहीत करते हैं और उसके आधार पर सामान्य नियमों का प्रतिपादन करते हैं। इस आधार पर शिक्षा को विज्ञान कहा जाना चाहिए। परन्तु शिक्षा वैसा पूर्ण विज्ञान नहीं है जैसा कि भौतिकशास्त्र या रसायनशास्त्र । शिक्षा के नियम एवं सिद्धान्त भौतिक-शास्त्र और रसायनशासन के नियमों की भाँति निश्चित एवं सार्वभौमिक नहीं होते। इन नियमों को साधारणतया सामान्य परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है। किसी विशेष परिस्थिति में वे नियम लागू नहीं होते। इस प्रकार शिक्षा के नियमों में निश्चितता का अभाव होता है और इस कारण शिक्षा को पूर्ण विज्ञान नहीं कहा जा सकता।
(ब) शिक्षा का कलात्मक पक्ष- कला की परिभाषा व्यवहार के रूप से की जाती है। विज्ञान में सत्यान्वेषण होता है परन्तु कला उस स्थिति के अन्वेषण द्वारा प्राप्त ज्ञान को व्यावहारिक रूप में प्रदान करते हैं। शिक्षक की कल्पना भी एक कलाकार के रूप में की जाती है। यह भी अपने आदतों के अनुसार विद्यालय रूपी कलागृह में शिक्षार्थियों के मानस पटल पर तरह-तरह का चित्र अथवा संस्कार उत्पन्ना करने का प्रयत्न करती है और इसलिए शिक्षा को एक कला के रूप में मान्यता प्राप्त होती है। परन्तु शिक्षा को चित्रकला, मूर्तिकला और संगीतकला की भाँति विशुद्ध कला की तरह स्वीकार नहीं किया गया है। यद्यपि शिक्षा शिक्षण कार्य एक कलाकर की भाँति करती है परन्तु अपनी इच्छानुसार बालक के मन एवं आचरण को प्रभावित नहीं कर पाती। शिक्षण कार्य में शिक्षण को बालक की इच्छानुसार एवं आन्तरिक विशेषताओं का ध्यान रखना होता है इसलिए शिक्षा को विशुद्ध कला की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
(स) शिक्षा के वैज्ञानिक पक्ष- और कला पक्ष का समन्वय उपर्युक्त विवेचन से यह स्पष्ट है कि शिक्षा न तो विज्ञान है और न पूर्ण कला। परन्तु इसका यह अर्थ नहीं है कि शिक्षा में विज्ञान और कला के तथ्यों का समावेश ही नहीं होता। सैद्धान्तिक स्तर पर शिक्षक अवश्य ही शिक्षा के नियमों, उद्देश्य एवं सिद्धानों आदि की विवेचना करके उनका निर्धारण करते हैं और इस स्थिति में शिक्षा को विज्ञान के अन्तर्गत रखा जाता है। जब उन नियमों और सिद्धान्तों के अनुसर वह शिक्षण कार्य सम्पन्ना करता है तो शिक्षा एक कला हो जाती है। अएतएव सैद्धान्तिक पक्ष में शिक्षा एक विज्ञान के रूप में हमारे सम्मुख आती है और व्यावहारिक पक्ष में शिक्षा एक कला के रूप में हमारे सम्मुख आती है अतएव यह कहना उचित है कि शिक्षा विज्ञान एवं कला दोनों है।
इसे भी पढ़े…
- औपचारिकेत्तर (निरौपचारिक) शिक्षा का अर्थ | निरौपचारिक शिक्षा की विशेषताएँ | निरौपचारिक शिक्षा के उद्देश्य
- औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा क्या है? दोनों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
- शिक्षा का महत्व, आवश्यकता एवं उपयोगिता | Importance, need and utility of education
- शिक्षा के संकुचित एवं व्यापक अर्थ | narrow and broad meaning of education in Hindi
IMPORTANT LINK
- वैधता के प्रकार/विधि | Type/Method of Validity in Hindi
- विषयगत एवं अनुभाविक वैधता | thematic and experiential validity in Hindi
- निबन्धात्मक परीक्षा प्रणाली में सुधार | Improvement in the essay examination system in Hindi
- वर्तमान परीक्षा प्रणाली | Present Examination System in Hindi
- वर्तमान / प्रचलित परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिये सुझाव
- ग्रेडिंग सिस्टम क्या है? ग्रेडिंग सिस्टम से क्या लाभ है तथा ग्रेड मानकों की क्या सीमायें हैं?
- संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये – (i) सेमेस्टर प्रणाली (ii) अनवरत आंतरिक मूल्यांकन समेस्टर प्रणाली
- मानक संदर्भित परीक्षण का अर्थ एंव प्रकार | Meaning and Types of Standard Referenced Tests in Hindi
- मानक संदर्भित एवं निकष संदर्भित परीक्षण में अन्तर | Difference between standard referenced and criteria referenced test
- उपलब्धि परीक्षण का अर्थ, परिभाषा, महत्व एवं विशेषता | Meaning, Definition, Significance and Characteristics of Achievement Test
- रूचियों का मापन (Measurement of Interests) रूचि क्या है? in Hindi
- रूचि पत्रियों की सीमायें | Limitations of Letters of Interest in Hindi
- सृजनात्मकता का क्या अर्थ है? सृजनात्मकता के मापन
- समायोजन क्या है? समायोजन के तत्व | what is adjustment ? elements of adjustment in Hindi
- अन्वय वैधता (Construct Validity) in Hindi
- व्यक्तित्व के प्रमुख प्रकार | Major personality types in Hindi
- व्यक्तित्त्व भेद का शिक्षा में क्या महत्त्व है? What is the importance of personality difference in education?
- वैयक्तिक विभिन्नता क्या है? इसके विभिन्न प्रकार एंव कारण
- बुद्धि का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार | Meaning, definitions and types of intelligence in Hindi
- “व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ज्ञान शिक्षक के लिए अनिवार्य है।”
- बुद्धि का स्वरूप क्या है? बुद्धि के दो खण्ड सिद्धान्त एंव योग्यताएं
- बुद्धि लब्धि क्या है? बुद्धि लब्धि वितरण एवं स्थिरता What is intelligence gain? IQ Distribution and Stability
- बुद्धि परीक्षण क्या है? बुद्धि परीक्षणों के प्रकार | What is an IQ test? types of intelligence tests
- व्यक्तित्व का अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएँ | Meaning, Definition and Characteristics of Personality in Hindi
Disclaimer
Best
Thanks mam