इनपुट एवं आउटपुट उपकरण (डिवाइस) से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Input and output devices?
Contents
इनपुट यूनिट (Input Unit)
कम्प्यूटर पर कोई भी कार्य करने के लिए, डेटा और निर्देश कम्प्यूटर में Enter किए जाने चाहिए। इनपुट उपकरणों का प्रयोग इसी उद्देश्य के लिए किया जाता है। ये उपकरण उपयोगकर्ता और कम्प्यूटर प्रणाली के बीच में एक कड़ी का काम करता है। ये उपकरण उपयोगकर्ता से डेटा और निर्देश स्वीकार करते हैं, कम्प्यूटर स्वीकार्य प्रारूप में (मशीन भाषा) परिवर्तित करते हैं और प्रोसेसिंग के लिए CPU को देते हैं।
“Input device is a device through which user communicates with the computer and input data/instructions to computer. Before submitting this data to computer, input device converts this data into a computer acceptable form.”
प्रायः प्रयोग किए जाने वाले कुछ इनपुट उपकरण निम्नलिखित हैं :
- की बोर्ड (Key Board)
- माउस (Mouse)
- टच स्क्रीन (Touch Screen)
- माइक्रोफोन (Microphone)
- लाइट पेन (Light Pen)
- पंच कार्ड रीडर (Punched Card Reader )
- जॉय स्टिक (Joy Stick)
- ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader)
- ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (Optical Mark Recognition)
- ट्रेक बाल (Track ball)
- स्केनर (Scanner)
- मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर (Magnetic Ink Character Reader)
आउटपुट यूनिट (Output Unit)
CPU द्वारा सूचनाएँ (परिणाम) बाइनरी फार्म (Binary Form) में दी जाती है। आउटपुट यूनिट, CPU से परिणाम प्राप्त करता है और उपयोगकर्ता के लिए स्वीकार्य रूप में परिवर्तित करता है और फिर उपयोगकर्ता को उन परिणामों को दर्शाता है।
“Output device is a device through which computer communicates with user. It acts as a translator between the computer and the user. It converts processed data (i.e. Information) to user acceptable form.”
प्रायः प्रयोग किए जाने वाले कुछ आउटपुट उपकरण निम्नलिखित हैं।
- विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit or VDU)
- प्रिन्टर (Printer)
- प्लॉटर (Plotter)
- स्पीकर (Speaker)
Important Link
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है ? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ? What do you mean by Functional Organization?
Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com