Commerce Notes

एम.एस. डॉस (MS-DOS) क्या हैं? MS-DOS के कार्य एंव कमाण्डस

एम.एस. डॉस (MS-DOS) क्या हैं? MS-DOS के कार्य एंव कमाण्डस
एम.एस. डॉस (MS-DOS) क्या हैं? MS-DOS के कार्य एंव कमाण्डस

एम.एस. डॉस (MS-DOS)

MS-DOS व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे अधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft Disk Operating System) है। इसे विकसित करने वाली संस्था का नाम माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) है जो कि अमेरिका में स्थित है। MS-DOS एक सिंगल यूजर (Single User) ऑपरेटिंग सिस्टम है अर्थात् यदि किसी कम्प्यूटर में MS-DOS ऑपरेटिंग सिस्टम है तो उस कम्प्यूटर को एक समय में एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।

डॉस के कार्य (Functions of DOS)

डॉस एक मध्यस्थ (interpreter) का काम करता है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में संबंध स्थापित करता है। की-बोर्ड व माउस द्वारा दिए गए कमाण्डों को डॉस ऐसी भाषा में अनूदित करके संदेशों का रूप देता है। जिसे कम्प्यूटर समझ सकता है। सी.पी. यू संदेशों का प्रोसेस करके परिणाम निकालता है और अनेक संदेशों के रूप में वापस भेजता है जो मॉनीटर द्वारा प्रदर्शित होते हैं।

डॉस में सभी कार्य कमाण्डस द्वारा किया जाता है। किसी भी कार्य को करने के लिए हमें कमाण्ड्स का उपयोग करना जरूरी होता है।

डॉस के कमाण्डस (DOS Commands )

एम. एस. डॉस एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कम्प्यूटर का संचालन करता है, जब कोई ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम को संचालित करता है तो यह यूजर और हार्डवेयर के मध्य . सम्पर्क स्थापित करने के लिए कमाण्ड के द्वारा संबंध स्थापित करता है। DOS में दो प्रकार की Command होती है।

  1. आन्तरिक निर्देश,
  2. बाहा निर्देश।

एम. एस. डॉस की मुख्य फाइल (Main File of MS-DOS) – MS-DOS बहुत सी फाइल्स का एक समूह है जो कि कम्प्यूटर तथा उसके सहायक उपकरण (Peripheral Device) के संचालन में योगदान देती है। MS-DOS की कुछ मुख्य फाइलें निम्न हैं:

(1) IO.SYS- इसे इनपुट-आउटपुट सिस्टम (Input-output System) फाइल भी कहते हैं। इसमें वह प्रोग्राम स्टोर होता है जो कि कम्प्यूटर के सहायक उपकरणों (Peripheral Devices) को डाटा भेजने या उनसे डाटा प्राप्त करने से संबंधित होता है अर्थात् कम्प्यूटर में डाटा भेजने तथा सूचनाओं के संचार संबंधी सभी कार्य IO.SYS फाइल के द्वारा ही किये जाते हैं।

(2) MS-DOS.SYS- इस फाइल में वह प्रोग्राम तथा लॉजिकल निर्देश स्टोर रहते हैं, जो डाटा संगठन (Organization) तथा प्रबंधन (Management) का कार्य करते हैं।

(3) Command.com – जब हम अपने कम्प्यूटर में स्टोर फाइल्स की सूची देखेंगे तो पायेंगे कि सिर्फ यह फाइल ही दिखती है। क्योंकि अन्य दोनों फाइलें जिन्हें हम पूर्व में अध्ययन कर चुके हैं, वे छिपी (Hidden) हुई होती हैं तथा सूची में उनका नाम नहीं आता है।

फाइल कम्प्यूटर के प्रयोक्ता द्वारा दिये गये निर्देश command.com को पढ़कर कम्प्यूटर के द्वारा निर्देशानुसार कार्य संपन्न कराता है। MS-DOS के बहुत से कमाण्ड (command) भी इस फाइल के साथ कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी में स्टोर रहते हैं।

(4) Config.SYS- यह एक ASCll Test फाइल है, जिसमें कम्प्यूटर के system कॉन्फिग्युरेशन (system configuration) संबंधित कमांड होते हैं। जबकि किसी PC को ON किया जाता है तो वह सबसे पहले अपनी मेमोरी की जांच करता है उसके बाद DOS की तीन मुख्य फाइल्स (जिनका विवरण पहले दिया गया है) को अपनी मेमोरी में स्थानांत्रित करता है तथा इसके बाद फाइल में दिये गये निर्देशानुसार कार्य करके कम्प्यूटर को हमारे कार्य करने हेतु तैयार करता है। इस फाइल की सहायता से हम अपने कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी का निपुणता से उपयोग कर सकते हैं। अतिरिक्त ड्राईव फाइल्स (Driver Files) जिनका उपयोग की-बोर्ड तथा मॉनिटर आदि का नियंत्रण करने के लिये किया जाता है, को कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी में स्थानान्तरित कर सकते हैं।

(5) Autoexec.bat- यह भी एक ASCII Text File है जिसमें कम्प्यूटर को दिये जाने वाले कुछ शुरुआती डॉस कमांड को लिखा जाता है। जिन्हें कम्प्यूटर बूटिंग के दौरान पढ़कर निर्देशानुसार कार्य संपन्न करता है। सामान्यतः उन डॉस कमांड को इस फाइल में लिखा दिया जाता है जिन्हें बार-बार देने की आवश्यकता पड़ती है।

उदाहरणार्थ- कम्प्यूटर में वायरस की उपस्थिति की जांच करने का कमांड आदि ।

Important Link

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment