B.Ed Notes

निर्धारण मापनी (Rating Scale) : अर्थ एंव विशेषताएँ

निर्धारण मापनी (Rating Scale) : अर्थ एंव विशेषताएँ
निर्धारण मापनी (Rating Scale) : अर्थ एंव विशेषताएँ

निर्धारण मापनी (Rating Scale)

रेटिंग स्केल या निर्धारण मापनी आँकड़ों के संकलन की एक विधि है जिसके द्वारा विचारों तथा अभिव्यक्तियों का क्रमबद्ध रूप में मापन किया जाता है। सामान्यतया इस मापनी का प्रयोग शिक्षक, अभिभावक तथा प्रशासकों द्वारा किया जाता है।

ये मापनियाँ भौतिक विज्ञान में भौतिक घटकों का मापन करने में इन्चों, ग्रामों, मिनटों अथवा ऐसी अन्य मानवीकृत इकाइयों का प्रयोग किया जाता है। विज्ञान में इस प्रकार के मानदण्डों का प्रयोग नहीं किया जा सकता इसलिए इनमें मापनी विधियों का प्रयोग किया जा सकता है।

बेस्ट के अनुसार, “निर्धारण मापनी किसी वस्तु के सीमित पक्षों अथवा व्यक्ति के गुणों का गुणात्मक विवरण प्रस्तुत करती है।”

According to John W. Best, “A rating scale involves qualitative description of limited aspects of traits of a person”.

करलिंगर के अनुसार, “निर्धारण मापनी वह मापन उपकरण है, जिसमें निर्धारक अथवा निरीक्षक मूल्यांकित वस्तुओं को श्रेणियों में रखता है अथवा सातत्य (continuum) पर उन्हें संख्यात्मक स्वरूप प्रदान करता है।”

According to Kerlinger, “A rating scale is a measuring instrument that requires the rater or observer to assign the rated objects to categories or continuum that have numerals assigned to them.”

निर्धारण मापनी के द्वारा किसी विषय में किसी छात्र का निष्पादन कैसा रहा? इसके लिए निम्नलिखित मानदण्ड का प्रयोग किया जा सकता है-

 निर्धारण मापनी की विशेषताएँ (Characteristics of Rating Scales)

निर्धारण मापनी की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-

1) निर्धारण मापनी वर्णनात्मक तथ्यों की संख्यात्मक अथवा परिमाणात्मक रूप में व्याख्या करती है।

2) इसमें विभिन्न वस्तुओं एवं घटकों के मूल्यों का परिमाणात्मक विवरण एक सातत्य (Continuum) पर किया जाता है।

3) निर्धारण मापनी के दो सिरे होते हैं जिनमें पूरी तरह से विरोधाभास होता है।

4) इसके द्वारा विचारों अथवा मतों का अधिक शुद्धता से मापन किया जा सकता है।

5) मापनी के द्वारा निर्धारित गुण एवं विशेषताओं का विवरण व्यावहारिक रूप से प्रयोग में लाया जाता है।

6) निर्धारण मापनी द्वारा व्यक्तियों के व्यक्तिगत गुणों, शीलगुणों तथा व्यक्ति के व्यवहारों के कम बोधात्मक लक्षणों का अंकन होता है।

7) निर्धारण मापनी समवर्ती (Concurrent) भी हो सकती है।

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment