Contents
मानववाद एवं पाठ्यचर्या (Humanism and Curriculum)
शिक्षा-दर्शन का मानववादी दृष्टिकोण कथित उद्देश्यों की उपलब्धि के लिए अनुकूल पाठ्यचर्या की व्याख्या भी करता है किन्तु इस सम्बन्ध में सभी मानववादियों के विचार एक से नहीं हैं। तर्कसंगत मानववादी (Rational humanist) इस बात पर जोर देते हैं कि पाठ्यचर्या के लिए उस सामग्री को चुना जाए जो सम्पूर्ण मानवजाति के अनुभव में समान रूप से विद्यमान हो तथा जिसकी आवश्यकता सबको सदैव हो एवं उसके चयन का आधार मानव की तर्क संगत प्रकृति (Rational Nature) हो। इस कसौटी पर उदारवादी कला (Liberal Art) तथा मानविकी (Humanities) जैसे विषय खरे उतरते हैं। इसलिए पाठ्यचर्या में ऐसे विषयों को प्राथमिकता दी गई है।
भारतीय मानववादियों जैसे टैगोर, गाँधी, जाकिर हुसैन, राधाकृष्णन आदि की दृष्टि में शिक्षा का एक उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों का समन्वय एवं उनकी अच्छाइयों का शिक्षा में समावेश करना है। अतः वे इस बात पर बल देते हैं कि पाठ्यचर्या में सांस्कृतिक विषयों, विज्ञान, कला, क्राफ्ट आदि विषयों का समावेश होना चाहिए। उनका कहना है कि जीवन में जो कुछ भी अच्छा है वह सभी शिक्षा की पाठ्यचर्या का विषय होना चाहिए। Maslow आदि मनोवैज्ञानिक मानववादियों के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को यह बताना है कि जीवन अनमोल है (Life is precious) एवं जीने की इच्छा करना मरने की इच्छा से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। अतः ये मानववादी ऐसी पाठ्यचर्या की कल्पना करते हैं जो बच्चों को ऐसे Peak-experience प्रदान कर सकें जो उनके व्यक्तित्व के पूर्ण विकास में सहायक हो सकें।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Functional Organization?