Commerce Notes

सृजनात्मकता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Creativity in Hindi

सृजनात्मकता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Creativity in Hindi
सृजनात्मकता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Creativity in Hindi

सृजनात्मकता का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions of Creativity)

यह शब्द अंग्रेजी के “Creativity” का हिन्दी रूपान्तरण है। इस शब्द का प्रयोग साधारणतया क्रियात्मकता, उत्पादन, रचनात्मकता आदि में होता है। अर्थात सृजनात्मकता का अर्थ है सृजन करना, उत्पन्न करना आदि। यह सृजन किसी भी प्रकार का हो सकता है। नया भी व पुराना भी अर्थात् मनुष्य की वह शक्ति जिसके द्वारा वह कुछ नया सृजन करता है। सृजनात्मकता कहलाती है, जैसे- लेखक द्वारा नए लेख की रचना, कवि द्वारा नई कविता की रचना, कुम्भकार द्वारा नए प्रकार की मटकी की रचना सृजनात्मकता कहलाती है।

दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि सृजनात्मकता से आशय व्यक्ति की उस क्षमता से है जिसके कारण वह नई चीजों, रचनाओं तथा विचारों को उत्पन्न करता है। यह काल्पनिक भी हो सकता है। इसमें पुराने अनुभव के आधार पर प्राप्त सूचनाओं का एक सम्मिश्रण भी निहित होता है जो कि लक्ष्यपूर्ण होता है इसलिए इसे रचनात्मक चिन्तन भी कहा जाता है ।

हैमोविज तथा हैमोविज के अनुसार, “नवपरिवर्तन लाने, अविष्कार करने तथा तत्वों को इस ढंग से रखने की क्षमता, जैसे वे पहले कभी रखे नहीं गए ताकि उसका महत्व बढ़ जाए को सृजनात्मकता की संज्ञा दी जाती है। “

According to Haimovitz and Haimovitz, “Creativity has been defined as the capacity to innovate, to invent, to place elements in a way in which they have never been placed, such that their value or beauty is enhanced.”

कोल और ब्रूस के अनुसार, “सृजनात्मकता मौलिक उत्पाद के रूप में मानव मस्तिष्क को समझने, व्यक्त करने तथा सराहना करने की योग्यता व क्रिया है । “

According to Kohl and Bruce, “Creativity is an ability and activity of man’s mind to grasp, express and appreciate in the form of an original product.”

क्रो एण्ड क्रो के अनुसार, “सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है ।”

According to Crow and Crow, “Creativity is a mental process to express the original outcomes.”

स्टेन के अनुसार, “जब किसी कार्य का परिणाम नवीन हो, जो किसी समय में समूह द्वारा उपयोगी व मान्य हो वह कार्य सृजनात्मकता कहलाता है।”

According to Stain, “When it result in a novel work that is accepts as useful or satisfying by a group at some point in time.”

जेम्स ड्रेवर के अनुसार, ‘अनिवार्य रूप से किसी नई वस्तु का सृजन कैसा है। रचना (विस्तृत अर्थ में) जहाँ पर नए विचारों का संग्रह हो वहाँ पर प्रतिभा का सृजन (विशेषतः यह अनुकूल न होकर स्वयं प्रेरित हो)। जहाँ पर मानसिक सृजन का आहवान न हो।

According to James Drawer, “Producing on essentially new product, constructive (somewhat wider) use of imagination where a new combination of ideas or images is constructed (strictly when it is self-initiated rather than initiated) also of thought synthesis, where the mental product is not a mere summation.”

ड्रैवहल के अनुसार, “सृजनात्मकता वह मानवीय योग्यता है। जिसके द्वारा वह किसी नवीन रचना या विचारों को प्रस्तुत करता है।”

According to Drawhal, “Creativity is the human ability by which he presents any noble work or ideas.”

मेडनिक के अनुसार, “सृजनात्मक चिन्तन में साहचर्य के तत्वों का मिश्रण रहता है जो विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संयोगशील होते हैं या किसी अन्य रूप में लाभदायक होते हैं। नवीन संयोग के विचार जितने कम होंगे सृजनात्मकता की सम्भावना उतनी अधिक होगी।”

According to Mednick, “Creative thinking consists of forming new combination of associative elements which in combination either meet specified requirement or are in some useful way. The more mutually remote the elements of new combination are, the more creative is the process or solution.”

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment