B.Ed Notes

वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Individual Differences in Hindi

वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Individual Differences in Hindi
वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Individual Differences in Hindi

वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions of Individual Differences)

वैयक्तिक भिन्नता एक स्वाभाविक गुण है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार कोई भी दो बालक एक समान नहीं होते हैं। उनमें विकास का क्रम एक हो सकता है लेकिन विकास की गति भिन्न होती है। इसी कारण व्यक्तियों में अनेक समानताएँ होने के बावजूद भी कुछ असमानताएँ पाई जाती हैं। इन्हीं असमानताओं को वैयक्तिक भिन्नता कहा जाता है। टायलर ने वैयक्तिक भिन्नता को सार्वभौमिक घटक मानते हैं। व्यक्ति की शारीरिक संरचना के अलावा रंग, रूप, आकार, बनावट, यौन-भेद, सीखने की गति, संवेग, बुद्धि. रुचि आदि पक्षों में पाई जाने वाली भिन्नता वैयक्तिक भिन्नता कहलाती है। वैयक्तिक भिन्नता के कारण व्यक्ति में शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा व्यवहार में अंतर पाया जाता है। 19वी. शताब्दी में गाल्टन ने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नताओं का अध्ययन प्रारम्भ किया था। उनके पश्चात 20वीं शताब्दी में कैटिल ने उनके अध्ययन को आगे बढ़ाया। उन्होंने वैयक्तिक भिन्नताओं के अध्ययन में अनेक सांख्यिकीय तकनीकियों का भी विकास किया। वैयक्तिक भिन्नता को मापने के लिए सर्वप्रथम बिने ने बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया था।

एटकिन्सन के अनुसार, “किसी प्रजाति विशेष के सदस्यों के मध्य व्यवहार की संरचना में पाई जाने वाली असमानताओं को वैयक्तिक भिन्नता कहते हैं।”

टायलर के अनुसार, “शारीरिक आकार एवं संरचना, बुद्धि, रुचि, मानसिक क्षमताएँ तथा व्यक्तित्व के लक्षणों में मापने योग्य विभिन्नताओं को वैयक्तिक विभिन्नता कहते हैं।”

According to Tyler, “Measurable differences have been shown to exist in physical size and shape, physiological functions, motor capacities, intelligence, achievement and knowledge, interests, attitudes and personality traits.”

जेम्स ड्रेवर के अनुसार, “एक समूह के सदस्यों की मानसिक और शारीरिक विशेषताओं में औसत से अधिक विचलन को वैयक्तिक भिन्नता कहा जाता है।”

स्किनर के अनुसार, “वैयक्तिक भिन्नताओं के अध्ययन में सम्पूर्ण व्यक्तित्व का ऐसा कोई भी पहलू सम्मिलित कर सकते हैं जिसका मापन किया जा सकता है।”

According to Skinner, “Today we think of individual differences as including any measurable aspect of the total personality.”

समूह के सदस्यों में शारीरिक आकार, रंग-रूप, बुद्धि, विचार-धारणा, कल्पना आदि कुछ सामान्य विशेषताओं में पाए जाने वाले अंतर को वैयक्तिक भिन्नता के नाम से जाना जाता है। भौतिक, सामाजिक, पर्यावरणीय एवं वंशानुक्रम जैसे कारक व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक विशेषताओं को प्रभावित करते हैं जिनके परिणामस्वरुप भिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं।

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment