Commerce Notes

शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय | Biography of Shivkumar Sharma in Hindi

शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय | Biography of Shivkumar Sharma in Hindi
शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय | Biography of Shivkumar Sharma in Hindi

शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय (Biography of Shivkumar Sharma in Hindi)

शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय | Biography of Shivkumar Sharma in Hindi- शिव कुमार शर्मा का नाम संतूर के पर्यायवाची शब्द की अनुभूति कराता है, जो भारत का परंपरागत वाद्ययंत्र है। पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपने महान एकाकी प्रयासों से संतूर को प्रसिद्ध शास्त्रीय वाद्ययंत्र बना दिया।

नाम (Name) शिवकुमार शर्मा
उपनाम (Nickname) पंडित शिवकुमार, संतूर वादक शिवकुमार शर्मा
उम्र (Age) 84 वर्ष
जन्म तारीख (Date of birth) 13 जनवरी 1938
जन्म स्थान (Place of born ) जम्मू, भारत
शिक्षा (Education ) ज्ञात नहीं
गृहनगर (Hometown) जम्मू, भारत
ऊंचाई (Height) 6 फीट 1 इंच
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग( Hair Color) ग्रे
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) मकर राशि
डेब्यू (Debut) फिल्म- झनक झनक पायल बाजे (संतूर वादक)
मरने की तारीख (Date of Death) 10 मई 2022
मरने का कारण (Death Reason) कार्डियक अरेस्ट
पेशा (Profession) भारतीय शास्त्रीय संगीतकार
संतूर वादक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित

शिव कुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी, 1938 को हुआ। संगीत की आरंभिक शिक्षा इन्हें अपने पिता उमादत्त शर्मा से प्राप्त हुई, जो बनारस घराने के प्रवक्ता रहे थे और महाराजा प्रताप सिंह के दरबार में ‘राज पुरोहित’ हुआ करते थे।

पंडित शिव कुमार शर्मा ने तबला व संतूर दोनों का ही ज्ञान प्राप्त किया। ये स्वयं भी वाचिक संगीतकार थे, लेकिन पंडित शिव कुमार शर्मा को, जो अपार प्रसिद्धि मिली, वह संतूर के साथ किए गए इनके अभिनव प्रयोगों से ही प्राप्त हुईं। संतूर वस्तुत: कश्मीर घाटी का एक परंपरागत वाद्ययंत्र रहा है।

बीसवीं शताब्दी के आरंभिक दशकों में संतूर को शतातंत्री – तंत्री वीणा के नाम से भी संबोधित किया जाता था, जिसे सहायक (अनुलग्नक) वाद्य की तरह विशिष्ट प्रकार की ‘ सफीना मौसिकी’ हेतु प्रयुक्त किया जाता था। पंडित उमादत्त शर्मा को संतूर वाद्ययंत्र की संभावनाओं के प्रति पर्याप्त आस्थावान थे और गहन शोध के पश्चात् इन्होंने संतूर को एक वाद्ययंत्र के रूप में संगीत गोष्ठियों में प्रयुक्त करने का उत्तरदायित्व अपने एकमात्र पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा के सुपुर्द कर दिया।

शिव कुमार शर्मा ने संतूर को अपनी शास्त्रीय तकनीक के अनुकूलन क्रमोन्नत किया। इन्होंने सुरों के वर्ण निबंधक को व्यवस्थित किया और संतूर में में सप्तक स्वर की तकनीक को क्रमोन्नत किया, ताकि स्वर की निरंतरता बनी रहे और राग व तकनीक में समन्वय भी बना रहे। संतूर को शिव कुमार शर्मा ने परिष्कृत करके संपूर्ण दुनिया में एक मानक वाद्ययंत्र की तरह स्थापित करने का कार्य किया।

पंडित शिव कुमार शर्मा को अनेक पुरस्कार व सम्मान भी प्राप्त हुए। इनमें 1986 में मिला संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1990 में मिला महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार, जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान मानार्थ डॉक्टरेट, 1991 में पद्मश्री, 1998 में उस्ताद हफीज अली खान पुरस्कार और 2001 में इन्हें पद्म विभूषण प्रदान किया गया। 1985 में इन्हें अमेरिका की नागरिकता भी सम्मान स्वरूप प्रदान की गई।

शिवकुमार शर्मा एल्बम (ShivKumar Sharma Album, Discography)

  • शर्मा, पं शिवकुमार- द ग्लोरी ऑफ स्ट्रिंग्स- संतूर (1991)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- राग भोपाली (1993)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- राग केदारी (1993)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- हंड्रेड स्ट्रिंग्स ऑफ संतूर (1994)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- हिप्नोटिक संतूर (1994)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- पॉयनियर ऑफ संतूर (1994)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- राग बिलासखानी तोड़ी (1994)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- संतूर (1998)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- द इनर पाथ (2004)
  • शर्मा, पं शिवकुमार- सिम्पैटिको (2004)

पंडित शिवकुमार शर्मा पुरस्कार (Pandit ShivKumar Sharma Awards)

  • द कॉल ऑफ द वैली (प्लेटिनम डिस्क)
  • सिलसिला, हिन्दी फिल्म (प्लेटिनम डिस्क)
  • फासले, हिंदी फिल्म (प्लेटिनम डिस्क)
  • चांदनी, हिंदी फिल्म (प्लेटिनम डिस्क)
  • लम्हे, हिंदी फिल्म (विशिष्ट पुरस्कार)
  • डर, हिंदी फिल्म (विशिष्ट पुरस्कार)

शिवकुमार शर्मा मौत का कारण (Death Reason of ShivKumar Sharma)

शिवकुमार शर्मा का निधन 10 मई 2022 को 84 वर्ष की आयु में, कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गई।

FAQ

शिवकुमार शर्मा कौन है?

पंडित शिवकुमार शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक, संगीतकार और संतूर वादक थे।

पंडित शिवकुमार शर्मा कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं?

संतूर वादक

पंडित शिवकुमार शर्मा की जाति क्या है?

ब्राह्मण

पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म कब हुआ?

13 जनवरी 1938

शिवकुमार शर्मा की मौत कब हुई?

10 मई 2022

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment