Contents
समूह कारक / तत्व सिद्धान्त (Group Factor Theory)
इस सिद्धान्त के समर्थकों में थर्स्टन (Thurstone) का नाम प्रमुख है। प्रारम्भिक मानसिक योग्यताओं का परीक्षण करते हुए वह इस निष्कर्ष पर पहुचे थे कि कुछ मानसिक क्रियाओं में एक प्रमुख तत्व सामान्य रूप से विद्यमान होता है जो उन क्रियाओं को मनोवैज्ञानिक एवं क्रियात्मक एकता प्रदान करता है और उन्हें अन्य मानसिक क्रियाओं से अलग करता है। मानसिक क्रियाओं के कई समूह होते हैं। उनमें अपना एक प्रमुख तत्व होता है। थर्स्टन (Thurstone) तथा उनके साथियों ने ऐसे तत्वों का उल्लेख किया है। जो इस प्रकार है-
1) मौखिक तत्त्व (Verbal Factor ) – इसका सम्बन्ध शब्दों तथा विचारों के साथ है।
2) स्थान-सम्बन्धी तत्व (Spatial Factor ) – इसका सम्बन्ध व्यक्ति के किसी स्थान विशेष (Space) में किसी कार्य / वस्तु के परिणाम आदि के बारे में है।
3) अंक सम्बन्धी तत्व (Numerical Factor) – अंकों से सम्बन्धित हिसाब-किताब को शीघ्र एवं शुद्ध रूप से करना ।
4) स्मृति तत्व (Memory Factor) – शीघ्रता से याद करने की योग्यता ।
5) शाब्दिक प्रवाह सम्बन्धी तत्व (Word-Fluency Factor) – तेजी के साथ पृथक शब्दों पर सोचने की योग्यता ।
6) निगमन तर्क तत्व (Inductive Reasoning Factor )- इसका सम्बन्ध चिन्तन की निगमन प्रणाली से है।
7) आगमन तर्क तत्व (Deductive Reasoning Factor ) – यह चिन्तन की आगमन प्रक्रिया से सम्बन्धित है।
8) प्रत्यक्षीकरण सम्बन्धी तत्व (Perceptual Factor) – इसका सम्बन्ध प्रत्क्षीकरण (perception) से है।
9) समस्या समाधान योग्यता सम्बन्धी तत्व (Problem Solving Ability Factor) – समस्याओं को हल करने की योग्यता से इसका सम्बन्ध है। Intelligence = V+S+N+M+W+I+D+P+P
समूह तत्व सिद्धान्त की सबसे बड़ी कमजोरी यह है की यह सामान्य तत्व की धारणा का खण्डन करता है। शीघ्र ही थर्स्टन को अपनी इस त्रुटि का अनुभव हो गया और उन्होंने समूह तत्त्वों के अतिरिक्त एक सामान्य तत्व को भी ढूंढ निकाला।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Functional Organization?