B.Ed Notes

किशोरावस्था का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Adolescence in Hindi

किशोरावस्था का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Adolescence in Hindi
किशोरावस्था का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Adolescence in Hindi

किशोरावस्था का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions of Adolescence)

‘किशोरावस्था’ शब्द लैटिन भाषा के ‘एडोलसेन्स‘ (Adolescence) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘वृद्धि‘ या ‘परिपक्वता‘ । सामान्यतः इस काल की आयु 12 से 18 वर्ष तक मानी गई है, लेकिन यह पूर्ण रूप से लिंग, जलवायु, प्रजाति और व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। किशोरावस्था शारीरिक परिपक्वता की अवस्था मानी जाती है। इस अवस्था में हड्डियों में दृढ़ता आती है तथा अत्यधिक भूख का अनुभव होता है। इस अवस्था में बालकों में तीव्र सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक परिवर्तन होते हैं।

सामान्यतः 12 वर्ष से 18 वर्ष की अवस्था किशोरावस्था कहलाती है। इस उम्र में बढ़ता बालक अपने अन्दर हो रहें तमाम परिवर्तनों से हैरान तथा परेशान रहता हैं इसी कारण इस अवस्था को ‘तनाव एवं संघर्ष या तनाव एवं तूफान की अवस्था का नाम मनोवैज्ञानिकों द्वारा दिया गया है। इस अवस्था में शरीर में अनेक अजैविक एवं जैव रासायनिक परिवर्तन होते हैं।

जिनके फलस्वरूप इसकी बाल्यावस्था की आकृति एवं स्वभाव का लोप होने लगता है। परिवार में जब बालक या बालिका को 10 बार गलती करने में पाँच बार यह सुनना पड़ता है कि तुमने यह गलती क्यों की? अब तुम बच्चे नहीं हो और पाँच बार यह सुनना पड़ता है कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए अभी तुम इतने बड़े नहीं हो। ऐसी अवस्था में बालक स्वयं से प्रश्न करता है कि मैं क्या हूँ? बड़ा (युवक/युवती) या छोटा (बालक/बालिका) । इसका उत्तर पाने के लिए बालक/बालिका परेशान एवं उत्सुक रहते हैं ।

शिक्षाविदों एवं मनोवैज्ञानिकों ने किशोरावस्था अलग-अलग तरीकों से परिभाषित किया है। कुछ मुख्य परिभाषएँ निम्नलिखित हैं-

स्टेनले हॉल ने किशोरावस्था को तनाव, दबाव और संघर्ष की अवस्था कहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि इस काल में व्यक्तित्व का नया जन्म होता है ।

According to Stanley Hall, “Adolescence is a period of great stress, strain, storm and strike.”

कुल्हन ने बताया कि, “किशोरावस्था बाल्यकाल तथा प्रौढ़ावस्था के मध्य अत्यधिक परिवर्तन का संक्रमण काल है।”

क्रो एवं क्रो के अनुसार, “किशोर ही वर्तमान की शक्ति व भावी आशा को प्रस्तुत करता है । “

According to Crow and Crow, “Youth represents the energy of the present and the hope of the future.”

ए. कोर्टिस के अनुसार, “किशोरावस्था औसतन 12 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक की है, जिसके अन्तर्गत कामांगों का विकास शारीरिक काम विशेषताओं का प्रकटीकरण लाता है। “

According to S.A. Courtis, “Adolescence (on an average from twelve to eighteen years of age) during which the development of sex organs brings about the appearance of physical sex characteristics.”

शिक्षा-शब्दकोश में किशोरावस्था के अर्थ को इस प्रकार स्पष्ट किया गया है, “किशोरावस्था यौवनारम्भ से परिपक्वावस्था के मध्य घटित होने वाली और मोटे तौर पर 13 से 14 वर्ष की आयु से आरम्भिक 20 वर्षों तक विस्तृत होने वाली मानव विकास की एक अवधि है।”

According to Dictionary of Education, “Adolescence is a period in human development occurring between puberty and maturity and extending roughly from 13 to 14 years of age into the early 20’s.”

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment