B.Ed Notes

अधिगम का स्थानान्तरण | TRANSFER OF LEARNING IN HINDI

अधिगम का स्थानान्तरण | TRANSFER OF LEARNING IN HINDI
अधिगम का स्थानान्तरण | TRANSFER OF LEARNING IN HINDI

अधिगम का स्थानान्तरण (TRANSFER OF LEARNING)

अधिगम स्थानान्तरण का प्रत्यय व परिभाषाएँ (Concept and Definitions of Transfer of Learning)

जब व्यक्ति किसी कौशल को सीख लेता है या किसी विषय का ज्ञान प्राप्त कर लेता है। तथा बाद में उस प्राप्त ज्ञान तथा सीखे गए कौशल का उपयोग किसी अन्य परिस्थिति में करता है तो वह स्थिति अधिगम या प्रशिक्षण का स्थानान्तरण कहलाता है। उदाहरणार्थ यदि कोई व्यक्ति कार चलाना जानता है और वह ट्रक चलाने में अपने उस ज्ञान का उपयोग करता है तो इसे ही अधिगम का स्थानन्तरण कहते हैं। इसी प्रकार भौतिक शास्त्र में गणना सम्बन्धी समस्याओं के हल में गणित के क्षेत्र मे अर्जित पूर्व ज्ञान का प्रयोग करना । स्थानान्तरण के सम्बन्ध में विभिन्न शिक्षा शास्त्रियों ने परिभाषाएँ दी हैं।

कुछ शिक्षाशास्त्रियों की परिभाषाएँ निम्न हैं-

क्रो एवं क्रो के अनुसार, सीखने के एक क्षेत्र में प्राप्त होने वाले या कुशलताओं का और सोचने, अनुभव करने या कार्य करने की आदतों का सीखने के दूसरे क्षेत्र में प्रयोग करना साधारणत प्रशिक्षण का स्थानान्तरण कहा जाता है।”

According to Crow and Crow, “The carry over of habits, thinking, feeling of knowledge, or skills from one learning area to another usually is referred to as the transfer of training.”

सोरेन्सन के अनुसार, स्थानान्तरण में एक उपस्थिति में अर्जित ज्ञान, आदतों और प्रशिक्षण का किसी दूसरी परिस्थिति में स्थानान्तरित किए जाने का उल्लेख होता है।”

According to Sorenson, “Transfer refers to transfer of knowledge, habits and training acquired in one situation to another.”

शैक्षिक अनुसन्धान विश्वकोष के अनुसार, “अधिगम एक विशेष प्रकार के अन्तर रूप पर लागू होता है। इसमें अधिगम तथा परीक्षण की दशाओं में बहुत समानता रहती है।”

According to Encyclopaedia of Educational Research, “The term ‘Learning would be applied to the special kind of transfer phenomena in which there is great similarity between training conditions and test conditions.”

पीटरसन के अनुसार, “स्थानान्तरण सामान्यीकरण है क्योंकि यह एक नए क्षेत्र तक विचारों का विस्तार है।”

According to Peterson, “Transfer is generalization because it is extension of ideas to a new field.”

कॉलसनिक के अनुसार, स्थानान्तरण पहली परिस्थिति से प्राप्त ज्ञान, कुशलता, आदतों अभियोग्यताओं या अन्य क्रियाओं को दूसरी परिस्थिति में प्रयोग करना है।”

According to Kolesnik, “Transfer is the application of knowledge, skill, habits, attitudes or other responses from one situation in which things are initially acquired to some other situation.

यलोन एवं वीनस्टीन के अनुसार, अधिगम के स्थानान्तरण से अभिप्राय है- एक कार्य की निष्पत्ति दूसरी निष्पत्ति से प्रभावित होती है।”

According to Yalon and Weensteen, “Transfer of learning means that performance on one task is affected by performance on another.”

गुथरी एवं पावर्स के अनुसार, ‘अधिगम अन्तरण से अभिप्राय व्यवहार के विस्तार तथा विनियोग से है।

According to Guthrie and Powers, “Transfer of learning may be defined as a process of extending and applying behaviour.”

एम.एल. बिग्गी के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का अधिगम दूसरी परिस्थिति को प्रभावित करता है तो अधिगम स्थानान्तरण कहलाता है। यह विद्यालयी शिक्षा का आधार है। यद्यपि बालक पृथक-पृथक विषयों का अध्ययन करता है परन्तु उनका उपयोग वह अपने विकास के लिए समग्र रूप से करता है। सामाजिक विषयों का लाभ वह शैक्षिक निष्पत्ति में उठाता है। इसी प्रकार भाषा, विज्ञान, गणित आदि का लाभ वह जीवन के अनेक अवसरों पर उठाता है। इस प्रकार शिक्षा का उपयोग वह अपने भावी जीवन में निर्माण हेतु करता है। इन परिभाषाओं के विश्लेषण करने से यह स्पष्ट होता है-

1) अधिगम का स्थानान्तरण एक सोद्देश्य क्रिया है।

2) इस क्रिया में पहले से सीखे हुए ज्ञान का प्रयोग अन्य परिस्थिति में किया जाता है।

3) इस स्थानान्तरण में समायोजन में सहायता मिलती है।

4) अधिगम स्थानान्तरण की धारणा का आधार प्राप्त ज्ञान एवं कौशल का नवीन परिस्थितियों में उपयोग करना है। अधिगम स्थानान्तरण के पीछे अनुशासन कार्य करता है।

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment