B.Ed Notes

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली | Central Institute of Educational Technology (CIET), Delhi in Hindi

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली | Central Institute of Educational Technology (CIET), Delhi in Hindi
केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली | Central Institute of Educational Technology (CIET), Delhi in Hindi

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (Central Institute of Educational Technology (CIET), Delhi)

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान एक स्वायत्त संगठन है। इसका गठन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) के तहत एक नोडल एजेन्सी के रूप में सन् 1984 में किया गया। इस संस्थान का उद्देश्य विद्यालयी स्तर पर मास मीडिया (Mass Media) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। यह संस्थान मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस संस्थान की उत्पत्ति एनसीईआरटी के दो विभागों शैक्षिक प्रौद्योगिकी केन्द्र (Centre for Educational Technology) और शिक्षक सहायक सामग्री विभाग (Department of Teaching Aids) के विलय से हुआ था जिसका उद्देश्य विद्यालयी स्तर पर मास मीडिया में प्रयुक्त नवीन तकनीकियों को उपलब्ध कराना है। इस संस्थान की गतिविधियाँ मीडिया की शाखाओं, जैसे- रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, उपग्रह संचार और साइबर मीडिया पर केन्द्रित रहती है। यह भिन्न-भिन्न राज्यों में शिक्षा प्रौद्योगिकी के राज्य संस्थानों (SIET) के द्वारा सैटेलाइट निर्देशात्मक टेलीविजन के द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है।

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान की संरचना (Structure of CIET)

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान एक शानदार इमारत है जिसके अन्तर्गत निम्नलिखित कक्ष है-

  1. खुले प्रांगण (Open Courtyard)
  2. रंगभूमि (Amphitheatre)
  3. दो टेलीविजन स्टूडियो (Two Television Studio)
  4. दो साउंड स्टूडियो (Two Sound Studio)
  5. तकनीकी कन्ट्रोल रूम (Technical Control Room)
  6. कार्यशाला (Workshop)
  7. संगोष्ठी कक्ष (Seminar Rooms)
  8. रिहर्सल क्षेत्र (Rehearsal Areas)
  9. प्रक्षेपण सुविधाएँ (Projection Facilities)
  10. पुस्तकालय (Library)
  11. कैन्टीन (Canteen)
  12. प्रशासनिक क्षेत्र (Administrative Areas) एवं
  13. कलाकारों का स्टूडियो (Artistic Studio) |

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्य (Functions of CIET)

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्य निम्नलिखित हैं-

1) वैकल्पिक, अधिगम प्रणाली का डिजाइन, विकास एवं प्रसार (Disseminate) करना ।

2) शैक्षिक प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना।

3) शैक्षिक प्रौद्योगिकी में कर्मचारी/शिक्षक को प्रशिक्षित करना।

4 ) SIET की गतिविधियों के साथ तालमेल स्थापित करना एवं सलाह देना।

5) एनसीईआरटी के अन्य घटक दलों को परामर्श एवं मीडिया का समर्थन प्रदान करना।

6) शैक्षिक प्रौद्योगिकी की अवधारणा की ओर शैक्षिक योजनाकारों एवं प्रशासकों का उन्मुखीकरण करना।

7) विशिष्ट क्षेत्रों, जैसे- रेडियो, ऑडियो, टीवी और वीडियो उत्पादन एवं कम लागत वाली शिक्षण सहायक सामग्री में प्रशिक्षण देना।

8) दृश्य-श्रव्य शैक्षिक सामग्री एवं अन्य कम लागत की सहायक सामग्री का निर्माण/उत्पादन करना।

9) परीक्षण का मूल्यांकन एवं अनुसन्धान करना ताकि प्रणालियों, विधियों एवं विषय सामग्री में सुधार किया जा सके।

10) शैक्षिक फिल्मों, वीडियो टेप, ऑडियो टेप का दूरदर्शन में प्रदर्शन के माध्यम से सेवाओं का विस्तार करना।

11) शैक्षिक प्रौद्योगिकी एवं दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के लिए परामर्श कार्य करना।

12) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र एजेन्सी के साथ समन्वय एजेन्सी के रूप में कार्य करना।

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान की गतिविधियाँ / क्रियाकलाप (Activities of CIET)

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान की गतिविधियों के अन्तर्गत ई-टीवी पाठ्यचर्या का नियोजन करना, पटकथा लेखक (Script Writer), निर्माता (Producers), शोधकर्ता एवं तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण देना, शैक्षिक कार्यक्रम एवं अनुसन्धान की रचना करना शामिल है। यह ईटीवी (ETV) के कार्यक्रम का भी निर्माण करता है। इन कार्यक्रमों का प्रसारण इनसैट के माध्यम से किया जाता है। इसलिए CIET शैक्षिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे नए अविष्कारों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर लागू करने में एक निर्णायक भूमिका निभाता है। यह संस्था विद्यालयी स्तर पर शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए न्याय संगतता को बढ़ावा देने के लिए और शैक्षिक प्रक्रियाओं की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु गतिविधियों का संचालन करती है।

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रभाग (Divisions of CIET)

केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी, संस्थान के मुख्यतः छः प्रभाग होते हैं जिनमें से प्रत्येक के अपने क्षेत्र एवं उत्तरदायित्व होते हैं-

1) मीडिया प्रोडक्शन प्रभाग (Media Production Division)- मीडिया प्रोडक्शन विभाग के अन्तर्गत निम्नलिखित दो विभाग आते हैं-

ⅰ) ऑडियो प्रोडेक्शन विभाग (Audio Production Department)- यह प्रसारित एवं गैर प्रसारित उपयोग एवं ऑडियो सम्बन्धित कार्यक्रमों के लिए यह विभाग CIET का उत्पादन केन्द्र है। यह विभाग अपने स्टेशनों दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, पटना इन्दौर, मुम्बई, जयपुर एवं इलाहाबाद के माध्यम से प्रसारण के लिए ज्ञानवाणी, एफएम चैनल के लिए शैक्षिक सामग्री प्रदान करता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ऐसे छात्रों को शिक्षा प्रदान करना जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पाते हैं या उनका विद्यालय छूट जाता है। यह 3 से 16 वर्ष तक के बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है यह जो विषय सामग्री पाठ्यपुस्तक में सविस्तार से नहीं बताई गई है उसके लिए अध्ययन सामग्री प्रदान करने में शिक्षकों की सहायता करता है।

ii) वीडियो प्रोडेक्शन विभाग (Video Production Department)- यह विभाग प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर 5 से 18 साल तक के बच्चों के लिए एवं शिक्षकों के लिए शैक्षिक वीडियो का निर्माण करता है। कार्यक्रम हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाए जाते हैं। दूरदर्शन एवं ज्ञान दर्शन के चैनल नियमित रूप से इनका प्रसारण करते हैं। ये कार्यक्रम सीडी एवं डीवीडी दोनों प्रारूपों में उपलब्ध हैं।

2) नियोजन एवं प्रबन्धन प्रभाग (Planning and Research Division)- यह CIET के सम्पर्क एजेन्सी के रूप में कार्य करता है। यह संस्थागत सलाह बोर्ड (Institutional Advisory Board, IAB) और कार्यक्रम सलाहकार समिति (Programme Advisory Committee) एनसीईआरटी की बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कार्यक्रम एजेंडा तैयार करता है और अनुमोदित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर निगरानी रखता है। यह मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, छः राज्यों में स्थित SIET, राज्य परिषदों शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण की इकाई शैक्षिक तकनीकी के मध्य सम्पर्ककर्ता का कार्य करता है। यह प्रभाग SIET के प्रलेखन (Documentation), जैसे- वार्षिक रिपोर्ट एवं अनुसन्धान के प्रचार-प्रसार, प्रबन्ध एवं नियोजन के लिए भी उत्तरदायी होता है।

3) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग प्रभाग [(Department of Information and Communication Technologies (DICT) Division] – यह प्रभाग संस्थान का सूचना एवं संचार केन्द्र है। यह सूचना एवं सम्प्रेषण संसाधनों का प्रबन्धन करता है। यह मल्टीमीडिया अध्ययन सामग्री के उत्पादन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, देशभर के विद्यालयों में आईसीटी संसाधनों का प्रसारण भी करता है। इसके साथ ही यह CIET की वेबसाइट की मरम्मत एवं रखरखाव भी करता है।

4) प्रशिक्षण प्रभाग (Training Division) – CIET प्रत्यक्ष एवं दूरस्थ माध्यम से शिक्षकों एवं प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करता है। प्रशिक्षण मॉड्यूल कुछ विषयों, जैसे- मीडिया स्क्रिप्ट की डिजाइन, टेलीविजन का प्रोडेक्शन, रेडियो एवं मल्टीमीडिया कार्यक्रम, सम्पादन, सम्प्रेषण एवं मीडिया अनुसन्धान, कम्प्यूटर ग्राफिक्स की डिजाइन, कठपुतली एवं कम लागत के शिक्षण एवं अधिगम सामग्री पर प्रशिक्षण मॉड्यूल भी उपलब्ध हैं।

5) मीडिया संसाधन प्रसार प्रभाग [(Media Resources Dissemination Division (MRDD)] – यह प्रभाग CIET के प्रचार-प्रसार (Publicity) से सम्बन्धित है। CIET की आडियो और वीडियो सामग्री की बिक्री, पुस्तक मेले एवं प्रदर्शनी में भागीदारी, बैठकों एवं सम्मेलनों का संगठन आदि का राष्ट्रीय स्तर पर संचालन का कार्य इस प्रभाग द्वारा सम्पादित किया जाता है।

6) इन्जीनियरिंग प्रभाग (Engineering Division)- यह प्रभाग CIET के तकनीकी सुविधाओं के अपग्रेडेशन (Upgradation), रखरखाव, खरीद (Procurement) के लिए उत्तरदायी है। तकनीकी सुविधाओं के अन्तर्गत कला उत्पादन सुविधा, ऑडियो एवं वीडियो स्टूडियो एवं योग्य तकनीकी कर्मचारियों से युक्त कम्प्यूटर सर्वर को सम्मिलित किया जाता है।

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment