लेखांकन के क्या लाभ हैं ? What are the advantages of Accounting?
Contents
लेखांकन के लाभ (Advantages of Accounting)
(1) यह सम्पत्तियों पर नियंत्रण सरल बनाती है (It facilitates control over assets)— लेखा पुस्तकों द्वारा व्यवसाय की विभिन्न सम्पत्तियों के सम्बन्ध में प्रदान की गयी सूचना व्यवसाय- स्वामी और प्रबन्ध को इन सम्पत्तियों के सर्वोत्तम सम्भव तरीके से उपयोग करने में सहायता प्रदान करती है।
(2) यह हित रखने वाले पक्षकारों की सूचना आवश्यकताओं को पूरा करती है (It meets the information requirements of interested parties) – व्यवसायी, स्वामी, ऋणदाता, लेनदार, बैंकर्स, सरकारी एजेन्सियाँ सभी आवश्यक सूचनायें लेखांकन अभिलेखों से प्राप्त करते हैं जो इन्हें निर्णय लेने में सहायक होती हैं।
(3) यह याद्दाश्त को प्रतिस्थापित करती है (It replaces memory) – चूंकि सभी वित्तीय घटनायें खाता-पुस्तकों में रिकार्ड की जाती हैं, अतः याद्दाश्त पर आश्रित होने की आवश्यकता नही रह जाती । किसी भी भूतकालीन घटना के सम्बन्ध में सूचना इन पुस्तकों से ली जा सकती है।
(4) यह अन्तिम खाते की तैयारी सरल बनाती है (It facilitates the preparation of final accounts)— लेखा अभिलेख ही वित्तीय विवरणों की तैयारी के लिये समंक प्रदान करते हैं। ये विवरण व्यवसाय-स्वामी को व्यवसाय की लाभप्रदता और वित्तीय स्थिति का ज्ञान कराते हैं।
(5) यह विश्वसनीय साक्ष्य होती है (It acts as reliable evidence)- विवाद की स्थिति में न्यायालय लेखा-पुस्तकों को एक अच्छा साक्ष्य मानते हैं।
(6) यह तुलनात्मक अध्ययन सुगम बनाती है (It facilitates a comparative study) – लेखा सूचनायें व्यक्ति के फर्म के क्रियाकलापों के तुलनात्मक अध्ययन को सुगम बनाती हैं। इससे इनमें सुधार के उपाय तलाशे जा सकते हैं।
(7) यह एक व्यावसायिक फर्म के विक्रय की दशा में व्यवसाय का सही मूल्य निर्धारित करने में सहायक होती है।
(8) बड़े व्यवसायों में लेखाकरण का कार्य कई व्यक्तियों में बाँट देने के कारण हेरा-फेरी व जालसाजी के अवसर न्यूनतम हो जाते हैं।
Disclaimer:Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com
इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..