Contents
बी.के. पासी का सृजनात्मकता परीक्षण (Creativity Test of B.K. Passi)
बी.के. पासी ने इस परीक्षण की रचना सन् 1972 में की थी। यह अंग्रेजी व हिन्दी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है। यह दो उप-परीक्षण में वर्गीकृत है-
1) शाब्दिक उप-परीक्षण
2) अशाब्दिक उप-परीक्षण
शाब्दिक उप-परीक्षण के चार भाग हैं तथा अशाब्दिक उप-परीक्षण के दो भाग हैं। इस प्रकार इसके कुल 6 भाग हैं। जो निम्नलिखित हैं-
1) समस्या जाँच परीक्षण (Problem Testing Test) – इस परीक्षण के द्वारा चार दैनिक उपयोग की वस्तुओं (जूते, पेन, कुर्सी, पोस्टकार्ड) के दोष तथा प्रयोग में आने वाली समस्याओं को बताने के लिए कहा जाता है। इसकी समय सीमा 8 मिनट है।
2) असामान्य उपयोग परीक्षण (Unusual Uses Test) – इसमें दो वस्तुओं, कपड़े का टुकड़ा व बोतल का प्रयोग कर उसके अधिक से अधिक उपयुक्त उपयोग बताने को कहा जाता है। इसकी समय सीमा 8 मिनट होती है।
3) परिणाम परीक्षण (Consequence Test) – इसमें चार असंभव घटनाओं जैसे-
- मानव के उड़ने पर,
- घरों के उड़ने पर,
- सभी के पागल हो जाने पर,
- स्त्रियों के पुरुष हो जाने पर
उनके परिणामों पर सोचने के लिए कहा जाता है। इसकी समय सीमा 8 मिनट होती है।
4) प्रश्नात्मक योग्यता परीक्षण (Test of Inquisitiveness)- इसमें कुछ वस्तुएं दिखायी जाती हैं व उससे अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए कहा जाता है। इसकी समय सीमा 6 मिनट होती है।
5) वर्ग पहेली परीक्षण (Square Puzzle Box Test)- इस परीक्षण में पाँच त्रिभुजाकार व पाँच चतुर्भुजाकार प्लास्टिक के टुकड़ें दिये जाते हैं तथा उन्हें वर्ग के रूप में व्यवस्थित करना होता है। इसकी समय सीमा 40 मिनट होती है।
6) ब्लॉक परीक्षण (Block Test)- इस परीक्षण में 19 घन (cubes) व 12 अर्द्धघन (semicube) देकर उनसे विभिन्न आकृति व शीर्षक देने के लिए कहा जाता है। समय सीमा 10 मिनट होती है।
इस प्रकार के परीक्षण में शाब्दिक व अशाब्दिक दोनों ही प्रकार के परीक्षणों को सम्मिलित किया गया है।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Functional Organization?