निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियों लिखिये-
- विद्यालय फर्नीचर।
- विद्यालय कार्यशाला।
Contents
(i) विद्यालय फर्नीचर
विद्यालयों के फर्नीचर में प्रथम स्थान छात्रों के बैठने के डैस्कों तथा कुर्सियों का है। रायबर्न के शब्दों में – “एकहरी डैस्कें दोहरी डैस्कों से अच्छी होती हैं। कभी-कभी लम्बी डैस्कों पर अलग स्टूल डालकर बैठने का प्रबन्ध किया जाता है। एकहरी डैस्क से बच्चे का कार्य आसान हो जाता है। डैस्क पर भीड़ भी नहीं हो पाती। स्वास्थ्य रक्षा के दृष्टिकोण से ये ज्यादा अच्छी होती हैं तथा साधारणतः वह अधिक संतोषजनक होती हैं। एकहरी डैस्कें अधिक महँगी मिलती हैं तथा इसी लिये कम मिलती हैं। कुछ विषयों के लिये मेजें डैस्कों की अपेक्षा अच्छी होती हैं। किसी ऐसे विषय के लिये जिसमें हाथ का काम अथवा प्रायोगिक कार्य करना हो, मेजों का होना ज्यादा अच्छा है। उन विषयों में जहाँ अनके पुस्तकों की सम्मति लेनी रहती है, जहाँ कार्य डाल्टन योजना के आधार पर किया जाता है एवं अधिकतर ऊँची कक्षाओं में मेज के कारण काम करने में अधिक आसानी होती है। जूनियर कक्षाओं में अधिकतर विषयों के लिये डैस्कें ही अधिक ठीक रहती हैं। “
फर्नीचर के मामले में इंग्लैण्ड के बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने निम्न प्रकार सुझाव दिया है-
- छात्र को 18 इंच जगह दोनों ओर मिलनी चाहिये।
- लम्बे डैस्क इस प्रकार लगाये जायें, जिनमें से अध्यापक गुजर सकें।
- आसन तथा डैस्क बालकों की आयु के अनुसार होने चाहियें और उनको खिड़की वाली दीवार से सीधे कोण की ओर लगाना चाहिये।
- डैस्क पर 15 डिग्री का ढाल हो।
- डेस्क 12 इंच से अधिक चौड़े न हों।
कुर्सी पर बैठते समय छात्र के घुटनों पर जोर न पड़े, घुटने के अन्दर के कोण की जगह खाली हो, जंघाओं के ऊपर भी जगह खाली बचे, डैस्क का पिछला भाग, कुर्सी के अगले किनारे को ढक ले, कुर्सी की कमर, कमर से नीचे हो, डैस्क कुहनी से ऊँचा हो, जिससे लिखते समय आसानी हो।
(ii) विद्यालय कार्यशाला
आधुनिक वैज्ञानिक युग में प्रत्येक स्कूल में शिक्षण एवं गैर शिक्षण उपकरणों का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ तकनीकी विषयों के शिक्षण के लिये कार्यशाला में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसलिये व्यावहारिक विकास के लिये कार्यशाला की व्यवस्था करना अत्यन्त आवश्यक है
कार्यशाला की रचना
विद्यालय की कार्यशाला में लोहे तथा लकड़ी के कार्य के लिये इन साधनों तथा उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है-
लोहे के कार्य की कार्यशाला- एक बड़ा कमरा जिसमें वायु तथा प्रकाश की व्यवस्था हो, हथौड़ा, भट्टी, छैनी, निहाई, सेड़ासियाँ आदि उपकरण, मेज, कुर्सी, अलमारी आदि ।
इनके अतिरिक्त बिजली, पानी का प्रबन्ध होना चाहिये। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वहाँ आकस्मिक दुर्घटना के समय उपचार के लिये प्राथमिक चिकित्सा पेटी (First aid box) भी होना चाहिये।
लकड़ी के कार्य की कार्यशाला- एक बड़ा कमरा जिसमें वायु तथा प्रकाश की व्यवस्था हो। टूल रूम, लेथ मशीन, विभिन्न उपकरण-कटिंग मशीन, मेज, टूल बोर्ड, शीशे की अलमारियाँ, श्यामपट आदि।
IMPORTANT LINK
- अध्यापक के सामान्य गुण तथा कर्त्तव्य | General Qualities and Duties of a Teacher in Hindi
- पाठ्यक्रम के प्रकार | Types of Curriculum in Hindi
- पाठ्यक्रम का अर्थ, उद्देश्य, आधार एवं सिद्धान्त
- पुरस्कार एवं दण्ड की भूमिका | Role of Reward and Punishment in Hindi
- विद्यालय में अनुशासन स्थापित करने के सुझाव | Suggestions to Maintain Proper Discipline in School in Hindi
- आधुनिक युग में अनुशासनहीनता के क्या कारण हैं ?
- अनुशासन का अर्थ, महत्व एंव सिद्धान्त | Meaning, Importance and Principles of Discipline in Hindi
- कक्षा प्रगति से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by class Promotion?
- छात्रों के वर्गीकरण से आप क्या समझते हैं ? वर्गीकरण की आवश्यकता एवं महत्व
- अध्यापक के कार्य एवं उत्तरदायित्व | Functions and Duties of the Teacher in Hindi
- स्टाफ के साथ प्रधानाध्यापक के सम्बन्ध | Headmaster’s Relations with the Staff in Hindi
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रमुख कर्त्तव्य | Duties Of School Headmaster In Hindi
- विद्यालय प्रबन्ध में प्रधानाध्यापक की भूमिका | Role of a Headmaster in School Administration in Hindi
- शिक्षा प्रशासन का प्रारूप | Structure of Educational Administration in Hindi
- शिक्षा प्रशासन का अर्थ | Meaning of Educational Administration in Hindi
- विद्यालय संगठन का अर्थ | Meaning of School Organisation in Hindi
- शिक्षा में विद्यालय संगठन की भूमिका | Role of school organization in education in Hindi
- जनतान्त्रिक शिक्षा प्रशासन के नियम | Principles of Democratic Educational Administration in Hindi
- शिक्षा प्रशासन के नियम | Principles of Educational Administration in Hindi
- शिक्षा प्रशासन के सिद्धान्त | Theories of Educational Administration in Hindi
- मोहिल्सन के अनुसार शैक्षिक प्रशासक के कार्य | Duties of Educational Administrator in Hindi
- शिक्षा प्रशासन के उद्देश्य तथा कार्य | Objectives and Functions of Education Administration in Hindi
Disclaimer