Contents
वेब ब्राउजर से आप क्या समझते हैं?
वेब ब्राउजर का मूल स्वरूप – Web browser एक ऐसा program या software है जो World Wide Web पर उपलब्ध समस्त सूचनाओं को देखने तथा उनसे interact करने की सुविधा देता है। इण्टरनेट पर समस्त जानकारी HTML pages के रूप में होती है तथा आपको Web browser इन्हीं पेजों को देखने की सुविधा देता है।
Web browsers को Web clients भी कहा जाता है क्योंकि एक client/server मॉडल में यह एक client program की भाँति कार्य करता है। तकनीकी रूप से Web browser एक ऐसा Client program है जो किसी user द्वारा इण्टरनेट की सूचना माँगें जाने पर Hyper text transfer Protocol (HTTP) का उपयोग करके web servers से संपर्क करता है।
किसी भी Web browser में इण्टरनेट से सूचना को ढूंढने, देखने तथा भेजने के मूल software बने होते हैं। अधिकांश browsers में मिलने वाले सबसे common तथा काम में आने वाले basic features या tools निम्न हैं-
(1) सूचनाएं दिखाना (Displaying in information) – Browser, user की तरफ से की गई request के आधार पर web server से सूचनाएं लेकर user को दिखाता है।
(2) ई-मेल सुविधा (E-mail facility) – यह ई-मेल संदेशों को भेज तथा प्राप्त भी कर सकता है। आप अपने ई-मेल संदेशों को बिना खोले देख सकते हैं तथा अपने mail folders, news servers तथा newsgroups के बीच आसानी से switch कर सकते हैं।
(3) सुरक्षित (Safe) – यदि आपके घर में कम्प्यूटर है तथा सभी लोग उस पर कार्य करते हैं तो आप अपने browser को इस बात के लिए set कर सकते हैं कि वह कोई भी असन्तोषजनक, आपराधिक, अनुचित या आपत्तिजनक text या तस्वीरें न दिखाए।
(4) नेटमीटिंग (Netmeeting) – आप netmeeting के द्वारा LAN या इण्टरनेट पर संवाद कर सकते हैं। आप इसके द्वारा अपने network या modem को काम में लेकर किसी भी व्यक्ति से संवाद कर सकते हैं। यहाँ तक कि यदि आपके तथा आपके मित्र के पास web camera है तो आप दोनों परस्पर तस्वीरें भी देख सकते हैं।
(5) Net पर सीधे chat करना (Online chat) – आप दूसरे लोगों से विभिन्न chat rooms में जाकर बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए internet Explorer में Microsoft Chat नामक program होता है।
(6) Bookmarks/Favorites – यदि आपको कोई web page बार-बार देखना होता है तो यह सुविधा आपके लिए है। आप उस web page के address को Bookmark या Favorites की list में डाल दीजिए। यह उस address को सुरक्षित रखता है जिससे जब आप उस link पर click करेंगे तो आपके सामने संबंधित page खुल जाएगा।
(7) इण्टरनेट addresses दिखाना (Displaying internet addresses)— Browsers में पाई जाने वाली address bar उन सभी sites के addresses को सुरक्षित रखती है जिन्हें हाल ही में देखा गया है। यह कोई web address हो सकता है अथवा आपकी hard disk में कोई folder हो सकता है।
(8) किसी विशेष web site को ढूँढना (To search a specific web site)— यह आपको web site ढूँढ़ने की भी सुविधा देता है। आपके उस web site से संबंधित कुछ टाइप करने पर यह आपको उस web site पर पहुँचाने के योग्य होता है।
उपरोक्त features सामान्य रूप में किसी भी graphical browsers में मिल जाते हैं। Web browsers को हम मुख्यतः तीन प्रकारों में विभाजित कर सकते हैं। ये प्रकार निम्न हैं-
- Line mode browsers
- Full screen browsers
- Graphical browsers
Line mode browsers user के लिए सहायक नहीं होते। इनमें कार्य करना अधिक सुविधाजनक नहीं होता है। इसमें DOS तथा FTP की भाँति प्रत्येक कार्य को करने के लिए अलग-अलग निर्देश देने होते हैं। आपके निर्देश देने पर ये screen पर केवल text सूचना ही दिखा पाते हैं। ये (तस्वीरें, चलचित्र या animations) दिखाने में असमर्थ होते हैं।
Full screen browsers भी आपको सिर्फ graphics दिखाने के योग्य होते हैं परन्तु इनमें कुछ अतिरिक्त features भी होते हैं। इसमें एक text-based menu आ जाता है जहाँ से आप अपने कार्य को करने के लिए निर्देश चुन लेते हैं। प्रत्येक full screen browser अलग ढंग से कार्य करता है परन्तु अधिकांश full screen browsers में आप cursor को screen पर ऊपर या नीचे move करते हैं, किसी highlighted शब्द (इसे यहाँ link कहा जाता है) को select करते हैं। उदाहरण के लिए Lynx.
Graphical browsers आपको पूरा hypermedia (तस्वीरें, चलचित्र, आवाज तथा animations) दिखाने योग्य होता है। यह सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाले web browsers हैं। Graphical browsers के उदाहरण हैं— Mosaic, Netscape Navigator या Internet Explorer.
Important Link
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है ? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ? What do you mean by Functional Organization?
Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com