Contents
Cycling In Hindi | Rules of Cycling | Benefits of Cycling In Hindi
1839 में स्कॉटलैंड के एक लुहार किर्कपैट्रिक मैकमिलन द्वारा आधुनिक साइकिल का अविष्कार होने से पूर्व यह अस्तित्व में तो थी पर इस पर बैठकर जमीन को पाँव से पीछे की ओर धकेल कर आगे की तरफ बढ़ा जाता था| ऐसा माना जाता है कि 1817 में जर्मनी के बैरन फाँन ड्रैविस ने साइकिल की रूपरेखा तैयार की | यह लकड़ी की बनी साइकिल थी तथा इसका नाम ड्रोरियेन रखा गया था उस समय इस साइकिल की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी |
ट्रैक साइकिलिंग साइकिल रेसिंग का खेल है, आमतौर पर ट्रैक साइकिलों के लिए विशेष रूप से निर्मित ट्रैक या वेलोड्रम को उपयोग में लाया जाता है (लेकिन अधिकतर प्रतियोगिताएं पुराने वेलोड्रमों पर आयोजित की जाती है जिसके ट्रैक के किनारे अपेक्षाकृत उथले होतें है) |
ट्रैक रेसिंग खेल के समतल मैदान पर घास के मैदान या ट्रैक पर भी की जाती है | इस तरह की प्रतियोगिताएं स्कॉटलैंड में गर्मियों के दौरान हाईलैंड गेम्स प्रतियोगिता में बहुत आम है, लेकिन इंग्लैंड में गर्मियों के दौरान और भी कई नियमित खेल खेले जाते है |
इतिहास- 1870 के बाद से ट्रैक साइकिलिंग की शुरुआत हो गयी थी| जब साइकिलिंग अपनी प्राम्भिक अवस्था में था तब इसके लिए लकड़ी के ट्रैक बनाये जाते थे जो आधुनिक युग के वेलोड्रोम्स से मेल खाते थे, जिमसे दो सीधे ट्रैक और घुमाव पर किनारे बने होते थे |
साइकिलिंग की पूरी एक शताब्दी में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव था बाइक, जिसे और अधिक हल्का और कई गुना तेज़ एवं वायुगतिकीय बनाया गया |
चालन मुद्रा- रोड और ट्रैक रेसिंग दोनों में ही वायुगतिकीय खिंचाव एक महतवपूर्ण कारक है | एक हल्के और वायुगतिकीय डिज़ाइन के लिए फ्रेम्स का निर्माण अक्सर ढाले हुए कार्बन फाइबर के ट्यूबो के अनुभागीय आकार में एयर फॉयल क्रॉस लगे हो सकते है | घटक समूह के डिज़ाइन के लिए वायुगतिकीय पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है |
वायुगतिकीय के महत्त्व को देखते हुए सवार के बैठने की स्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है | सवारी की स्थिति रोड रेसिंग स्थिति के समान होती है, लेकिन अंततः यह साइकिल के फ्रेम की ज्यामिति और हैंडलबार के इस्तेमाल पर निर्भर करता है | ट्रैक बाइक में हैंडलबार का इस्तेमाल पॉइंट रेस जैसी लम्बी दूरी वाली प्रतियोगिता के लिए होता है जो कि रोड साइकिल में लगे ड्रॉप सलाखों के समान है | हालांकि, स्प्रिंट प्रतियोगिता के लिए होता है जो की रोड साइकिल में लगे होते है | सलाखें काफ़ी नीची होती है और सीट ऊँची और सामने की तरफ होती है | सलाखें अक्सर सकरी और बहुत नीची होती है | स्टील की सलाखें, मिश्रित धातु या कार्बन फाइबर के विरुद्ध अपनी मजबूती और टिकाउपन के कारण अभी भी कई धावकों द्वारा प्रयोग में लायी जाती है |
रेस का स्वरुप- ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता की दो व्यापक श्रेणियाँ है, स्प्रिंट रेस और एन्डोरेंस रेस राइडर्स आमतौर पर एक श्रेणी में आते है और दूसरें में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते | जूनियर रैंक के सभी दौर में सक्षम होने बाद ही सवार सीनियर रैंक के किसी भी अन्य स्पर्धा पर ध्यान केन्द्रित कर सकते है |
स्प्रिंट रेस आमतौर पर 3 और 8 चक्र के बीच लम्बा होता है और विरोधियों को हारने के लिए दौड़ की रणनीति पर ध्यान दिया जाता है| स्प्रिंट सवार विशेष रूप से प्रशिक्षित किये जाते है और लम्बी एन्डोरेंस रेस में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते|
साइकिलिंग के नियम- Rules of Cycling
- एक पहिये के साथ एक वाहन हो, जिसमे एक हैंडलबार और एक पिछला पहिया हो, जिसमे एक सिस्टम होता है, जिसमे पैडल और एक परिपत्र गति में घूमते हुए एक श्रृंखला होती है|
- समर्थन के एकमात्र बिंदु निन्मलिखित है : पैडल पर पैर, हैंडलबार पर हाथ और काठी पर सीट |
- पहिये को 70 सेमी और 55 सेमी के बीच बराबर व्यास का होना चाहिए और इसमें न्यूनतम 12 प्रवक्ता होने चाहिए; प्रवक्ता गोल, चपटे या अण्डाकार हो सकते है, जहाँ तक उनके वर्गों का कोई आयाम 10 मिमी से अधिक नहीं है | अधिकतम लम्बाई 185 सेमी अधिकतम चौड़ाई 50 सेमी |
- काठी की चोटी ऊर्ध्वाधर ब्रैकेट के नीचे से गुजरने वाले ऊर्ध्वाधर विमान के पीछे कम से कम 5 सेमी होनी चाहिए |
- काठी 24 सेमी और लम्बाई 30 सेमी के बीच होनी चाहिए |
- नीचे के ब्रैकेट की धुरी और ज़मीन के बीच की दूरी 24 सेमी और 30 सेमी के बीच होनी चाहिए |
- निचले ब्रैकेट स्पिंडल और फ्रंट व्हील स्पिंडल के बीच से गुजरने वाली ऊर्ध्वाधर के बीच की दूरी 35 सेमी और 50 सेमी के बीच होनी चाहिए |
- सामने काँटा सिरों के बीच अधिकतम आतंरिक दूरी 10.5 सेमी और पीछे 13.5 सेमी रहता है |
- न्यूनतम द्रव्यमान 6.8 किलोग्राम (14.99 पाउंड)
- ध्यान दे कि बाइक के आयामों के संबंध में नियमों को अपवाद की अनुमति नहीं है, यह देखए हुए की राइडर अंक आकार या अन्य कारकों के आधार पर अपवाद के लिए रूपात्मक आवश्यकता का प्रदर्शन कर सकता है |
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है ? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ? What do you mean by Functional Organization?