Contents
लक्ष्मी निवास मित्तल का जीवन परिचय (Lakshmi Mittal Biography in Hindi)
लक्ष्मी निवास मित्तल का जीवन परिचय- स्टील के मामले में इन्हें ‘स्टील किंग’ या ‘स्टील सम्राट’ की संज्ञा दी जाती है। लक्ष्मी निवास मित्तल को अपनी योग्यता और अपनी मेहनत पर इतना विश्वास था कि इन्होंने भारत में पिता के प्रत्येक कारोबार को भाइयों के नाम पर ही रहने दिया और इन्होंने भारत के बाहर स्टील का कारोबार करने का मन बना लिया। फिर इन्होंने ऐसी लंबी छलांग लगाई गई कि इन्हें ब्रिटेन का सर्वाधिक धनी व्यक्ति होने का खिताब भी प्राप्त हुआ । इनके बारे में यह कथन आम हो गया था कि स्टील के मामले में ये ‘मिडास टच’ रखते हैं। किसी भी रुग्ण इकाई को इन्हें दे दीजिए, उसे ये शीघ्र ही लाभ देने वाली इकाई में बदल देंगे। ये विश्व भर में स्टील किंग के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये अप्रवासी भारतीय हैं, जो लंदन के केनसिंगटन में रहते हैं।
जन्म: | 15 जून 1950, शादूलपुर, चूरु, राजस्थान |
पिता: | मोहन लाल मित्तल |
माता: | गीता मित्तल |
जीवनसंगी: | उषा मित्तल |
बच्चे: | आदित्य मित्तल और वनीशा मित्तल |
राष्ट्रीयता: | भारतीय |
धर्म : | हिन्दू |
शिक्षा: | सेँट एक्सवियर कॉलेज, कोलकाता |
अवॉर्ड: | भारत सरकार द्वारा पद्दम विभूषण (2008) |
इनका जन्म 15 जून, 1950 को भारत में राजस्थान के सादुलपुर गांव में हुआ । बाद में पूरा परिवार कोलकाता चला गया। इन्होंने प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स महाविद्यालय से लेखांकन और व्यापार प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त की। इनके पिता मोहनलाल मित्तल ने एक सामान्य स्टील मिल आरंभ की थी। तब ये वहां अपने पिता के साथ सहयोग करते हुए पढ़ाई भी करते थे।
1976 में ये इंडोनेशिया पहुंचे और वहां ‘इस्पात इंडो’ को शुरू किया। वहीं से इनकी सफलता की कहानी का आरंभ होता है। इन्होंने घाटे में चल रही इस्पात संयंत्र मिलों को कम दामों में खरीदकर उन्हें मुनाफा देने वाले संयंत्रों में परिवर्तित करके दिखाया और वह भी सौ प्रतिशत सफलता के साथ।
मैक्सिको, जर्मनी, कनाडा और आयरलैंड इत्यादि देशों के इस्पात संयंत्रों का अधिग्रहण करने से इन्हें अपार मुनाफा हुआ। इस्पात उत्पादन की गुणवत्ता भी बढ़ी और उत्पादन भी बढ़ गया। 1994 में जब परिवार में कारोबारी विभाजन हुआ तो इनके हिस्से में विदेशी कारोबार आया, यही इनकी चाहत भी थी। इन्होंने अपनी ‘इस्पात इंटरनेशनल’ को न्यूयॉर्क और एम्सटर्डम के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करवाया।
2004 में इस्पात इंटरनेशनल और एल.एन.एम. कारोबार के विलय से ‘मित्तल स्टील’ का प्रादुर्भाव हुआ। इन्होंने शिपिंग, कोयला और तेल आदि जैसे दूसरे व्यवसायों में भी किस्मत आजमाई। विश्व की विशालतम स्टील कंपनी ‘आर्सेलर- मित्तल’ में इनका 44 प्रतिशत का स्वामित्व भी है। मित्तल को इनकी उपलब्धियों के लिए कई सम्मान और पुरस्कार दिए गए। 1996 में इन्हें ‘स्टील मेकर ऑफ दि ईयर’ का खिताब भी दिया गया। जून, 1998 में ‘ऑनरेरी ऑफ स्टील विजन’ देकर संबोधित किया गया।
मित्तल विदेश में रहने के बाद भी अपनी जड़ों को नहीं भूले। ये भारत में कई कल्याणकारी संस्थाओं व ट्रस्टों से जुड़े हैं और यहां व्यवसाय द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं।
लंदन में ये ‘समर पैलेस’ में रहते हैं। यह 2003 में 129 मिलियन डॉलर में खरीदा गया, जो कि अपने-आप में एक कीर्तिमान है। भारतीय मूल के ‘स्टील सम्राट’ लक्ष्मी मित्तल को सितंबर, 2008 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा ‘फोर्ब्स लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वैश्विक ख्यातनाम जगत के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से यह एक है। 2008 में इन्हें ‘पद्म विभूषण’ से भी सम्मानित किया गया है। इनका परिवार समय-समय पर राजस्थान में अपने पैतृक आवास पर आता रहता है।
लक्ष्मी मित्तल की कौन सी कंपनी है?
लक्ष्मी मित्तल किस लिए प्रसिद्ध है?
लक्ष्मी मित्तल के पास कुल कितनी संपत्ति है?
Lakshmi Mittal Net Worth
लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति कितनी है तो 2022 के आंकड़ों के मुताबिक उनके पास कुल मिलाकर लक्ष्मी मित्तल नेट वर्थ $ 18.3 बिलियन (1,830 करोड़ अमरीकी डालर) यानी भारतीय रुपये में 1.33 लाख करोड़ है।
Lakshmi Mittal Social Media Links
click here | |
click here | |
click here |
FAQ’s Lakshmi Mittal Biography in Hindi
Q. लक्ष्मी मित्तल की असली उम्र क्या है?
Ans. वर्तमान में लक्ष्मी मित्तल 71 वर्ष (15 जून, 1950) के हैं।
Q. लक्ष्मी मित्तल की सैलरी कितनी है?
Ans. लक्ष्मी मित्तल प्रति वर्ष 4800 करोड़ रुपये का अनुमानित वेतन कमाते हैं।
Q. लक्ष्मी मित्तल हाइट क्या है?
Ans. लक्ष्मी मित्तल की ऊंचाई 1.75 मीटर (5′ 7”) है।
Q. लक्ष्मी मित्तल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. लक्ष्मी मित्तल की पत्नी का नाम उषा मित्तल है।
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है ? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ? What do you mean by Functional Organization?